Google Structured Data/Schema.Org Markup क्या है ? : SEO Tips

20

Google Structured Data क्या है? SEO में इसका कितना Importance है? आज हम जिस Topic पर बात करने वाले है वो है Google Structured Data इसे हम Schema.org Mark Up भी कह सकते है, हो सकता है पहले कही आपने इसका नाम सुना हो या नहीं पर आपको बता दू की ये SEO के लिए बहुत बड़ा Role Play करती है. बहुत ही कम हिंदी Blogger है जो Google Structured Data का Use करते है.. अगर मैं शायद आपसे कहु..की आपके Website या ब्लॉग का Data Structured है तो शायद आप इसका जवाब न दे पाए या आपका जवाब हो नहीं.

तो आज हमारी Any Tech Info टीम आपको बताएगी की आप इसे कैसे WordPress या कोई HTML Website में आप इसे Add कर सकते है.. लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे की Google Structured Data है क्या? ये कैसे काम करता है? इसका Use क्यों करना चाहिए या नहीं? तो चलिए शुरू करते है..

Schema App Structured Data

What Is Google Structured Data Ya Schema.org In Hindi ?

2 June 2011 वो Date जिस दिन Schema.Org Launched हुई थी.. आपको जान कर हैरानी होगी की इसके Launchers विश्व के सबसे बड़े Search Engine ऑपरेटर्स Google, Yahoo और BING हैं. तीनो Search Engines ने एकसाथ मिलकर इसे Launch किया है. नवंबर २०११ में Yandex जो रूस का बहुत बड़ा Search Engine है वो भी इसमें शामिल हो गया. आगे चलकर 2012 में Good Relations जो की ECOMMERCE Site की दुनिआ का एक बड़ा नाम है वो भी इसमें शामिल हो गए.. Schema.Org तीन Formats को सपोर्ट करते है वो फोर्मट्स है –

  1. JSON-LD
  2. MICRO DATA
  3. RDFa.

मैं आपको तीनो फोर्मट्स के EXAMPLE दे रहा हु अगर आपको Programming का थोड़ा सा Knowledge होगा तो आप समझ जाएंगे की इसे कैसे Add करना है.. वैसे हम आगे आपको बताने वाले ही है.. की इसे वर्डप्रेस या फिर किसी HTML Site पर कैसे ऐड कर सकते है..

Google Structured Data Or Schema.Org Ka Kam Kya Hai Aur Iska Use Kyu Kiya Jata Hai

Google Structured Data का क्या काम है ये उसके नाम से स्पष्ट हो जाता है.. इसका अभिप्राय है की आपके Website का जो भी Content है या फिर आपके Website का जो भी Data है.. वो स्ट्रक्चर्ड हो.. जैसे मान लो की आपके Site का एक Portion है जहा आप Navigation शो करते हो.. तो आपको वहा पे Coading की हेल्प से Search Engine को बताना है की वो आपके Site का नेविगेशन है….

इसी तरह से आपको अपने Site की हरेक वो जगह को Schema.Org की मदद से आप Search Engine को बता सकते है की ये आपके Site का navigation है.. यहाँ पे आप Article शो करते है.. ये Sidebar है ये Header है.. अन्य…. सो अब तो आपका Concept Clear हो चूका होगा की Google Structured Data क्या है..अब हम आपको से बताएंगे की इसे वर्डप्रेस में कैसे Add करना है या फिर आप इसे किसी भी HTML Site पे कैसे USE कर सकते है..

Google Structured Data Or schema.Org Markup WordPress blog Me add kaise kare

वैसे तो आपको कई प्लगिन्स मिल जाएंगे जिसकी हेल्प से आप Google Structured Data अपने Site पे लगा सकते है. But आपको हम Suggest करेंगे की आप Schema App Google Structured Data का Use करके वर्डप्रेस में आप इसे ऐड कर सकते है..

Schema App Structured Data

  1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके इस प्लग इन को डाउनलोड करले..
  2. अब आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Sign In कीजिये.. और PlugIns >>Add New पर जाये..
  3. अब आप Choose फाइल पे क्लिक करके वो फाइल सेलेक्ट करे जो आपने डाउनलोड की थी.. और फिर Instal Know पे क्लिक कर के इनस्टॉल कर दे..
  4. अब एक पॉप-उप आएगा सो फाइनली एक्टिवटे प्लगइन पे क्लिक करदे..

Now, आपका प्लग इन Succesfully ऐड हो जाएगा अब जब भी आप किसी पोस्ट या पेज को EDIT करेंगे निचे में एक बॉक्स शो होगा जहा पे Ye PlugIn आपके लिए Authentically Schema Markup Add कर देगा अगर आपको उसे Manually एडिट करना है.. तो आप Pencil Icon पर क्लिक करके एडिट कर सकते है..

Schema Markup Website Me Add Kaise Kare

Step  :: 1

  1. आप वर्डप्रेस पर नहीं है.. तो आप अपनी Website पर भी स्कीमा मार्कअप का Use कर सकते है.. सबसे पहले आप Google Structured Data Markup Help Tool पर जाये.. और वह पर आप टाइप में आपके Website का जो भी टाइप है उसे सेलेक्ट करेSchema App Structured Data in hindi
  2. उसके बाद वह निचे में या तो अपना यूआरएल दे या फिर HTML कोड पेस्ट करदे.. Schema App Structured Data in hindi ravi

Step  :: 2

  1. उसके बाद स्टार्ट टैगिंग पे क्लिक कर दे.. उसके बाद आपका URL खुल जाएगा Left में और Right में कुछ Options आएँगे आपको left में aliment को hinghlisht करके उसका type Select करते जाना है… Schema org Structured Data in hindi
  2. जब सब कम्पलीट हो जाये तो आपको CREATE HTML बटन पर क्लिक करना है.. उसके बाद आपके सामने टाइप्स आएँगे रिकमेन्डेशन है की आप JSON-LD सेलेक्ट कर दे.. Schema App Structured Data creat html
  3. अब आप को उस Download किये हुए HTML को आपके उस यूआरएल के HTML Source Edit करने का ऑप्शन (जो आपके सर्वर या होस्टिंग के CPANEL में होगा) वहा पे पेस्ट करना है.. ध्यान रहे की ये विधि किसी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पे वर्क नहीं करती है.. Schema App Structured Data creat html

20 कॉमेंट्स

  1. jankari acchi hai uske thank you but aapki site me ek chij bekar hai aur wo aapka push notification ka popup jisme aap apne read ko bebkoof banane ke liye aapne “Bhartiya” word ko misuse kiya hai.

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.