How To Link NPS Account With Aadhaar Card Number In Hindi – दोस्तो, मोदी सरकार के आने के बाद कोई अन्य सुविधा हुई हो या ना हुई हो, लेकिन एक सुविधा तो हर चीज़ में हो गयी वो है ‘Security’ की सुरक्षा। जिसमे हमे एक अपनी हर चीज़ आज कप Secure तौर से करनी पड़ती है। ना केवल हमे आज कल Sim Cards अपने आधार कार्ड से लिंक करने पड़ रहे है बल्कि और भी NPS जैसी चीज़े अपने आधार कार्ड से लिंक करनी पड़ रही है।
और अब तो National Pension System ने भी आधार कार्ड को लिंक करने की सुविधा दे दी है जो आप जितनी जल्दी कर लो उतना ही अधिक ठीक रहेगा क्योंकि हो सकता है आने वाले समय मे यह अनिवार्य हो जाये और फिर आपको बहुत अधिक दिक्कत आये। क्योंकि NPS ने अपने Subscribers को अभी यह सुविधा दे दी है और वह उनकी NPS साइट से आधार कार्ड लिंक कर सकते है।
PFRDA, जो कि नेशनल पेंशन स्कीम पर काम करता है और NPS का Managment करता है ने ग्राहकों को अपने Accounts से अपने Adhaar Card से लिंक करने का Suggestion दिया। NPS की Websites से ग्राहक आसानी से अपने Adhaar Card को उनके Accounts से लिंक कर सकते है।
मैं आपको बता दु की आधार कार्ड भारत की सबसे बड़ी Identity है जो कि हर जगह मान्य है। यह एक 12 नम्बर के कोड पर निर्भर करता है। आपको इसे NPS से लिंक करना चाहिए क्योंकि यह NPS वालो का सुजाव है तो ऐसे में हमे इस पर ध्यान देना चाहिए। तो चलिए अब जानते है कि Adhaar Card को अपने NPS Account से लिंक कैसे करे ??
- Mobile Number Ko Aadhaar Se Link Karne Ka 2 Tarika
- Aadhaar Card से Pan Card link कैसे करे,2 तरीका ?
- Link Driving Licence With Aadhaar Card In Hindi
- Aadhaar Virtual Id क्या है और Generate कैसे करे ?
- How To Link Voter ID Card With Aadhaar Card in Hindi
- How To Link Aadhaar With Bank Account in Hindi
- कैसे जाने Aadhaar Number Bank Account से Link है या नहीं, 3 तरीका
NPS Account Ko Adhaar Card Se Link Kaise Kare ?? How to Link NPS Accounts To Adhaar Card In Hindi ??
यहा पर मैं आपको Step By Step जानकारी दे रहा हु, ताकि आप आसानी से यह कर पाए।
- सबसे पहले आपको अपने NPS Account में अपनी User ID और Password के जरिये Log In करना है जो कि आप CRA की वेबसाइट (cra.nsdl.com) पर जाकर कर सकते हो।
- अब आपको क्योंकि अपना Adhaar Card Link करना है तो आप Update Aadhaar/ Address Details Section में जाइये,और फिर यहा पर आप Add/ Update आधार कार्ड नंबर पड़ क्लिक करिए।
- अब आपको Simply यहा पर अपना आधार कार्ड का 12 नम्बर वाला कोड लिंक करना है।
- अब जो आपका आधार कार्ड से Registered नंबर है उस पर एक मैसेज आया होगा जिसे आप OTP कह सकते है। अब आपको उस OTP को वहां Enter कर देना है, जहा आपसे Website पे मांगेगा।
- बस जैसे ही आपने वह OTP डाला था, आपका आधार कार्ड आपके NPS Account से लिंक हो गया था।
तो दोस्तो, उम्मीद करता हु की आपको समज़ आज्ञा होगा कि NPS को अपने Aadhaar Card से लिंक कैसे करे वो भी सुरक्षित तरीके से और आसानी से। हेल्लो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये post आप हमें निचे Comment Box में बताये |
nice information
meri site check karke baatye kaisi hai
http://www.hindimeseeken.com
BAHUT HI BADHIYA HAI
bro ek help chaiye karoge aap
Boliye
Thanks it was very helpful for me.
Keep it up bro.
Thanks
welcome and keep visit