क्या आप PUBG Game इस वजह से नहीं खेल रहे हैं कि आपके Phone में RAM नहीं है, आज मैं आपको ऐसा कुछ बताऊंगा जिससे आप कम GB RAM के Phone में भी PUBG को बहुत ही आराम से खेल सकते हैं,यहां मैं Lite Version का बात नहीं करूंगा | यह मैं कुछ दूसरा मेथड का बात करूंगा,
आपको भी पता है Internet के दौर में SmartPhone पर Gameing का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है, बहुत सारे Game Famous हुए,लेकिन PUBG ने जो स्थान हासिल किया उसके मुकाबले कोई Game नहीं है, आज PUBG को लेकर युवाओं में जो दीवानगी है शायद उतना दीवानगी तो अपने गर्लफ्रेंड में भी नहीं दिखा पाते होंगे,आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं 2018 के मोस्ट पॉपुलर Game में से एक Game थे PUBG |
इस Game को कौन नहीं खेलना चाहता सभी लोग खेलना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों के साथ प्रॉब्लम यह होती है कि उसके पास अच्छा खासा RAM नहीं होता है जिस वजह से Game का आनंद नहीं ले पाते हैं,तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कम GB RAM वाला Phone में PUBG Game कैसे खेले |
कम Ram वाला Phone में PUBG कैसे खेले ?
यह Game भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है,इसने दुनिया में इतना बड़ा Player Base बना लिया है की Company को कई Gameing Platform लंच करना पड़ा, यह Game सबसे ज्यादा Popularity PC और Mobile Version में हासिल किया है,
आपके जानकारी के लिए मैं बता दूं यह Game इतना Famous हुआ इतना Famous हुआ इसका Lite Version Launche करना पड़ा जिसके माध्यम से Low-End Device वाले यूजर भी आसानी से इस Game का लुत्फ उठा सके |
एक्चुली बात ऐसी है इस Game को खेलने के लिए अच्छे खासे RAM की जरूरत पड़ती है,जो कि ऐसा जरूरी नहीं है हर एक SmartPhone में अच्छा खासा RAM हो और हर एक इंसान ज्यादा बजट का Phone रखता हो और हर SmartPhone इतना ज्यादा RAM वाला नहीं होता है जिसके वजह से यूजर को मन मार कर बैठना पड़ता है,
लेकिन मैं आपको बता दूं अब ऐसा नहीं होगा,वैसे Lite Version का इस्तेमाल करके भी खेल सकते हैं, इसमें थोड़ा दिक्कत यह है Lite Version में Game के Features में भी कमी है,ज्यादा कमी नहीं But Original Version से Lite Version थोड़ा अलग है, जैसे- मैप छोटा है और Graphics भी थोड़ी Low है, जिसकी वजह से यूजर को Low-End Device में इस Game को खेलना बहुत मुश्किल हो जाता है |
PUBG कैसे खेले कम RAM वाला Phone में
ऐसे में हम आज बात करेंगे एक ऐसे टूल के बारे में जिसका नाम है GFX टूल्स जो बहुत काम के हैं,इसTools के माध्यम से आप अपने कम RAM वाले Phone में Original Version को बेहद ही आराम से खेल पाएंगे,यह टूल आपके डिवाइस को Game के अनुसार ऑप्टिमाइज कर आपको बेहतर परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स हासिल करने में मदद करते हैं,
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद tsoml द्वारा डेवलप किया गया GFX टूल नाम का एक एप्लीकेशन है,जो बेहतरीन परफॉर्मेंस एन्हेंसर एप है,जिसके जरिए आगे मैं इसका स्टेप बताता हूं,कैसे क्या करना है,उसके बाद आप आसानी से PUBG को कम RAM वाले Phone में खेल सकते है |
- Top 5 Marvel Games for Android in Hindi 2020
- Top 10 Best Games For Android in Hindi
- Top 16 Website Computer Pc Software Download करने के लिए !
1GB Ram में PUBG कैसे खेले ?
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करो और tsoml के द्वारा डेवलप की गई GFX टूल एप को डाउनलोड करो |
- इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें,अब आप के सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे आपको SmartPhone के मुताबिक उसे चेंज करना है |
- अब आपको install हुई pubg for android Mobile Game का सही Version Choose करना है,इसमें कई Version है जिसका डीटेल्स मैं आपको बताता हूं,( जैसे GP का मतलब नॉर्मल ग्लोबल Version है, CN का मतलब चाइनीस Version है,KR का मतलब कोरिया Version है, BETA का मतलब बेटा Version है और LITE का मतलब Lite Version है,अब आपको यहां यह ध्यान देना है अगर आप भारत में हो तो आपको GP Version चुनना चाहिए | )
- अब आपको resolution को चुनना है,इसमें सबसे ज्यादा Supported Resolution को चुनना है |
- फिर आपको अपने मुताबिक ग्राफिक्स को चुनना है। ‘Balanced’ मतलब है कि गेम में ग्राफिक्स और बैटरी का यूज बराबर होगा और HDR का मतलब है कि स्मार्टफोन में मौजूद हार्डवेयर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होना। आप जितना ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस चाहेंगे आपका ऐप आपके स्मार्टफोन के हार्डवेयर रिसोर्स को उतना ज्यादा यूज करेगा।
- अगले आप्शन में FPS आता है, जिसमें आपको अपने मुताबिक FPS को चुनना है।
- Anti-aliasing आप्शन स्मूथ टेक्सचर के लिए होता है।हम बजट डिवाइस वाले यूजर्स को इसे Disable रखने का सजेशन देंगे।हालांकि High-end डिवाइस वाले यूजर इसमें मौजूद 2X और 4X आप्शन में से अपने मन मुताबिक कोई भी आप्शन चुन सकते हैं।जितना ज्यादा Anti-aliasing होत हैं, टेक्सचर उतना स्मूथ आता है.
- स्टाइल और शैडो को आप अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।यह केवल लुक में हल्का बदलाव करता है।
- फिर आप गेम को ‘Accept’ पर क्लिक सेटिंग कर सेव कर सकते हैं और उसके बाद ‘Run Game’ पर क्लिक कर गेम को चला सकते हैं।
Very nice article in hindi
Thank you and keep visit
Bhai Mera Phone Bahut Hang Karta Tha Or Aapki Post Padh Ke Mere Phone Me Pubg Smooth Chalti Hai
Nice Information……. Thanks
Welcome bus apna pyar banaye rakho
welcome isi tarah pyar banaye rakho
Good information is shared, brother thank you very much and keep sharing good information.
Welcome and keep visit