What is Pm Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi ? किसान सम्मान निधि योजना

9

हेलो दोस्तों मैं रवि कुमार साहू आज बहुत दिन बाद AnyTechinfo.COm में आपका स्वागत है,आज मैं आपको बताऊंगा हमारे प्रधानमंत्री जी ने जो एक योजना निकाली है, Pm Kisan Samman Nidhi Yojna जिसके बारे में मैं आपको बहुत ही डिटेल से आज बताने वाला हूं, Pm Kisan Samman Nidhi Yojna

इसके ऊपर में और पोस्ट करूंगा कैसे मिलेगा,इसमें कोंन सा डॉक्यूमेंट लगेगा,क्या-क्या चीजें की जरूरत होगी,कौन से किसान इस लिस्ट में आएंगे,पहला लिस्ट कब आएगा,कितने रुपए मिलेंगे और इसके लिए हम आवेदन कैसे कर सकते हैं यानी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें,ऐसी ऐसी ढेर सारे सवाल होंगे आपके मन में वह सारे सवाल का Dabuat यहां Clear हो जाएगा |

सबसे पहले मैं बता दूं इस स्कीम को लाने का एक ही लक्ष्य है किसान की आय को दुगनी करना और हमें लगता है इस योजना से किसान को बहुत राहत मिलेगी,अब आगे देखते हैं इसका रिजल्ट कैसा आता है |

pm kisan samman nidhi yojna

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna Kya Hai ?

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत हमारी सरकार साल में प्रत्येक किसानों को ₹6000 देगी,यह रुपया प्रति 2 एकड़ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानि डीबीटी(DBT- Direct Benefit Transfer)  के माध्यम से देगी |

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत किसानों को तीन किस्त में ₹6000 दिया जाएगा यानी कि पहले  किस्त में दो हजार,दूसरी किस्त में दो हजार और तीसरी किस्त में 2000 कुल मिलाकर पूरे साल में आपको ₹6000 दिया जाएगा | आइए छोटी-छोटी बातों पर डिस्कस करते हैं Point Wise करके ताकि आपको समझने में बहुत ही आसानी हो |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य , Goal Of Pm Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi

आपको तो पता ही है हमारे देश में किसान की क्या हालत है उसे आर्थिक सहायता के लिए इस योजना को लाया गया है,देश में बहुत सारे ऐसे छोटे छोटे किसान है जो साहूकार के यहां गुलामी करते हैं,सरकार चाहती हम उसे आर्थिक मदद करके उन किसान को खुद पर Depend होने के लिए मजबूर करें |

अगर कोई काम आप किसी और के लिए करते हो अगर आपको एक Option दिया जाए कि आप अपना ही काम खुद से करो यानी कि सरकार का सीधा से कहना है कि सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए मैंने किसान को यह Pm Kisan Samman Nidhi Yojna दिया है |

प्रधानमंत्री(PM) किसान सम्मान निधि योजना की मुख्य बातें , Main Point Of Pm Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi

  1. 1 दिसंबर 2018 से योजना पूरे देश में लागू हो गई है |
  2. किसानों के खाते में तीन किस में पैसे जाएंगे
  3. इस योजना के तहत वहीं किसान आ सकते हैं,जो 2 हेक्टेयर जमीन के अंतर्गत वाले किसान को हर साल ₹6000 मिलेंगे |
  4. इस योजना के लिए ₹75000  करोड़ का आवंटन किया गया |
  5. इस योजना के अंतर्गत 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी करने का निर्णय लिया गया |
  6. इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा |
  7. सरकार ने फसलों का SSP लागत दोगुना करने की घोषणा की |
  8. इस योजना का घोषणा आम बजट 2019 में किया गया |
  9.   पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन पोर्टल – pmkisan.nic.in
  10. इस योजना की घोषणा हमारे रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा किया गया |

हेलो दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट Pm Kisan Samman Nidhi Yojna अगर आपको बढ़िया लगा हो तो हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर  करें ताकि हमारी जानकारी दूर तक पहुंचे और इस योजना का लाभ हमारे देश के हर एक किसान उठा सके,आपने मेरे पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ा इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद |

9 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.