Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana / प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना लॉन्च हो गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लॉन्च किया। योजना से जुड़ने वालों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। ये योजना कामगारों के लिए है। योजना का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों को कार्ड भी जारी किए। Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana
इस योजना का एलान अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट के दौरान किया था। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई है। Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana/प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा देना है।
Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana / प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कितना निवेश करना होगा और किस उम्र के लोग कर सकते है ?
Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana के अंतर्गत 18 से 28 वर्ष आयु के लोगों को हर महीने 55 से 200 रुपए तक जमा करने हो सकते हैं,श्रम मंत्रालय के मुताबिक 40 साल तक के कामगार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसका लिस्ट इस प्रकार से दिया गया है ।
- 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति को 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी।
- योजना में हर महीने 15 हजार रुपए कमाने वाले अंसगठित क्षेत्र के कामगार शामिल होंगे। ये इसकी पात्रता की शर्त है।
- अगर कोई 18 साल की उम्र में इससे जुड़ता है तो उसे हर महीने सिर्फ 55 रुपए जमा करते हैं वहीं 40 साल के व्यक्ति को हर महीने 200 रुपए की रकम जमा करनी होगी ।
- 29 साल की उम्र वाले को इस योजना से जुड़ने के लिए 100 रुपए प्रति महिना जमा करवाने होंगे। आपको 60 साल की उम्र तक ये रकम देनी है ।
- इसके लिए 18 साल से कम की उम्र नहीं होनी चाहिए। आप जितनी रकम जमा करेंगे उतनी ही रकम सरकार भी आपके नाम से जमा करेगी ।
शायद ऐसे आप नहीं समझ सकते आइये हम आपको हर एक उम्र का लिस्ट provide करा देते है | >>
- Age-Amount
- 18-55 rs
- 19-58 rs
- 20-61 rs
- 21-64 rs
- 22-68 rs
- 23-72 rs
- 24-76 rs
- 25-80 rs
- 26-85 rs
- 27-90 rs
- 28-95 rs
- 29-100 rs
- 30-105 rs
- 31-110 rs
- 32-120 rs
- 33-130 rs
- 34-140 rs
- 35-150 rs
- 36-160 rs
- 37-170 rs
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(PMSYM) के लाभ एवं शर्तें ( Advantages and Conditions of Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana in Hindi )
- Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana का लाभ उठाने वाले का मासिक आय ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- वर्कर की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य होने की स्थिति में Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana का लाभ नहीं मिल पाएगा |
- यदि आवेदक अपने हिस्से का योगदान करने में चूक जाता है,तो वह ब्याज़ के साथ बकाया का भुगतान करने में समर्थ होगा इसकी अनुमति उसे दी जाएगी । इसका ब्याज सरकार के द्वारा तय किया जाएगा |
- Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana का लाभार्थी 10 साल के भीतर योजना को छोड़ना चाहता है तो उसे केवल उसका योगदान की राशि और उस पर बैंक का ब्याज दर ही लौटाया जाएगा |
- आवेदक स्कीम के चालू होने से 10 साल बाद लेकिन 60 साल के भीतर स्कीम से बाहर निकलता है तो उसे पेंशन स्कीम का पूरा पूरा लाभ दिया जाएगा |
- किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना को उसका जीवन साथी चला सकता है, और योजना का लाभ भी उसे दिया जाएगा ।
- यदि आवेदक 60 साल की उम्र से पहले अस्थाई रूप से विकलांग हो जाता है और स्कीम में योगदान करने में असमर्थ है तो उसके पास स्क्रीम के वास्तविक ब्याज के साथ अपने हिस्से का योगदान लेकर स्कीम से बाहर निकलने की भी अनुमति दी जाती है |
- 60 वर्ष की आयु के बाद जब आवेदक को पेंशन की रकम मिलती है तो उसमें से 50 फ़ीसदी पर उसके जीवन साथी का भी हक होता है, आवेदक के मृत्यु के बाद बच्चों को पेंशन बेनिफिट लेने का कोई हक नहीं होता है ।
पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Scheme Eligibility Criteria in Hindi )
- जैसा की Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana के नाम से ही पता चलता है, यह योजना सिर्फ असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector Workers) के कर्मचारियों के लिए है, कोई और इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है. इसके लिए पात्र व्यक्ति को अपना श्रमिक (मजदूर) कार्ड दिखाना होगा, जो सरकार द्वारा जारी किया गया होगा |
- Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana का लाभ भारत देश के मूल निवासी को ही मिलेगा,भारत देश में आने वाले किसी भी प्रदेश,केंद्र शासित क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारी इसका लाभ उठा सकते है |
- Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana के अंदर उनको ही रखा गया है, जिनकी मासिक आय 15 हजार या उससे कम है. 15001 रूपए वाले भी इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगें
- अभी तक की जानकारी के अनुसार Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष तो होनी ही चाहिये, इससे कम उम्र वालों को योजना के अयोग्य माना जायेगा. योजना के अंतर्गत अधिकतम उम्र 40 वर्ष है |
- जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा उसके पास आधार कार्ड और बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। इसका रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है।
- अगर आपने रजिसट्रेशन करवा लिया है तो यही आपका आवेदन होगा। आप इस योजना की जानकारी 1800 2676 888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं।
- Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana में रेहड़ी वाले, रिक्शा चलाने वाले, कंस्ट्रक्शन मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार और इस तरह के कामों से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं।
- जो लोग राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना या फिर कर्मचारी भविष्य निधि योजना में आते हैं वो इसके पात्र नहीं होंगे। इनकम टैक्स भरने वाले भी अपात्र होंगे।
- इस स्कीम के लिए सरकार एक पेंशन फंड बनाएगी। इस फंड के जरिए ही सभी को पेंशन दी जाएगी।
- अगर किसी की पेंशन शुरू हो गई है और उसके बाद उसका निधन होता है तो उसके पति या पत्नी का पेंशन की 50 फीसदी रकम मिलेगी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मुख्य दस्तावेज़ (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Scheme Important Documents)
Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana लाभार्थी को भारतीय होने का सबूत देने के लिए मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड दिखाना होगा. इसके बिना योजना का लाभ नहीं उठा सकते,इसके साथ ही योजना में आय संबंधी पात्रता भी रखी गई है,इसके लिए जरुरी है कि पात्र व्यक्ति अपने आय प्रमाण पत्र की प्रति अधिकारीयों को जमा करे.
योजना के अंतर्गत पेंशन राशी पेंशनर को सीधे उनके अकाउंट में मिलेगी, साथ ही उन्हें भी प्रीमियम राशी अपने अकाउंट में जमा करनी होगी, और लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, नहीं तो इस योजना का लाभ वे नहीं उठा पायेंगें,
इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के लोगों को ही लाभ दिया जाएगा । इनमें घर के काम करने वाले , रेहडी लगाने वाले दुकानदार , ड्राइवर, दर्जी, पलंबर, वर्कर, कृषि कामगार मोची, धोबी, चमरा कामगार आदि को शामिल किया गया है ।
1. आवेदक का आधार कार्ड |
2. आवेदक का बैंक खाता |
3. आवेदक असंगठित क्षेत्र का कार्यकर्ता होना चाहिए |
4. आवेदक की मासिक आय ₹15000 से कम हो |
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना Online Apply कैसे करे ?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आवेदन फॉर्म एवं प्रक्रिया (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Scheme Application Form Process) – रजिस्टर करने के लिए आवेदक को अपने पास के सामान्य सेवा केंद्र (CSC) आधार कार्ड और बैंक की जानकारी के साथ जाना होगा,यहाँ सेवा केंद्र के अधिकारी लाभार्थियों से सारी जानकारी लेंगें और फिर उम्र के आधार पर किस्त की गणना की होगी. जिस उम्र में वे योजना में पंजीकृत होंगें, उसी आधार पर उनको प्रीमियम देना होगा,
पहली किश्त सीएससी अधिकारी के अकाउंट वॉलेट से कट जाएगी,जिसके बाद आवेदक को कैश में उसका पेमेंट सीएससी अधिकारी को देना होगा,जैसे ही ऑनलाइन पेमेंट हो जायेगा,वैसे ही आवेदक का ऑनलाइन श्रम योगी पेंशन नंबर जनरेट हो जायेगा. इसके साथ ही आवेदक के हस्ताक्षर के एक अलग से रसीद जनरेट हो जाएगी.
- विधवा पेंशन योजना क्या है ?
- विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- What is Pm Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi ?
अधिकारी इस रसीद का प्रिंट निकालकर, उस पर आवेदक का हस्ताक्षर लेगा, और फिर इसे स्कैन करके साईट में अपलोड कर देगा,अंत में श्रम योगी कार्ड जनरेट हो जायेगा, जिसका प्रिंट निकालकर आवेदक को दे दिया जायेगा.
बैंक से पुष्टि के बाद, जनादेश डेबिट चालू हो जाएगा,जिसकी जानकारी आवेदक को मोबाइल में मेसेज के माध्यम से भी मिलती रहेगी,
Pm Shram Yogi Maan Dhan Yojana (PMSYM) में ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|. https://labour.gov.in/
Bahut Hi Acche Tarike Se Samjhaya Hai Aapne Is Post Me Aasa Karte Hai Aage Bhi Aisi Hi Jankari Share Karenge
thank you and keep visit