Search Engines से अपने Blog में Organic Traffic कैसे लाए ?

8

Friends Search Engine से Organic Traffic पाना बहुत कठिन होता है जबकि Traffic खरीदना बहुत सरल,किन्तु आप जानते है,Friends Organic Traffic (Search Traffic) आपके Blog और Business के लिए सबसे अच्छा Traffic होता है क्योंकि यह आपके Blog में बहुत सा Targeted Traffic भेजता है,

बैसे, यहाँ हम कुछ ऐसे तरीके बता रहें है हैं जिससे आप Search Engine से Naturally Traffic पा सकतें है. So Friends आपको इन्हें जरूर पढ़ना चाहिए.

Friends बैसे तो वेबसाइट में Traffic Drive करने के बहुत से तरीके है. लेकिन हम यहाँ कुछ Working और Actionable Methods के बारें में Discussion करेंगे और आज हम यह जानेंगे की हम अपने Blog और Website में Organice Traffic कैसे पा सकतें है,

organic traffic badhaye

Friends आपकी वेबसाइट में सबसे अच्छे और Profitable Visitors Search Engines से ही आतें हैं. इसका मतलब, जब लोग कुछ Search करतें है और आपकी वेबसाइट में आतें है, क्योंकि ये ऐसे लोग होते हैं जिन्हें आसानी से Customer और Visitor में बदला जा सकता है. और यही Visitors हमारे Adsense Ads की CPC को बढाने में भी मदद करतें हैं,

Friends Organic Traffic की आवश्यकता का एक और कारण यह है की Direct Advertiser ऐसे Blogs को ढूंढते हैं जिनमे बहुत सा Organic Traffic Search Engine से आता हो और यही Direct Advertiser हमें अपने ब्लॉग से बहुत सा पैसा कमाने का मौका देतें है.

आज बहुत से Search Engines ऐसे है जो हमारे Blog पर Organic Traffic लाने मैं मदद करतें है जैसे की – Google, Bing, Yahoo! Etc. लेकिन इन Search Engines में से सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Search Engine, Google हैं,

Friends अगर हम Organic Traffic के अन्य तरीकों की बात करें तो हमारी वेबसाइट में आने वाले Organic Traffic का सबसे बड़ा हिस्सा Social Networking Website जैसे की – Twitter, Facebook, Google+ आदि होती है वहीँ हमारी वेबसाइट में बहुत सा Organic Traffic Images से भी आता है, यहाँ कुछ Articles दिए गए है जिनकी मदद से आप अपनी Website में Search Engine के अलावा अन्य तरीकों से भी ढेर सारा Traffic पा सकतें है |

So Friends आइये जानते है की Organic Search Traffic को कैसे बढ़ाया जा सकता है. So Friends Let’s Read About How to Get Organic Traffic From Search Engine To Your Blog

Friends यहाँ बहुत से तरीके दिए गएँ है जिनसे आप अपने Blog और Website में ढेर सारा Organic Traffic पा सकतें है. और इसमें सबसे महत्वपूर्ण SEO है और आज हम इसी से शुरुआत कर रहें है,

How to Increase Organic Search Traffic In Hindi,Blog Par Organic Traffic Kaise Laye ?

1.  SEO – अपने Blog में सुधार करें ताकि Search Engines आसानी से आपके Blog पर पहुँच सके :: Friends Search Engine Optimization में SEO ही सब कुछ होता है, इसलिए अपनी वेबसाइट को और ज्यादा Search Engine Friendly बनाए, ताकि लोग आसानी से आपके Blog को ढूंढ सकें. और आसानी से उनकी जरूरत के अनुसार आपके ब्लॉग पर पहुँच सकें.

बैसे यहाँ विभिन्न तरह के SEO Factors है जिसमे से On Page SEO और Off Page SEO और On Site SEO भी महत्वपूर्ण है,

So इसकी शुरुआत करने की सबसे अच्छी जगह है On-Site SEO ध्यान दें की आपकी वेबसाइट सिर्फ Index होने लायक ही नही बल्कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण है की आपकी वेबसाइट Google Bots के द्वारा आसानी से Crawl होने लायक भी हो.

बैसे में हमेशा ही आपको SEO और Quality Articles Tips देते रहता हूँ, इन Tips के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को Google Bots के द्वारा आसानी से Crawl करने लायक और Search Engine के द्वारा अपनी वेबसाइट को Traffic Generate करने के लायक बना सकतें है.

Really यह महत्वपूर्ण है की आपको अपनी वेबसाइट के Titles, Tags, URL. Description, Broken Links, और Meta Description को अच्छी तरह से Manage करते आना चाहिए. बैसे यहाँ बहुत सी चीजें है जिनसे आप अपनी वेबसाइट को SEO के हिसाब से Optimize कर सकतें है.

So Friends अपनी वेबसाइट को Search engine के हिसाब से Optimize करें ताकि Search Engines आसानी से आपकी वेबसाइट / ब्लॉग पर पहुँच सकें.

2. SEO Optimized Content : ऐसा Content लिखे जिसे Search Engine आसानी से समझ सकें :: Friends Content Marketing ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है. Friends Content लिखने की एक चावी यह है की ऐसे Content लिखे जो आपके Visitors चाहते है,

उदाहरण के लिए – यह Content या Blog Post इसलिए लिखी गयी है ताकि लोग समझ सकें की Organic Traffic क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है. Similarly, जैसे की एक Website Fashion Cloths बेच रही है, तब वह ऐसा Content लिखेगा जो की लोगों को यह बता सकें की वह किस तरह के Fashion कपडे बेच रही है, और इस तरह से वह अपने Product Page पर Traffic पा सकता है.

Friends SEO Optimized Content लिखना आसान नही होता, इसमें बहुत से Steps होते है, जिसकी शुरुआत Keyword Research से होती है, इसलिए कभी भी Blog Post को लिखते समय Targeted Keywords का इस्तेमाल करें, और फिर इसे विभिन्न तरीको से Promote करे ताकि यह ज्यादा से ज्यादा Search Engine Friendly बन सके.

हमने आपको एक SEO Optimized Content लिखने के लगभग सभी Tips बता दिए हैं. जिससे आप अपनी वेबसाइट में Organic Traffic Drive कर सकतें है. नीचे कुछ Artilces दिए गएँ है जिन्हें आपको जरूर Read करना चाहिए, जो की आपको SEO Optimized Content लिखने में मदद करेंगे |

3. Link Building :: Friends Link Building SEO Strategies का एक मुख्य: हिस्सा है, Search Engines Quality Links को पसंद करतें है और Broken Links को नफरत. इसलिए आपके Blog में Quality Links का होना बहुत जरूरी है.

Links की बात करें तो Backlinks, Outbound links, और Reciprocal Links कुछ मुख्य: Links होती है. इसलिए किसी भी Blog से Directly या Indirectly जरूर Connect रहें किन्तु इसमें एक बात जरूर ध्यान रखें की यह Link Good PR और Same niche Blog की हो.

साथ ही Backlinks को बिलकुल भी न खरीदें. Backlinks पाने का सबसे अच्छा और आसान रास्ता Blog Commenting और Guest Posting है इसलिए कभी भी ऐसा Content लिखें जो न सिर्फ Unique हो बल्कि यह Organic Backlinks को भी Attract करता हो.

Blog पर Organic Traffic कैसे बढायें ?

4. Keep Updating – अपने Blog को Regular Update करतें रहें | :: Friends बहुत से Bloggers अपने Blog को Regular Update नही करते. किन्तु वे यह नही जानते की वे कितनी बड़ी गलती कर रहें है.

Friends Search Engine Bots ऐसे Blog को पसंद नही करती जो अपने Content को Regular Update नही करते. So Friends अपने Blog को Regular Update करतें रहें. Update करते रहने से यह मतलब नही है की आप कुछ भी Post करते रहें बल्कि इसका मतलब यह है की हमेशा ऐसे Article लिखे जो आपके Blog से Related हो और Keywords का पूरा ख्याल रखें.

5. Make Traffic Revisit :: Friends तो आप Search के द्वारा Traffic पाने में सफल हो गए. किन्तु अब इसके बाद? बहुत से Bloggers यही गलती करते है. क्या आप नही चाहते की आपके Visitors Regularly आपके Blog पर बने रहें? यदि आप नही चाहते तो कोई बात नही.

So Friends इसके लिए क्या करें? Friends इसके लिए एक छोटी सी लेकिन Working Trick अपनाएँ, आप अपने Blog में Subcription का Option जरूर दें,मुझे विश्वास है की आपके पास Facebook, Twitter और ऐसे ही अन्य Social Media के Pages होंगे.  

लेकिन आपको अपने blog में इनके अलावा भी अन्य Options देने चाहिए, जैसे की Email Subscription या Newsletter,एक साधारण लेकिन Powerful Thing,क्योंकि हम तो Facebook, और Twitter का उपयोग करतें है लेकिन हर व्यक्ति इनका उपयोग नही करतें इसलिए इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में Email Subscription का Option देना चाहिए.

6. Social Media Promotion :: Friends Social Media Promotion किसी भी Product को Promote करने का सबसे अच्छा तरीका है और लोग ज्यादातर इसमें विश्वास करते है. और Google इसे समझ जाता है और आपके Content को अच्छी रैंकिंग देता है.

हाँ लेकिन आपको यह जरूर Confirm कर लेना चाहिए की आपका Content Share करने लायक हो…. और आपको अपने Blog में Social Bookmarking Buttons का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि लोग आसानी से आपके Content को शेयर कर सकें,

7. Avoid Unethical Ways – Unethical तरीको का उपयोग न करें :: बहुत से Bloggers अपने Blog में अच्छी Search Engine रैंकिंग और Good Traffic पाने के लिए Unethical तरीकों का प्रयोग करतें है. किन्तु इसका परिणाम आपके Blog के लिए खतरनाक हो सकता है, इन तरीकों के प्रयोग से आपको Blacklisted किया जा सकता है,

Friends Ethical तरीकों से Search Engine में अच्छी Rank पाने में समय तो लगता है. किन्तु ये अच्छा परिणाम देती है और इस तरह से आप अपने Blog में ज्यादा समय के लिए Organice Traffic को बढ़ा सकतें है.

Friends यहाँ ऐसा कोई Rocket Science या Secret नही है जिससे आप अपने Blog में अच्छा Amount का Traffic पा सकें. बल्कि इसके लिए आपको Proper Strategy अपनाने की आवश्यकता होती है. यदि आप कोई अन्य Useful Strategy जानते है जिससे की Organic Traffic को बढ़ाया जा सकता है तो उसे हमारे साथ शेयर करें.

पिछला पोस्टMost Subscribed Youtubers in india 2020
अगला पोस्टHow To Link NPS Account With Aadhaar Card Number In Hindi
रवि कूमार साहू
मै Ravi Kumar Sahu, मै एक Teacher(math,Computer) हूँ,और साथ मे Internet और Technology पर Post लिखना मुझे पसंद है,मै फ्री-टाइम में AnyTechinfo पर Post डालता हूँ. आप सभी से request है इस साईट को सफल बनाने की मेरी कोशिश में अपना सहयोग दें. अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा| AnyTechinfo.com को The best Hindi Blog बनाने के लिए बस आप लोग अपना साथ बनाए रखे और हमें सपोर्ट करते रहें |

8 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.