Jio Group Talk App Review in Hindi – जीयो ग्रूप टोक क्या है,पूरी जानकारी

16

Jio Group Talk App : आप तो जानते ही हैं Reliance Jio ने जैसे ही Market में आया तहलका मचा रखा है, Reliance Jio को आने के बाद काफी कुछ बदल चुका है,यह Company रोज आए दिन कुछ ना कुछ नया लाती रहती है,सीधा शब्दों में मैं कहूं तो इसने Telecom Sector का रूपरेखा बदल दिया है,

इसने पहले Jio Sim Launch किया | उसके बाद Jio का Features Phone Launch किया, और इस बात से आप वाकिफ नहीं होंगे कि इनका Features Phone लोगों  को कितना पसंद आया |  अगर आज आपको सस्ता इंटरनेट और सस्ता Calling इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें सबसे बड़ी हाथ Reliance Jio का ही है |

क्योंकि सबसे पहले ग्राहकों को बेहद सस्ते टैरिफ में अनलिमिटेड Calling, sms. और डाटा बेनिफिट दे रही है, उसके बाद ही बाकी कंपनियां कंपटीशन में और मार्केट ना गिरे इस वजह से सस्ता देने लगी | बाकी कंपनियों को सस्ता देना मजबूरी हो गई अगर वह सस्ता नहीं देते तो आज उसको Company बंद करने पड़ती और सड़क पर आ जाते सीधी शब्दों में कह सकता हूं,अगर आज भारत में इंटरनेट सस्ता है तो सारा क्रेडिट Reliance Jio को जाता है |

jio group talk app in hindi

Jio Group Talk App Kya Hai,Use Kaise Kare ?

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे Reliance Jio के नए Application के बारे में  जिसका नाम है “Jio Group Talk”  इस App के माध्यम से Jio यूजर्स को रूप में Conference Call कर सकते हैं यानी कि आप एक साथ कई लोगों के साथ Group में वीडियो Call से बात कर सकते हैं  और अपने Call Shedual भी कर सकते हैं |

शेड्यूल का मतलब जैसे कि आपको 12:00 बजे किसी को Phone करना है और अभी बज रहा है 10:00,तो टाइम होते ही यह आप लोगों को Conference में Call कर सकती है |  और इसी तरह इसमें बहुत सारे Features है जिसके बारे में मैं आगे बात करूंगा,

तो चलिए बेकार की बातें ना करते हुए सीधे पॉइंट की बात करता हूं और Jio Group Talk के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा कैसे इस्तेमाल करें इसे कितने फीचर्स है कैसे डाउनलोड होगा कहां मिलेगा बाकी और भी चलिए शुरू करते हैं |

Jio Group Talk Features in Hindi ( Jio Group Talk Application के फीचर्स )

  1. Only Use For Jio Users
  2.  अगर आप इस Jio Group Talk apps से Conference Call करते हो तो बहुत ही आसानी से  Call को मैनेज कर सकते हो  क्योंकि इसका Option इसमें Avilable है |
  3.  अगर आप Call कर रहे हो और आपका मन है इसमें और भी मेंबर्स को  Add  करें तो आप Calling के दौरान भी जोड़ सकते हो |
  4. Jio Group Talk Application में आपको एक “Lecture (लेक्चर) मोड भी दिया गया जिसके माध्यम User दूसरे User को कभी भी म्यूट कर सकता है |   लेकिन बाकी सभी मेंबर सुन सकते हैं अगर आपने म्यूट किया है,तो सिर्फ आप नहीं सुनोगे उसी तरह अगर दूसरे मेंबर म्यूट करेगा किसी और को तो उसका आवाज उसे नहीं सुनाई देगा लेकिन बाकी सभी मेंबर को सुनाई देगा,म्यूट आपने किया तो फैक्ट है आपको नहीं सुनना चाहिए मैंने से पहले बताया था यह User को ध्यान में रखते हुए बनाया गया |
  5. आप एक साथ 10 लोगों को जोड़ सकते हैं |
  6.  आप इसमें लैंडलाइन नंबर को भी ऐड कर सकते हैं यानी कि आपका कोई लैंडलाइन नंबर है तो आप उसे भी इस  Call में सम्मिलित कर सकते हैं |  इसके लिए सबसे पहले आपको उस लैंडलाइन नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा |
  7.  खुशी की बात यह है कि  Jio Group Talk App अभी सिर्फ android User को दिया गया है यानी की आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो, इसके अलावा किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च नहीं किया गया है |

Jio Group Talk  का इस्तेमाल कैसे करें ( How To Use Jio Group Talk App in Hindi )

इसका भी कोई बड़ा प्रोसेस नहीं है जैसे आप other Application का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आप इसे Log in करके इस्तेमाल कर सकते हो,जैसे व्हाट्सएप,Jio चैट,हाइक और भी बाकी मैसेंजर है Apps  फिर भी हम थोड़ा से स्टेप आपको बता देते हैं  इसे कैसे इस्तेमाल करना है  |

  1. पहले आप प्ले स्टोर में जाए और इस Jio Group Talk को डाउनलोड करें,डाउनलोड होने वाले इंस्टॉल हो जाएगी उसके बाद वो ओपन करें |
  2.  उसके बाद आपके सामने Create Profile का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें आपको तीन Option मिलेंगे Upload Photo,Name और Jio Phone नंबर यह तीनों डालने के बाद नेक्स्ट कर दे |
  3.  उसके बाद फिर Configuration Message जाएगा Automatic ले लेगा अगर आपका Sim उसी Phone में लगा होगा तो,अगर दूसरे में वह नंबर लगा होगा तो आपको Manually उस Verification Code को डालकर Verifi करना होगा |
  4. बाकि जैसा आपने ऊपर पढ़ा same ऐसा ही आगे भी आपको बाकि apps के interdface के तरह ही है,जैसे दूसरा messanging apps है बस उसी तरह इसे भी आप इस्तेमाल कर सकते है |

दोस्त Finely बताएं कैसा लगा यह जानकारी क्या आपको Jio Group Talk App का फीचर्स पसंद आया हमें कमेंट में बताएं, ताकि पता चले  Jio Group Talk App User के लिए कितना फायदेमंद है,अगर इसमें कोई कमी नजर आए  तो प्ले स्टोर पर जाओ और नीचे फीडबैक सेक्शन में आप अपना राय दो,

16 कॉमेंट्स

  1. Hello sir maine apake bahut sare post padhe hai par apake website Kuchh es trah ka “Error establishing a database connection” error so ho raha hai

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.