मेरा ड्राइविंग लाइसेंस कहीं खो गया है तो में Driving License की Dublicate Copy कैसे निकलूं,Make Duplicate Driving License in Hindi और Dublicate Copy प्राप्त करने के लिए क्या क्या एफिडेविट लगेंगे,ऐसे Question आमतौर पर हर उन लोगों के Mind में आते हैं जिनका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता हैं। इसीलिए हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि गुम हो गए Driving License की Duplicate Copy कैसे Reprint करें।
Driving License एक तरह का प्रमाण पत्र हैं जो यह प्रमाणित करता है कि एक अमुक व्यक्ति Motor Vehicle या Car,Motorcycle चलाने के लिए योग्य है। भारत के कानून के अधीन कोई भी व्यक्ति किसी Public place में Motor Vehicle नहीं चला सकता है जब तक कि उसके पास उसको जारी किया गया Driving License न हो। किसी भी प्रकार Motor Vehicle को चलाने के लिए आपको एक ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत हैं।
अगर आप सोच रहे हैैं की Driving License सिर्फ गाड़ी चलाने के लिए ही जरूरी है तो ये जान लीजिए कि सिर्फ गाड़ी चलाने के लिए ही नहीं है बल्िक बहुत से सरकारी और प्राइवेट काम काज में Driving License एक वैलिड Valid Address Proof और Identity Proof के तौर पर पूरे देश में काम आता है। अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो आपको उसकी एक Photocopy अथवा सारी डिटेल्स रखनी चाहिए जिस से भविष्य वह आपके काम आए।
recover lost driving License In Hindi,ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply कैसे करे ?
अगर आपका Driving License गुम गया हैं तो आप उसे आसानी से डाउनलोड करके Reprint कर सकते हैं। इसके लिए आपको digilocker पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। Digital Locker प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Digital India Program का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस Website के जरिये आप Birth Certificate, Passport , Education Certificate , Driving License जैसे जरूरी certificate को Online Store कर सकते हैं। Digital Locker का उपयोग करने के लिए बस आपको अपने Aadhar Card नंबर की जरूरत हैं।
How To Make Account On Digilocker? DigiLocker Par acccount Kaise Banaye ?
Step 1
- यह यूआरएल खोलें
- अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें और साइन अप करें।
- अब आधार कार्ड नंबर की पुष्टि के लिए OTP चुनें, आप अपने लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करेंगे।
- ओटीपी डालें और सत्यापित करें ओटीपी पर क्लिक करें।
- सफल सत्यापन के बाद, यह आपके आधार कार्ड विवरण और एक साइन अप फॉर्म दिखाएगा।
Step 2
- पासवर्ड और एक मान्य ईमेल आईडी के साथ साइन अप फॉर्म को भरें।
- अपने यूजर नेम और पासवर्ड को नोट करें !
- क्यूकि आपक लॉगिन करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी
- अब sign up पर क्लिक कीजिए
- आप ने सफलतापूर्वक Digilocker खाते को बना लिया है।
- यदि आप लॉगिन करना चाहते हैं तो इस URL( https://digilocker.gov.in/) को खोलें और प्रवेश करें।
- तो अब आपका digilocker account बन चुका हैं।
ऊपर दिए गए लॉगिन लिंक को Copyकरके ब्राउज़र में paste करके अपने digilocker account में लॉगिन कर लीजिए।
- खोये हुए RC को Online फिर से कैसे बनाये ?
- Link Driving License With Aadhaar Card In Hindi
- Online Colour Voter ID Card कैसे बनाये ?
Steps To Download Your Driving License In hindi ? Driving License Download Kaise Kare ?
Step 1
- Digilocker Account में Login कीजिए।
- आप चाहे तो अपने facebook account अथवा gmail से भी लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगिन होने के बाद आपको right में YOU CAN GET YOUR DRIVING LICENsE & VEHICLE REGISTRanytechinfoON FROM HERE दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- PARTNERNAME के DROPDOWN में से MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS , ALL SanytechinfoES पर क्लिक कीजिए।
- Document Type में Licence choose कीजिए जो आप डाउनलोड करना चाहते है
- SON/WIFE/DAUGHTER NAME को fill कीजिए।
Step 2
- Driving License का नंबर Fill कीजिए।
- Get Document पर क्लिक कीजिए।
- कुछ seconds इंतजार कीजिए आपका licence fetch होने में थोड़ा टाइम लगेगा।
- जैसे ही आपका डॉक्यूमेंट ओरिजिनल फॉर्म में शो होने लगे, उसे View Document करके डाउनलोड कर लीजिए
- उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगी जिससे आप अपने document को प्रिंट कर सकते हैं।
Note: Driving License की Dublicate Copyreprint करने के लिए आपके पास DL Number होना चाहिए आपके पास आपके लाइसेंस की फोटो Copy अवश्य रखें।
तो दोस्तों इस तरह आप अपने खोए हुए Driving License की Dublicate CopyReprint करवा सकते हैं। इस से आपको किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी साथ ही साथ आपको नए driving License के लिए अप्लाई भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही साथ इस तरह आपको आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।