HostKarle Web Hosting Review in Hindi – अगर आप WordPress या फिर किसी Professional Platform पर अपनी Website Build करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक Web Hosting की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक अच्छी Website बनाना चाहते हो तो आपको एक अच्छी Web Hosting खरीदनी होगी।
अगर देखा जाए तो अभी के समय में लाखो लोग Blogging कर रहे हैं। वैसे तो शुरुआत में अधिकतर लोग Free Platforms जैसे की Blogger आदि से ही शुरुआत करते हैं लेकिन एक Professional Website बनाने के लिए एक अच्छी Hosting की जरूरत होती हैं।
काफी सारे लोगो के Internet और Marketing के Field में आने से काफी सारी Web Hosting Companies भी Market में आ गयी हैं। अभी के समय में अगर आप Google पर Web Hosting के बारे में Search करोगे तो आपको काफी सारी Hosting Companies मिल जाएगी।
लेकिन दुःख की बात यह हैं की अधिकतर कम्पनियों की Price इतनी High होती हैं की Beginners उसे Afford ही नहीं कर पाता। अगर Cheap Price में Hosting ले तो उसकी Quality भी काफी घटिया होती हैं। लेकिन किस्मत से कुछ कम्पनिया ऐसी भी हैं जो Cheap Price में Quality Hosting और साथ में Quality Support प्रदान करती हैं।
ऐसी ही एक कम्पनी हैं HostKarle! HostKarle भारत की सबसे लोकप्रिय Cheap Web Hosting Providers में से एक हैं। आज के इस पोस्ट में हम इसी Web Hosting के बारे में बात करेंगे और आपको HostKarle Honest Review देंगे। So Let’s Begin!
- 10 बाते hosting खरीदने से पहले ध्यान रखे ?
- Blogging में कितना पैसा और कहाँ Invest करे ?
- Secure internet Use करने के लिए 7 Best Vpn
HostKarle Cheap Web Hosting के बारे में Basic जानकारी, Basic information About HostKarle Cheap Web Hosting in Hindi
किसी भी चीज के Review से पहले उसके बारे में Basic जानकारी होना अनिवार्य होता हैं। अगर आप एक Blogger हैं या फिर Internet के Field में काम करते हैं तो आप यह बात जानते ही होंगे की बिना Hosting के एक Professional Website नहीं बनाई जा सकती।
अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक Professional Hosting खरीदनी ही होगी। अगर आप भारत में Hosting कम्पनियो के बारे में सर्च करो तो इनकी कीमते काफी ज्यादा होती हैं। अधिकतर कम्पनिया विदेशी हैं,जो विदेशों के हिसाब से तो वहा पर Plan सस्ते देती हैं लेकिन अधिकतर भारतीय Bloggers के लिए इन Plans को Afford करना मुश्किल होता हैं।
लेकिन सोचिये अगर कोई Indian कंपनी ही Hosting Provide करे तो कितना अच्छा होगा। क्योंकि एक Indian इंडिया को जितने अच्छे तरीके से समझ सकता हैं उतना एक विदेशी नहीं समझ सकता। होस्टक़रले एक Indian Hosting Provider कम्पनी हैं।
यह कम्पनी Indian Bloggers और Web Developers के Budget के अनुसार Web Hosting Provide करती हैं। कहा जाता हैं की जब भी कोई चीज सस्ती होती हैं तो उसकी Quality घटिया होती हैं लेकिन होस्टक़रले की Team ने इस बात को गलत साबित कर दिखाया हैं।
होस्टक़रले का हेड आफिस गुजरात में अहमदाबाद में स्थित हैं। होस्टक़रले पर आपको काफी सस्ते Hosting Plan उपलब्ध कराए गए हैं। आप अपने क्षमता के अनुसार होस्टकरले के किसी भी Plan को आसानी से खरीदकर उसपर अपनी Website Build कर सकते हो।
HostKarle Cheap Web Hosting Honest Review in Hindi
यह बात बिल्कुल सच हैं की अधिकतर Web Hosting प्रोवाइड करने वाली कम्पनियो के प्लान इतने ज्यादा महंगे होते हैं की उन्हें नए Bloggers और नए Web Developers Afford ही नहीं कर पाते। लेकिन ऐसा नहीं हैं की हमे सस्ते में Hosting नहीं मिलती।
आपको काफी सारी कम्पनिया सस्ते में Web Hosting Provide करती हैं। लेकिन इनमे से अधिकतर कम्पनियो की Hosting Quality और Support इतना खराब होता हैं की आपकी Website अक्सर Down चली जाती हैं। कभी कभार तो Hosting Companies की गलतियों की वजह से हमे परेशान होना पड़ता हैं।
लेकिन HostKarke इन सबसे अलग हैं क्योंकि यह आपको सस्ते में तो Web Hosting Service प्रोवाइड करता हैं लेकिन इसकी Hosting Quality वाकई में काफी शानदार हैं। वही दूसरी तरफ इनके Support की बात की जाए तो यह वाकई में कई बड़ी कम्पनिया जहा पर आप Hosting के लिए हजारो रुपये देते हैं उनसे भी अच्छा हैं।
अगर आपकी Website पर कोई Problem आ जाती हैं तो आप HostKarle की टीम से Easily Contact कर सकते हो और यह तुरन्त आपकी Problem को दूर कर देते हैं।
- High Traffic के लिए Blog को Specific Country में Target करे |
- Wordfence Security Plugin Review In Hindi
- CDN क्या है और क्यू Use करना चाहिए इसका फ़ायदा
में काफी सालो से Blogging और Web Developing के Field में हूँ। अभी के समय में मेरी एक नहीं बल्कि कई सारी Website हैं और मैं कई सारी लोकप्रिय Websites पर भी काम कर चुका हूँ। ऐसे में मैं कई Hosting Provider Companies को Use कर चुका हूँ और अभी भी कर रहा हूँ।
ऐसा नहीं हैं की सभी Hosting Companies घटिया Service प्रदान करती हैं। काफी सारी कम्पनियो के साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा हैं। लेकिन मुझे जितना प्रभावित HostKarle ने किया इतने सस्ते कीमत में हैं उतना किसी अन्य कम्पनी ने नहीं किया।
मुझे होस्टकरले की Team की तारीफ जरूर करूँगा क्योंकि इतने कम पैसों में इतनी Quality Hosting शायद ही कोई अन्य कम्पनी प्रोवाइड करती होगी।
कुछ लोगो को लग रहा होगा की इतने कम पैसों में कोई इतनी अच्छी Hosting कैसे प्रोवाइड कर सकता हैं। कुछ लोगो को यह भी लग रहा होगा की मैं झूट बोल रहा हु लेकीन जब आप इनकी Service को Use करोगे तो आप समझ जाओगे की मैं होस्टकरले की इतनी तारीफ क्यों कर रहा हूँ।
HostKarle वाकई में एक बेहद ही शानदार Web Hosting Provider हैं। HostKarle की पूरी Team बेहद ही विनम्र और Understanding हैं। HostKarle की टीम आपके एक मैसेज पर आपकी Problems को Solve कर देती हैं। अ
गर आप चाहो तो इनके Facebook Page पर इनके ग्राहकों द्वारा दिए गए Reviews देख सकते हो जो 5 में 4.9 Stars Create करते हैं। अगर मैं अपनी तरफ से इस कम्पनी को रेट करूँ तो मैं इसे 5 में से 5 Star ही दूंगा क्योंकि मुझे आज तक होस्टकरले से कोई शिकायत नहीं है और यकीनन आपको भी नहीं होगी।
HostKarle के Web Hosting Plans
HostKarle पर आपको आपकी जरूरत के अनुसार कई सारे Plans मिल जाएंगे। HostKarle आपको हर तरह की Hosting Service अन्य कम्पनियो से कम कीमत में प्रदान करता हैं। HostKarle द्वारा आपको काफी सारे बेहतरीन Plans Provide कराए जाते हैं :
- Share Hosting
- RESELLER HOSTING
- VPS HOSTING
- DEDICATED SERVERS
HostKarle Shared Web Hosting Plan
किसी भी Beginner के लिए Shared Hosting Plan सबसे बेहतरीन रहता हैं लेकिन अधिकतर कंपनियों का Shared Plan वाकई में बेहद घटिया रहता हैं। लेकिन HostKarle का Shared Hosting Plan बेहद ही शानदार हैं।
HostKarle के Shared Hosting Plan में आपको
- SSD Disk Space
- DDoS Protection
- Free cPanel
- Free SSL
- Daily Backups Service
- Free Website Builder
- Scalable Plan
- Litespeed Web Server
- Unlimited Email/Database
के साथ HostKarle का बेहतरीब 24*7 Costumer Support मिल जाता हैं। इसकी Price भारतीयों के लिए मात्र 99 रुपये से है |
HostKarle VPS Web Hosting Plan
अगर आपकी Website पर ज्यादा Traffic होता हैं तो VPN Plan एक बेहतरीन ऑप्शन होता हैं। HostKarle का VPN Plan अन्य कम्पनियो के मुकाबले काफी सस्ता और बेहतर हैं। HostKarle के Cheap VPS Web Hosting Plan में आपको
- Dedicated IP Address
- Latest Xenon Processor CPU
- KVM Virtualization
- VPS Control Panel
- Super Micro Blade Server
- DDoS Protection
- Scalable CPU and RAM
और HostKarle का बेहतरीन 24*7 बेहतरीन Support मिलता हैं। HostKarle पर VPS Hosting 7.99$ से शुरू हैं।
HostKarle Reseller Web Hosting Plan
HostKarle आपको Reseller Hosting भी Provide करता है। HostKarle का Reseller Plan भी अन्य काफी सारी Hosting Provider कम्पनियो से बेहतरीन और सस्ता है।
HostKarle के Reseller Hosting Plan में आपको
- Free cPanel
- Unlimited cPanel Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Unlimited Addon Domain
- Unlimited Database
- DDoS Protection
- Free SSL
- Daily Backup
जैसी कई सुविधाओ के साथ HostKarle का शानदार सपोर्ट भी मिल जाता हैं। HostKarle का Cheap Reseller Hosting Plan केवल 15.99$ से Start होता हैं।
HostKarle Dedicated Web Hosting Plan
DEDICATED SERVERS में भी आपको शानदार features दिए गए है दुसरे वेब hosting Company के मुकाबले, आप तो जानते ही हो DEDICATED SERVERS कितना महंगा आता है उसके बाद भी इन्होने बहुत सस्ता में दे रहे दुसरे hosting के मुकाबले इसमें आपको
- Dedicated IP Address
- DDoS Protection
- KVM Virtualization
- instant Server Provisioning
- 24*7 Customer support
- VPS Control Panel
- Scalable CPU and Ram
- SuperMicro Blade Servers
DEDICATED SERVERS का Price 99.99$ से शुरू होता है ,
So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने HostKarle का Honest Review किया। अगर आप WordPress पर अपना Blog शिफ्ट करने की सोच रहे हो या फिर एक नया Blog बनाने के लिए एक Cheap Hosting ढूंढ रहे हो तो HostKarle आपके लिए Best Option हैं।
एक बार HostKarle को जरूर Try करे और फिर उसके बाद आप खुद ही HostKarle की Quality Service के बारे में समझ जाएंगे। अगर आपने या आपके जानने वाले ने इस Hosting का use किया है तो आप हमें comment में बताये |
Hostkarle Ka Support System Bahut Hi Kharab Hai Matlab Bahut Hi Kharab.
kya dikkat aa rahi hame bataye |
Awasome share bhai redlake thoda speed improve kare to aur maja aayega.
Mai aapki bato ko samjha nhi
Mera khayal se budget hai Toh sasti wali Hosting Nahi Lena cahiye, Hostgator, Namecheap yeh sab Sahi hai. Local hosting me risk aa Jate hai.
Yes risk to hai..But aap behichak lijiye inke owner mere frind hai