What is Paytm First in Hindi – Paytm First की जानकारी – आजकल Paytm बहुत कमाल कर रही है,आपने 3 Year पहले Paytm को देखा होगा, उस टाइम वो सिर्फ एक Wallet था,जिसमें आप पैसे रख सकते हो और रिचार्ज कर सकते हो किसी को ट्रांसफर कर सकते थे,और वह उस टाइम इतना Famous भी नहीं था,
But जैसे ही नोटबंदी आई बहुत ज्यादा Famous हो गई,क्योंकि लोगो को cash नहीं मिलता था जिसके माध्यम से लोगों को Online पैसे ट्रांसफर करना पड़ता था और Paytm के इजी प्रोसेस ने भगवान् के तरह लोगो के साथ खड़ा रहा | Paytm First
So उसके बाद UPI आया Paytm Mall आया पता नहीं कितने सर्विस आए पेमेंट बैंक इस्यादी मैंने इससे पहले Paytm पेमेंट बैंक के बारे में भी बताया है | फिर अब Paytm एक नई सर्विस Paytm First को लंच कर दी है आइए हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देते हैं –
- How To Use Paytm Without internet in Hindi – बिना इन्टरनेट Paytm का इस्तेमाल
- How To Apply Paytm Paytm Physical ATM/Debit Card In Hindi
- How To open Account in Paytm Payments Bank in Hindi
Paytm First Kya Hai ? What is Paytm First in Hindi ?
आप की जानकारी के लिए में बता दूं आप अगर Amazon Prime और Flipcart Plus जैसे सर्विस को यूज करते हैं तो Same उसी तरह है,उससे यह प्लान थोड़ा सस्ता दे रही है, जैसे अमेजॉन शॉपिंग साइट के बाद Paytm Mall आया है उसी तरह हमको लगता है यह अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर दे सकती है,
मैं आपको फिर से बता दूं Paytm का ये सर्विस Paytm First भी अमेजॉन प्राइम फ्लिपकार्ट प्लस के जैसी होगी,आप सीधे तरीके से कह सकते हैं की Paytm का नाम भी इन सभी सर्विस प्रोवाइडर में शामिल हो गया |
Paytm भी अपने यूजर को सब्सक्रिप्शन Base पर एक्सक्लूसिव बेनिफिट और कैशबैक ऑफर देने की शुरुआत कर रहा है, फिलहाल तो या सर्विस एप्पल और एंड्रॉयड फोन यूजर को मिलेगी,तो चली पहले मैं आपको बता देता हूं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे,
Paytm First का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे ?
- सबसे पहले आपको Paytm एप को अपडेट करना होगा, अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो प्ले स्टोर में जाकर इसे अपडेट कर ले, अगर आप एप्पल यूजर हैं,तो एप स्टोर में जाकर अपडेट कर ले,
- उसके बाद आप अपने Paytm ऐप में जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अगर आपने Paytm एप ओपन कर लिया था आप जहां से रिचार्ज केटेगरी देखते हो ना,जहां से रिचार्ज पोस्टपेड प्रीपेड का करते हो, उसी केटेगरी में देखो paytm first नाम का एक ऑप्शन होगा वैसे मैं नीचे स्क्रीनशॉट दे रहा हूं उसका,
- उसके बाद आप उस पर क्लिक करके आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हो नीचे इमेज में देखो मैंने ऑफर का स्क्रीनशॉट भी दिया है,
कीमत क्या है, Paytm first Subscription Charge
मैं आपको बता दूं आप अमेजॉन प्राइम अगर लेते हो तो ₹999 लगते हैं, इसी तरह First में भी आपको कुछ ना कुछ चार्ज देना पड़ेगा,ये नहीं कि यह फ्री नहीं है,यह भी एक तरह का Paid ही है But दूसरे से थोड़ा कम चार्ज लेता है, Paytm फिलहाल Service Charge ₹750 तय किया है जिसका वैलिडिटी 1 ईयर होगा मतलब 1 साल तक आप ₹750 में इस्तेमाल कर सकते हैं,
आप फिलहाल अगर आप अभी सब्सक्रिप्शन कर लेते हैं तो आपको ज्यादा बेनिफिट मिल सकता है क्योंकि First 1500 कस्टमर को इन्होंने एक ₹100 कैशबैक देने का वादा किया कि यानी आपका टोटल 650rs ही लगेगा,
पहले 1500 कस्टमर को मिलेगा एक ₹100 तक का कैशबैक,
हां जी आपने सही टाइटल पड़ा है पहले 1500 कस्टमर को ₹100 तक कैश बैक मिलेगा,यानी कि ₹750 में ₹100 कम कर दो तो आपको पहले 1500 कस्टमर के लिस्ट में आते हो तो आपको ₹650 देना पड़ेगा, फिलहाल मैं आपको एक बात बता दूं अभी Paytm ने अपने प्रोग्राम के माध्यम से 1200₹ तक का बेनिफिट दे रहा है |
बेस्ट ऑफर
Paytm अभी सर्विस के साथ तो बेहद खास ऑफर भी दे रहे हैं जैसे कि आपका ₹12000 तक का फायदा हो सकता है,पेटीएम अपनी इस नई सर्विस के साथ 3 महीनों तक फ्री Zomato Gold मेंबरशिप और ViU प्रीमियम सबस्क्रिप्शन का फायदा भी मिलेगा।
इसके अलावा 12 महीनों के लिए Eros Now, Sony Liv, Wynk म्यूजिक स्ट्रिमिंग की सबस्क्रिप्शन भी मिलेगी। वहीं Gaana सबस्क्रिप्शन भी 12 महीनों के लिए फ्री मिलेगा, जिसे 6-6 महीनों में दो बार दिया जाएगा।.
Agar ham puri blog post हिंदी me likhe aur Title Hinglish me de to SEO me koi problem to nahi hogi
Koi Problem Nahi Hogi
nice sir apki website pe backlink kaise create kre
aap hame apna guest post mail kare – mail id – [email protected]
Sir Aapka Desgin Achha hai, Kisne kiya
Thanks Aapko Desgin Achha laga, Ye Maine Khud Se Ki kisi Se Karwaya nahi hai,