हेलो दोस्तों कैसे हो, मै रवि कुमार साहू आपके सामने हाजिर हु एक नए आर्टिकल को लेकर जिसमें मैं आपको बताऊंगा Jio लोगों को बेवकूफ कैसे बना रहा है ? अब Jio Jio नहीं रहा लूटने का एक धंधा बना लिया है इससे पहले भी लुटा ही जाता था But लोगों को पता नहीं वह लुटा रहे थे और अपना समय बर्बाद कर रहे थे,
आज मैं आपके सारे Daubt Clear करूंगा जो भी Jio के चाहने वाले हैं, वह ऐसे-ऐसे अतरंगी सवाल फेसबुक में पोस्ट करते हैं जैसे लग रहे Jio भगवान है उसके बिना दुनिया अंधेरा है,ऐसा कुछ नहीं है मैं सारे वैसे सवाल का आज रिप्लाई करूंगा इस पोस्ट में |
स्टार्टिंग में Jio आया था, उस टाइम मैंने कुछ ही महीने Jio Use किया होगा,उसके बाद से मैं Airtel और idea Use करने लगा और आज तक में Airtel और idea Use कर रहा हूं, यही कोई 2 या 3 Month ही Jio Use किया होऊंगा, उसके लिए मैंने ₹2800 का उसका एक डोंगल खरीदा था और एक सिम कार्ड | सारा पैसा waste हो गया मुझे बहुत महंगा पड़ा |
उसके बाद से मैंने उसे हटा दिया, क्योंकि मेरे Area में उसका Internet Speed बिल्कुल खराब था ना के बराबर सिर्फ रात में Speed देती थी पूरे दिन गायब रहती थी, उसी टाइम मुझे बहुत गुस्सा आया था जब Plan लाना था इससे पहले आप Network पर काम कर लेते अपने internet Speed पर काम कर लेते फिर प्लान लाते क्या दिक्कत थी |
आज लगभग 3 साल हो गया फिर भी स्थिति जैसे का तैसा ही है कुछ भी नहीं बदला थोड़ा बहुत सुधार हुआ है हर एक जगह आज भी Jio का वही हाल है, इसी के तुलना मैं Airtel और idea को देख लो उसका internet Speed Jio से 10 गुना से भी ज्यादा है, चलिए समय बर्बाद नहीं करते हुए मैं सीधे पॉइंट पर बात करता हूं |
अभी भी डाउट है कि Jio की Speed के बारे में मैं आपसे यही अनुरोध करूंगा आप एक बार Jio के फेसबुक पेज पर जाइए और देखिए वहां लोग कितना गालियां दे रहे हैं Speed को लेकर, मैं अपने Area के लिए ना जाने 10 बार से ज्यादा Complain करवा चुका हूं आज तक सही नहीं हुआ,
और यह सिर्फ मेरे Area की बात नहीं है देश में हर जगह यही प्रॉब्लम है आप एक बार Jio का फेसबुक पेज देखिए वहां से पता चल जाएगा लोग कितना गुस्सा है | भैया एक बात बताओ 4G कहकर 2G का Network देते हो शर्म आती है कि नहीं बेशर्म हो का |
- Jio Phone Tricks in Hindi 2020
- Jio Caller Tune Free में कैसे लगाये ? ऐसे करे इस्तेमाल
- Jio Group Talk क्या है,पूरी जानकारी
और पता है जब आप शिकायत करोगे Jio से कि सर मेरी Area में ऐसी ऐसी बात है Network नहीं आ रही है तो उनका क्या रिप्लाई आएगा, हम काम कर रहे हैं बहुत जल्द सही हो जाएगा और यह बात 3 सालों से लोगों को बता रहा है | अब आप ही बताओ लोग तो रिचार्ज कराते गए इस उम्मीद में कि अब internet Speed सही होगा, But internet Speed सही नहीं किया फालतू पैसा बर्बाद हुआ |
शुरू में ही दूसरे कंपनी में चले जाते उसका 4G Speed इतना अच्छा था अब तक फायदा उठाते हैं, मुझे याद है मैंने एक बार कॉल किया था तो मैंने उससे पूछा था 2 साल होने वाले हैं फिर भी फिर भी internet Speed सही नहीं हुआ है,
पता है उन्होंने क्या बोला – सर आपके Area में बहुत सारे कस्टमर है जिसके वजह से internet Speed Slow मिल रही है, मन तो उस टाइम किया इसे 100 गालियों सुना दू बेवकूफ समझ रखा जब संभाल नहीं सकते कस्टमर को तो फिर कस्टमर बनाना जरूरी था नहीं देते इतने लोगों को सिम कुछ भी बोलकर निकल जाते हो यार | गांव में एक कहावत है “ नाम बड़े दर्शन छोटे “
ऐसा नहीं है कि हर एक जगह इसका internet Speed खराब है बहुत जगह अच्छा भी है, But Average जगह खराब है, बहुत जगह ऐसा है रूम में इंटर करते ही Network गायब हो जाती है | सच मानो तो भारत को आज तक 4G Network मिला ही नहीं यह बात आप लिख कर ले लो नाम का 4G है 4G Speed कभी नहीं मिला |
आपको दूसरे Network में चले जाओ Airtel हो या idea 2mb/s , 3mb/s , 5-7mb/s- 10mb/s तक जाती है, Jio का 100kb भी चला जाता है ना बहुत बड़ी बात है, 200 or 300kb तो बहुत हो गया |
Airtel idea को देख लो Network Issue शायद ही बहुत ही कम जगह होगा और आजकल तो सुन रहा हूं Jio 6 पैसे वाला भी लोचा लगा दिया, इस टॉपिक पर है मैं बात करूंगा अच्छी तरह से तो चलो न सुरु करते है |
Jio Exposed in Hindi, जिओ की सच्चाई – Jio Ka Exposed
1. अब हम आपसे 6 पैसे IUC Charge आपसे लेंगे, TRAI के अनुसार Jio नंबर से आप किसी दूसरे टेलीकॉम Number पर कॉल करते हो तो हमें उनको 6 पैसे पर मिनट के हिसाब से देने पड़ते है | अब तक मैंने दूसरी कंपनी को करोड़ रुपये दिया है, जो अब हमसे संभव नहीं है इसलिए यह चार्ज सीधे अब आपसे लिया जाएगा अगर आप दूसरे Network पर कॉल करते हो तो |
भैया जनता को पागल समझ रखे हो क्या, मानता हूं देश मंदी के दौर से गुजर रहा है इसका मतलब यह नहीं सारा बोझ आम जनता पर डाल दो,भैया जिस तरह दूसरी कंपनी डूब रही अगर आपके पास पैसे नहीं है अपनी कंपनी भी डूबा दो |
भैया एक बात बताओ TRAI का नियम है दूसरे Network पर कॉल करने के बाद उस Network को पैसे देने पड़ते हैं, भैया यह सबके लिए है सिर्फ आपके लिए नहीं है ना,बाकी लोगों को भी लगता होगा ना जो Jio से दूसरे Network पर फोन करते हैं वह लोग तो पैसे नहीं मांग रहे ,
और आप एक बात बताओ आपने दूसरी टेलीकॉम कंपनी को इतने पैसे दिए यह बता दिया भैया आप दूसरे से लेते भी होंगे वह भी तो बताते, लोग Jio के नंबर पर भी कॉल करते होंगे तो आप उनसे जो पैसे लेते होंगे ना वह भी बताते में इतने पैसे लिए |
सीधा सा सवाल भैया Jio के द्वारा दूसरे कंपनी पर कॉल किया जाता है उस कंपनी को आपको पैसे देने पड़ते हैं तो दूसरे कंपनी वाले भी Jio पर कॉल करते होंगे वह कंपनी भी तो Jio को पैसे देते होंगे तो बात बराबर भाई आप देते हो उससे लेते भी हो |
- Jio SIM All Ussd Code List 2020
- What is Jio Gigafiber Full info in Hindi
- Jio Rockers 2020 HD 4K New Movie Download For Free
2. 6 पैसे ही तो लग रहा है 6 पैसा तो हम ऐसे ही दे सकते हैं ? 6 पैसे वाले प्लान के साथ हम डाटा भी दे रहे हैं, यानि data का पैसा ले रहे हैं कॉलिंग तो फ्री है क्योंकि आप जिस कॉलिंग के लिए रिचार्ज करोगे उसके बदले हम Data भी दे रहे हैं |
भैया आप ठहरे अमीर लोग आप दे दोगे, But मेरे जैसे गरीब का क्या और मैं आपको बताऊंगा ना तो अभी Port करवा लोगे दूसरे कंपनी में |
मान लो रोज आप 3 घंटे Other Network पर बात करते हो, उस हिसाब से हुए 180 मिनट और आपको 1 मिनट में 6 पैसे देने पड़ते हैं, इस हिसाब से 180 मिनट का 180*6= 1080 यानी आपका 11 रुपया प्रत्येक दिन एक्स्ट्रा कटता है,
यानी ₹11 रोज दोगे, महीने का हो गया ₹330 मैं ₹698 का रिचार्ज करा रखा हूं, दोनों मिलाकर लगभग आपका ₹1028 महीने लगेगा | और यही चीज अगर आप Airtel और idea में करते हो 699 में हो जाएगा | फिर आप ही सोचो 699 की जगह ₹1028 क्यों दें | जागो ग्राहक जागो
चलिए थोड़ा बात कर लेते हैं आप उसके 6 पैसे वाले प्लान के साथ जो डाटा मिलता है उसका, मान लो आपने 2GB वाला प्लान 698 रुपए अपने फोन में डाला यानी आप Daily 2GB डाटा इस्तेमाल करोगे, भैया एक बात बताओ जनता को मूर्ख समझे हो का |
मुझे इस्तेमाल करना था 2GB डाटा मैं उसका प्लान डाला रखा हूं और मेरे जरूरत के हिसाब से 2GB डाटा बहुत है, अब इसके बाद अगर मुझे Data मिलता है एक बात बताओ उस Data का मैं करूंगा क्या, वह वाली वीडियो देख लूंगा,
फालतू की वीडियो देखकर डाउनलोड करके अपना समय बर्बाद करूंगा जरूरत से ज्यादा डाटा मिलेगा फिर उसका मैं गलत इस्तेमाल करूंगा मैं अपने समय को बर्बाद करूंगा, सीधी सी बात है भाई उस Data को देने ना देने से फर्क ही नहीं पड़ता क्योंकि मैंने अपने जरूरत के हिसाब से जो डाटा चाहिए मैंने उसका प्लान डला रखा हु फिर आप Data दो या ना दो क्या फर्क पड़ता है |
यानी आप उसके साथ जो डांटा दे रहे एक्स्ट्रा वह कोई काम का नहीं और मेरा समय ही बर्बाद करेगा, कृपया जनता को मूर्ख बनाकर काम करना बंद करो जो सच्चाई है वह लोगों को बताओ,लोभ देकर जनता का समय बर्बाद मत करो |
3. 2020 में IUC charge बनद हो जायेगा फिर हम भी नहीं लेंगे आपसे |
अच्छी बात है यह चार्ज बंद होने वाली है 2020 में जिस तरह सभी देश में बंद है, लेकिन 3 साल से आपने ये charge दिया और इसी तरह बंकि company से भी आपने लिए और अब तो 2020 आने में 3 महीना बचा हुआ है इतना झेल लेते, लेकिन आपने सोचा इसी बहाने मेरा कस्टमर भी बर्बाद न हो और मैं उनसे पैसे भी कमा लूं |
और मैं आप लोगों को बता दो ऐसा कोई फिक्स डेट नहीं निकला है, की आईयूसी चार्ज बंद हो ही जाएगा | एक अनुमान बताया गया है 2020 में या बंद हो सकता है | लेकिन निश्चित नहीं है यह बंद होगा |
4. दूसरे Network में ₹35 का रिचार्ज कराना पड़ता है |
भैया मेरे यहां बहुत बड़ा झोल है, रिचार्ज तो आपको हर एक Network में कराना पड़ता है कोई हमें फ्री में बात करने नहीं देता है | मेरा लगभग 3 साल होने वाला है idea और Airtel का 4G सिम Use कर रहा हूं, आज तक मुझे कभी ₹35 का रिचार्ज नहीं कराना पड़ा |
देखो भैया जिस तरह से आप Jio में किसी प्लान का रिचार्ज करा लेते हो 3 महीना या 1 महीने का इसी तरह अगर आप Airtel और idea में रिचार्ज करा लोगे, तो आपको ₹35 का रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा ,
जिस तरह Jio में रिचार्ज कराते हो उसी तरह यहां भी करा लो तो यहां भी कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लगता है बस यह अफवाह फैला दिया गया है और मेरा काम है इन अफवाह से लोगों को निकालना |
- internet Mobile Data जल्दी क्यू ख़त्म होता है ?
- Internet या Call Rate Free या सस्ता कैसे करे ?
- Facebook Tips Tricks 2020 In Hindi
5. याद करो जब ₹98 में 1GB डाटा मिलता था |
भैया मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है और मैं इस्तेमाल भी करता था, एक जमाना था जब internet ही नहीं मिलता था, भैया समय समय की बात है टेक्नोलॉजी अपग्रेड होते रहती है, 2015 में आपको याद होगा स्मार्टफोन 8000 में मिलता था उसमें 512 MB RAM, 4GB स्टोरेज , 3जी हैंडसेट , अब 8000 में आप फोन ले लो 4जीबी रैम मिलेगा, 64GB स्टोरेज मिलेगा और 4G हैंडसेट होगा,ट्रिपल कैमरा होगा, फिंगरप्रिंट और फेस लॉक होगा |
टेक्नोलॉजी है भाई आगे 5G आएगा तो इससे भी सस्ता होगा क्या पता कौन देखने गया, अभी कौन बढ़िया काम कर रहा है अभी कौन बेस्ट है हमें वो देखना है इससे पहले कौन क्या कर रहा था उस बात से वह रोते रहेंगे कि अभी कौन क्या कर रहा है वो बात पता ही नहीं चलेगा,
किसी का अंध भक्त मत बनो जिधर आपका फायदा दिख रहा उधर चले जाओ | क्योंकि आप अपने घर वाले के सगे हो किसी टेलीकॉम कंपनी का नहीं |
6. उसने जब फ्री दे रहा था तब तो बहुत मजे लिए आज एक्सपोज कर रहे हो |
भाई कोई फ्री नहीं देता है आज जो फ्री दिया अपने फायदे के लिए वह अपना बिजनेस प्लान लेकर आया अपना मार्केट बड़ा करने के लिए, हां इसके लिए Jio को थैंक यू कहूंगा मार्केट में वह पहले प्लान लेकर आए उसके बाद दूसरे कंपनी लेकर आई |
लेकिन आप इस बात से एग्री कर लो Jio नहीं आता तो कोई ना कोई कंपनी अब तक 4G लेकर जरूर आती | ऐसा नहीं है जो कि आप सिर्फ वही कर सकता था और कोई नहीं कर सकता था |
मेरा पोस्ट लिखने का सिर्फ एक ही मकसद था आप किसी के सगे नहीं हो अपने घर वाले के अलावा आपको जहां सस्ता लगे आप वहां जाओ आपको जहां फायदा लगे आप वहां जाओ | जहां महंगा लग रहा है उसका सपोर्ट करके अब उसका मन मत बढाओ इससे हम कस्टमर का ही नुकसान होगा,
क्योंकि उसे लगेगा हम महंगा प्लान देते हैं फिर भी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं क्यों ना और महंगा किया जाए इसीलिए इस बात को आप ध्यान रखें किसी का सपोर्ट करना उतना हद तक ही सही है, जितना में आम जनता पर खतरा न आये | इस हिसाब से अभी Jio सबसे महंगा है ,
अगर आप Port करना चाहते है तो आप दुसरे company में पोर्ट करवा सकते है | अगर आपका भी कोई सवाल है तो comment में बोलिए मै उस सवाल को जवाब के साथ इस पोस्ट को edit करते उससे सम्मिलित करेंगे |
fantastic great post
thank you and keep visit
Ravi bhai bilkul sahi, Jio ne telecom market ko kitna crush kiya h wo sayad sab nai jaante. Maine kabhi jio use nai kiya na karunga.
Jio 4G long term evolution (lte) par kaam karta hai. Yani kabhi jio ka 4G signal break hota hai to aapke mobile me koi connection nai hoga.
Other operator me aapka network 4G se 3G ya 2G par shift hota hai. Jisey Circuit Switch Fall back kehte hain.
Agar aapke area ka koi bhi 4G tower radiate karna band Kar de. To aapka phone dabba hai. Aap ko koi emergency network signal nai milega.
Ummid hai log jio ke ish Technical term ko samjhenge.
Yes aapne jo fact aur point ko.pakda hai ye samjh aa jaye to bat hi juda hai…
Airtel Idea Wale ne kitne me kharida bhai, batao ravi bhai kitne paise liye airtel idea wale se
No reply