Mobile Number Ko Aadhaar  Se Link Kaise Kare,3 Tarika

92

Mobile Number Ko Aadhaar  Se Link Kaise Kare,3 Tarika – आज Aadhar card को इतना value दिया जा रहा है जितना की हम कभी सोच भी नहीं सकते थे Government ने इसपर इतना fast से  work किया की आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है हमारे country में कुछ ही लोग बचे है जिसका Aadhar card अभी तक नहीं बना है वो वही लोग है जो old या बेसमझ Goverment हर एक जगह आधार card लगाने की कोशिस कर रही है और sucesss भी मिल रहा है

पिछले दिनों आपने देखा Aadhar card ko Gas Connection se link karaya,phir bank aur pan card se आपको नहीं पता तो हमारा ये post padhe जिसमे मैंने पूरी details से बताया है की link कैसे करे और क्यू करे इसका फायदा और नुकसान

wp image 981078942 1

अब SC Court ने आदेश दिया है Mobile number ko Aadhar number se link kare  नहीं तो आपका नंबर बंद कर दिया जायेगा telecom company ने इसपर work करना भी start कर दिया है,मतलब सीधा सा है जितना जल्दी हो सके Apne Phone number ko Aadhar number se verification karwa le मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करे तो क्या होगा,लिंक करवाने में कितना पैसा लगता है या फ्री है,

बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे,आधार कार्ड में नाम पता गलत है इससे वेरीफाई करने पर आगे दिक्कत भी होगी,1 आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक/वेरीफाई कर सकते है,मोबाइल नंबर मेरे नाम से नहीं है उससे कैसे लिंक करे तो आज मै आपको इसी topic पर details में बताऊंगा क्या करे कैसे करे

Mobile Number Ko Aadhar Card Se Kyu Verify Kare (मोबाइल नंबर को आधार से क्यू वेरीफाई करे ) ?

ये इसलिए बता रहा हु क्युकी आजकल आपके मन में कितने सवाल पैदा होते है की मई सोचने पर मजबूर हो जाता हु इस पोस्ट में post में कोई सवाल तो नहीं आएगा comment में लोग पूछेंगे comment कोई नहीं पढता तो ऐसे में हमारी information  जयादा लोग तक नहीं पहुच पति है तो आइये point में बताते है

  • Stop Crime: : ऐसे कई Mobile number है जो voter card से लिया गया है voter card से हम किसी को भी बेबकुफ़ बना सकते है, मैंने खुद 2012-2013 में कई number use किया जिसमे photo किसी का तो पीछे में address किसी और का यानि आगे का voter किसी और का पीछे का voter किसी और इससे अगर name पता मिल जाता तो फोटो नहीं 3 year से ये सब नहीं करता क्युकी पहले इतना समझदार नहीं था तो जो मन में आता था वही करता था
  • Aadhar card verification करने से fake number बंद हो जायेंगे जिससे कोई भी कभी भी किसी नंबर से number से किसी को missuse नहीं कर सकता
  • इसी तरह से crime रोका जा सकता है तो goverment को support करे और जितना जल्दी हो सके अपना number verify करवाए

Method :: 1

Aadhaar Enrolment centre/Sim Retailer  se Mobile Number Ko Aadhaar Se Link Kaise Karaye

  1. सबसे पहले आप अपने घर के आस-पास के aadhaar enrolment center पर जाये या फिर sim जहा बिक्री होता है आप वहा जाये
  2. उससे आप ये बोले apne number को aadhaar से link करवाना है आप कर दो
  3. वो आपका एक fingure लेगा और आप जिस number को link कर रहे हो उस number पर एक otp जायेगा वो आपको उससे बताना है बस आपका काम हो जायेगा

Method :: 2

Kaise Kare Apna Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Jane Aasan Process ( कैसे करे मोबाइल को आधार से लिंक )

सबसे पहले आप telecom company का सिम use कर रहे है उसका नजदीकी mini store या office के बारे में पता करे  ,अब आप सोच रहे होंगे  Ham apne sim company wale ka najdiki mini store ya office kaise pata kare  Simple है आप customer care call करो और अपने area का pin code बताओ आपको us area के सभी office की जानकारी provide कर देगा

Mobile number ko aaadhar number se verification karwane ke liye kis document ki jarurat padegi ?

आप अपना Aadhar card ले या number आपके घर के किसी सदस्य के नाम से है तो उससे आप अपने साथ ले जाये  , क्युकी वहा finger का निसान लिया जायेगा उसके बाद ही number verify होगा

  1. Office पहुचने के बाद Re-Verification Details felup किया जायेगा जब ये process पूरा हो जायेगा तब आपके mobile number पर एक OTP आएगा इस OTP को उसी office में उसे तुरंत देना है
  2. जैसा ही आपका OTP verify होगा मतलब आपका कम हो गया यानि आपका नंबर  verify हो गया
  3. बस आप 24hr wait करे अब आपके service provider तरफ से एक verification message आएगा जिससे आपको 3hr के under reply करना है
  4. अब आप reply में जाये और type करे RV Y  यानि  RV<Space>Y और उससे send कर दे

Method 3

Call Karke mobile Number Ko Aadhar Se Link Kaise Kare  

आपने ऊपर कई तरीके पढ़े  aadhar ko mobile se link karwane ke लेकिन अब मै जो बताऊंगा उससे आपको ना कही जाना है और न ही आपका एक रूपये लगेगा यानि आप  कॉल करके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते है क्युकी ये Feature 2018 से लागु हो चूका है तो आइये हम जानते है Kaise Kare mobile Number ko Aaadhar Se link Call Karke

Note – इस method को आप तभी कर पाएंगे जब आपका फ़ोन नंबर आधार में registerd रहेगा , अगर registerd है तो इस तरीके से करे नहीं तो आप ऊपर का method देखे

  1. आप अपने mobile का dial pad open कीजिये , उसमे dial कीजिये 14546
  2. अब आप अपने language का choose करे
  3. अब आप अपना 12 digit aadhar number डाले
  4. आपके पास एक OTP आया होगा अब आप उससे enter करे

Congratulation Aapka number Aadhar se link ho gaya hai अब आपका  sim कभी भी बंद नहीं होगा Document की वजह से आपके मन में बहुत सरे सवाल चल रहे होंगे आइये मै आपके सरे सवाल का जवाब देता हु और वो भी एक series में बता रहा हु जो सवाल आप dhundh रहे है , अगर वो सवाल आपको न मिले तो आप हमें निचे comment में बताये next time आपके question को answer के साथ post में mention किया जायेगा

1  . Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Karne Ka Last Date Kya Hai (मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने का अंतिम तारीख क्या है ) ?

31 march

2  .  Kon sa app hai jisse hum mobile number ko aadhar se link kar sakte hai (ऐसा कोई एप्लीकेशन है जिससे हम मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते है ) ?

Ans  .  Actully ऐसा कोई app नहीं है मैंने जो ऊपर method बताया है उसी step को followe करे अगर आपको ऐसा कोई app मिल रहा तो वो fake होगा हा कुछ app है but वो सिर्फ provider or retailer के ही कम आती है

3  .  Mobile number mere name se nahi family/Kisi Dusre name se hai uska kaise link kare(मोबाइल नंबर मेरे नाम से नहीं है उससे कैसे लिंक करे ) ?

Ans  .  मै आपको suggest करूँगा आपके पास एक chance है आप वो नंबर अपने नाम कर ले नहीं तो आप उससे वहा ले जाकर उसके नाम से verify कराये या आप उसके आधार नंबर से कराये कॉल करके

4  .  2 ya 2 se adhik Mobile number ko 1 Hi aadhar Number se Link/verify kara sakte hai (1 आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक/वेरीफाई कर सकते है) ?

Ans  .  yes आप करा सकते हो कोई  problem नहीं

5 .  Ghar baithe mobile number ko aadhar se link kaise kare  (बिना कही गए घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कैसे करे) ?

Ans  .   method 3 से call करके

6 . Aadhar card details galat hai kya Future/bad me koi dikkat/problem bhi aayegi (आधार कार्ड में नाम पता गलत है इससे वेरीफाई करने पर आगे दिक्कत भी होगी) ?

Ans  . नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं but आप सही करा ले तो better रहेगा , future के लिए

7 .  Bina Aadhar Card Mobile Number Verify kaise Kare (बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे) ?

Ans  .  जितना जल्दी हो सके aadhar card बनवा ले क्युकी Government ने इसके अलावा ऐसा कोई option नहीं दिया है अगर आप late हो गए aadhar card नहीं बनवा पाए तो आप फिलहाल किसी और के aadhar कार्ड से लिंक करा ले , बाद में जब aadhae card बन जाये तो आप अपने से लिंक करा लेना

8  .  Mai mobile Number Ko aadhar se Link Na Karu to Kya hoga  (मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करे तो क्या होगा) ?

Ans. सब दिन के लिए आपका number close हो जायेगा और कुछ नहीं

9  .  Mobile Number Ko aadhar se link karwane me paisa lagta hai ya Free hai (मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने में कितना पैसा लगता है या फ्री है) ?

Ans  .  मुफ्त यानि बिलकुल free है |

92 कॉमेंट्स

  1. mene method no. 3 se mobile no. aadhar no. se link karne 14546 par call kiya ,aadhar no. feed kre .. jab 14546 par phir call kiya to pocess me batya gya . kese malum kre ki link ho gya. kitna samaya lagta hai,

  2. Hello
    Mobile Number ko Aadhaar card ke sath kaise link kare is bare me aapne Bahut ache se bataya hai main Bhi aapke jaise blog run karta hu
    Thanks

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.