Online Rural Area Certificate कैसे बनाये ?

11

Online Rural Area Certificate Kaise Banaye – आज कल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें कितनी ही बार सरकारी कामो के लये इधर से उधर भटकना पड़ता है यह हम सभी जानते है। सरकारी कामो या किसी भी अन्य तरीके के कामो को जल्दी से निपटाने के लिए हमारे पास आवश्यकता के अनुसार सभी Document होने चाहिए।

इन सभी प्रमुख Documents में से एक है Rural Area Certificate, यह हमारे काफी काम आता है चाहे बात किसी सरकारी काम की हो, कॉलेज में एडमिशन की हो या फिर किसी स्कॉलरशिप की। यहाँ तक की Bank से Loan लेने के लिए भी हमे Rural Area Certificate केई जरूरत पड़ती है। तो आज हम यही जानेंगे की इसे कैसे बनवाते है ??

rural area certificate

Rural Area Certificate एक ऐसा आवश्यक दस्तावेज़ है जिससे आपके कई सारे सरकारी काम पूरे हो सकते है | बहुत सारे सरकारी कामो में Rural Area Certificate का ख़ास महत्व है | तो अगर आप भी जानना चाहते है की Online Rural Area Certificate के लिए कैसे आवेदन किया जाये और इस प्रक्रिया में कौन-कौन से documents की आवश्यकता पड़ेगी तो इस post को अंत तक ध्यान से पढ़े|

Rural Area Certificate उतना ही आवश्यक है जितना की किसी अन्य document का होना है | Rural Area Certificate यह सुनिश्चित करता है कि जिस व्यक्ति के लिए यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है वह व्यक्ति उस राज्य/ जिला के गांव का निवासी है |

Rural Area Certificate किसी school या university में admission लेने के वक़्त काम आता है और अगर आपने कोई loan का या फिर scholarship के लिए भी apply किया है तब भी Rural Area Certificate आपके बेहद काम का है |

Online Rural Area Certificate Banane Ke Liye Documents

  1. वह व्यक्ति उस राज्य का नागरिक होना ज़रुरी है जहा से वह अपना Rural Area Certificate बनवाना चाहता हो और साथ ही में उसके पास निवास प्रमाण-पत्र भी होना ज़रूरी है| , आपके पास अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए यानि की आपको अपने Residence Certificate की जरूरत पड़ेगी।
  2. बुनियादी दस्तावेज जैसे कि id card, आधार card, राशन card इस्त्यादी उसके पास उपस्थित हो , Adhar Card और Rashan Card की कॉपी [ Basic Documentations ]
  3. पटवारी, सरपंच और MC द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ेगी , सरपंच और एक पटवारी के Throught Sign की गयी Report

Online Rural Area Certificate Apply Kaise Kare,How To apply Rural Area Certificate In Hindi

  1. सबसे पहला Step है Filling का जिसमे आपको सबसे पहले कही न कही से Rural Area Certificate लेने के लिए जो फॉर्म भरना होता है वह लाना होगा या फिर आप इस फॉर्म के लिए अपमी नजदीकी ई-मित्र पर भी सम्पर्क कर सकते है।IMG 20180309 162855
  2. अब आपको वह Form पूरा और सही तरीके से भरना है। याद रखे की जानकारी सभी सही और आपके पुराने Certificates और आधार कार्ड आदि से मिली हुई चाहिए।
  3. अब आपने जो Form भरा है उसे आपको Verify करवाना है जिसे आप या तो अपने गाँव के सरपंच या नगर पार्षद से करवा ले।
  4. अब आप अपने पास के किसी ई-मित्र या कैफ़े पर जाये जहाँ पर आप अपना काम करवा सके।
  5. अब ई-मित्र पर आपके सारे डॉक्यूमेंट को वहा का ऑपरेटर चेक करेगा।
  6. इसके बाद ऑपरेटर आपकी Details को ऑनलाइन Fill Up करेगा और एक CRDI ID Generate करेगा।
  7. अब आपकी Details और Form ऑनलाइन ही तहशीलदार के पास पहुच जायेगी।
  8. आपको ऑपरेटर भेजे गए फॉर्म की रसीद दे देगा।
  9. यदि आपके सारे Documents सही हुए तो तहसीलदार उन्हें Approve कर देगा वरना ऑपरेटर के पास गलती का मेसेज चला जायेगा।
  10. अगर Documemts सही है तो तहसीलदार Electronic हस्ताक्षर के बाद आप के mobile पर आपका Certificate आने का मैसेज आ जायेगा।
  11. अब आप अपने ई-मित्र ऑपरेटर से जाकर सर्टिफिकेट ले सकते हो। इसके लिए वह ऑपरेटर कुछ Charge ले सकता है।

अगर documents सही नहीं पाए गए तोह आपके mobile पर इस सूचना की जानकारी पहुंच जाएगी पर अगर सभी documents सही होते है तो तहसील दार आपके नाम का एक online certificate जारी करेगा जिसमे तहसीलदार के digital signature भी उपस्थित होंगे| और यह फिर csc के कार्यकर्ता के पास आगे की प्रक्रिया के जाएगा| इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक समय लग जाता है और इस प्रक्रिया में 30 रूपए तक का खर्चा भी हो सकता है|

11 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.