Personal Loan क्या होता है और कहा से लेते है ? Personal Loan कैसे लेते हैं पूरी जानकारी ? Bank से कितना loan ले सकते हैं l  – How To Take Personal Loan in Hindi

5

Hello दोस्तों आज के पोस्ट में आप लोगो का फिर से welcome है इस पोस्ट में मैं आप लोगो को personal loan के बारे में जानकारी दूंगा l friends personal loan लेने के लिए इसके बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है l

अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आपको ये loan लेने में बहुत problem हो सकती है l और अगर आप इसके बारे में जानकारी रखते हैं तो आप आसानी से किसी भी Bank से अपने लिए personal loan ले सकते हैं l

इसमें आपको कोई problem नही आएगी l ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो personal loan लेने के बारे में बहुत बार सोचते हैं l और जब कोई problem उनको हो जाती है तो वो loan नही ले पाते मगर इस पोस्ट को read करके उनको भी loan के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी l तो दोस्तों चलिए जानते हैं

Personal Loan

personal loan क्या है और कैसे लेते हैं l, personal loan kya hai aur Personal loan Kiase liya jata hai ?? How To Take Personal Loan in Hindi

दोस्तों वो loan जो हमारे निजी काम के लिए Bank से जल्दी जल्दी में लिया गया होता है उसको हम personal loan कहते हैं l लोगो को इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी होती है की उनकी छोटी छोटी जरूरतों के लिए Bank आपको personal loan भी देती है l personal loan देने के लिए किसी भी इंसान को सक्षम होना चाहिए तभी उस इंसान को personal loan दिया जाता है l और उसके बारे में सारी जानकारी Bank इकट्ठा करती है और सब कुछ सही सही होने पर loan देती है l

अगर आपके पास कोई work आ गया है या फिर आपको को चीज खरीदनी है और पैसे कम हो रहे हों तब ऐसे समय में आप personal loan ले सकते हैं l देखा जाये तो ये भी normal loan की तरह है लेकिन इसकी ब्याज दर और interest रेट बहुत ज्यादा होते हैं l

friends देखा जाये तो ये एक असुरक्षित loan होता है l क्योंकि इस loan को लेने में आपको कोई भी security document  नही देनी होती है l और आपको कोई भी Property गिरवी रखने की जरुरत नही है l बस आपको कुछ id की जरुरत होगी जिससे आपको बहुत जल्द ही loan मिल जायेगा l

आप अगर जॉब करते हैं तो आपको जिस Bank से वेतन मिलता है वहां से अगर आप personal loan लेते हैं तो आपको बहुत जल्द ही loan मिल जाता है l  इसके लिए आपको कही भी ज्यादा भाग दौड़ की जरुरत नही होती है क्योंकि Bank को पता होता है की आप कितना कमाते हैं l

और इस loan का उपयोग आप किसी भी work के लिए कर सकते हैं l जो आपके निजी work होते हैं उसकी पूर्ति इसके जरिये कर सकते हैं l जैसे अगर आपके यहाँ शादी है , सगाई है , घर का मरम्मत करवाना है l किसी mobile को buy करना है ये सब शामिल हैं l

Bank से कितना loan ले सकते हैं l , Personal Loan Kitna Milta Hai ?

आप Bank से ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक का loan ले सकते हैं l आपको Bank आपके कमाई के अनुसार loan देती है लेकिन नॉर्मली 5 लाख तक का loan दिया जा सकता है और न्यूनतम आपको 30 हजार तक का loan दिया जायेगा l ये आपके जॉब और सैलरी पर निर्भर करता है की आप कितना कमाते हैं और कितना पैसा चुका सकते हैं l

इन सब चीजों को देखकर Bank आपको कितने पैसे देने हैं उसके बारे में विचार करती है l बस आपके पास कोई जॉब होनी चाहिए l इसके अलावा आपको और ज्यादा जानकारी नही दिया जाता है की आपको कितने पैसे अधिकतम दिया जायेगा आप अपने जरुरत के हिसाब से loan ले सकते हैं l जितना आपको जरुरत है उतना ही loan लेने की कोशिश करे l ताकि आपको चुकाने में कोई भी परेशानी न हो l

personal loan कहाँ से ले l Where to Get Personal loan in Hindi

दोस्तों आप सभी जानते हैं की जो इंसान अपने जॉब की सैलरी जहाँ से निकालता है उस Bank से उसका contact अच्छा रहता है l इससे ये बात साफ़ है की हमें अपने लिए personal loan उस Bank से निकालनी चाहिए जिस Bank से हम रेगुलर लेन देन करते हैं l जिस Bank से आप रेगुलर लेन देन करते हैं और आप उस Bank से personal loan लेना चाहते हैं तो आपको बहुत जल्दी ही loan मिल जायेगा क्योंकि Bank वालों को पता होता है की आपकी आय कितनी है और आप loan चुका पाएंगे या नही l

जिसकी वजह से अगर दूसरों को ज्यादा time में loan मिलेगा तो उस Bank के customer को बहुत जल्द ही loan मिल जायेगा l इसलिए मैं आपको recommend करूँगा की आप अपने रेगुलर Bank से personal loan लें l personal loan पर कितना ब्याज देना होगा l  दोस्तों हर Bank के लिए ये अलग अलग रहता है l और हमेशा बदलती रहती है l  कुछ Bank में निम्नलिखित चीजों को देखा जाता है और आपको loan दिया जाता है l

आपका क्रेडिट स्कोर (जितना ज्यादा है, उतना कम ब्याज देना होगा) आप कहाँ काम करते हैं | अगर आप सरकारी नौकरी में हैं या किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, तो ब्याज दर कम हो सकती है | वेतन पाने वाले ग्राहकों (salaried) को स्व नियोजित (self-employed) से कम ब्याज देना होगा |

Personal loan लेने के लिए documents – Documents for Taking Personal Loan in Hindi

दोस्तों ऐसे तो personal loan लेने के लिए बहुत ज्यादा document की जरुरत नही होती हैl क्योंकि ये एक जल्दी चुकाने वाला loan होता है और इसमें security के लिए कुछ नही होता तो उनके भी document नही लगते l आप नीचे देखे –

  1. पहचान प्रमाण (Identity Proof)
    2. पते का प्रमाण (Address Proof)
    3. सैलरी स्लिप (Salary Slip), पिछले कुछ वर्षों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (self-employed)
  2. Bank का वेतन पर्ची last 3 महीने तक की l

इन सब चीजों के पकड़ कर आपको Bank में जाना है और वहां पर Bank प्रबंधक से इसके बारे में उस Bank की जानकारी ले और फिर loan के लिए फार्म भरकर जमा कर दें कुछ time में आपको loan मिल जायेगा l  Bank कभी ये नही पूछता की आप इस loan का उपयोग कहाँ करने वाले हैं l आप कहीं भी कर सकते हैं l

अगर loan चुका न पाए तो क्या करे ? What to Do if You Do Not Repay The Loan in Hindi

दोस्तों सबसे बड़ा सवाल ये है की हमने loan तो ले लिया लेकिन अगर हम इसको चुका न पाए तो हमें क्या करना होगा ? friends कई लोगों के mind में ये बात जरुर आई होगी l  इसका सबसे आसान तरीका है l  जब आप loan नही चुका पा रहे हैं तो आप security के रूप में अपने Property के कागजात जमा कर दीजिये l और धीरे धीरे चुका लिजिए l

इसके अलावा आप दूसरे Bank में अपने Property को गिरवी रखकर वहां से पैसे निकाल कर personal loan को चुका लिजिए और जो गिरवी वाले Bank के loan को धीरे धीरे चुकाते रहे l

निष्कर्ष – तो आप समझ ही गए होंगे की हमें Bank personal loan कब देता है ? और हमें personal loan कब लेनी चाहिए l  हमे उस समय loan लेनी चाहिए जब आपके पास दूसरा को option नही होता l

इसके अलावा हमेशा ध्यान रखे की जितनी जल्दी हो सके loan जल्दी से चुका लिजिए l  अब आपके कुछ सवाल जरुर होंगे जो आपके mind में आ रहे हैं l अगर हाँ तो friends कमेंट box नीचे है कमेंट में सवाल पूछ लिजिए हम आपके कमेंट का reply जरुर करेंगे l और आपके सवाल का जवाब देंगे ।

5 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.