SBI Net Banking Close or Block कैसे करे ?

SBI Net Banking – Bank की सारी सुविधाएँ अब हम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर भी व्यवस्थित कर सकते है और फिर चाहे पैसे transfer करने की बात हो या फिर account में उपलब्ध राशि पता करनी हो ये सब ही सुविधाएँ हमारे से सिर्फ एक click की दूरी पर उपलब्ध है|

जैसे-जैसे इंटरनेट की दुनिया का दायरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही इस पर होने वाले अपराधों की संख्या में मुनाफ़ा देखने को मिल रहा है और उपभोक्ताओं को इसकी वजह से भारी नुक्सान का सामना भी करना पड़ता है| फलस्वरूप वो अपनी कीमती जानकारियों को online access करने से बचने लगते है|

block internet Banking

How To Lock or Deactivate SBI Net Banking in Hindi ?

Safe Browsing ka istemaal: हालांकि Internet को हम लोग पूरी तरह से सुरक्षित तो नहीं कह सकते है पर अगर आप को इसकी जागरूकता है तो यह सुनिश्चित है कि आपका हर online पड़ा हुआ data पूरी तरीके से सुरक्षित रह सकता है| इसके लिए आपको safe browsing को ध्यान रखते हुए internet का इस्तेमाल करना पड़ेगा|

Safe Browsing की पहली कड़ी तो यह कहती है कि आप अपना user id, password और mobile पर आये OTP(One Time Password) को किसी के साथ भी share कतई न करे| अगर हो सके तो अपना password समय समय पर बदलना एक अच्छी आदत है,इसे भी शामिल करे|

SBI या State Bank of India एक सुरक्षित सुविधा प्रदान करता है| https://www.onlinesbi.com/ इस website पर जा कर आप Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है| Internet Banking को activate करते ही आप इस पर अपने account को manage कर सकते है|

कैसे करे SBI net Banking को lock/Deactivate ?

ये तो बात हुई safe browsing की पर अगर आपको पता चलता है कि आपके account की जानकारी लीक हो चुकी है और अब आपको account lock/deactivate करवाना है तो इस प्रक्रिया के लिए भी आपको बैंक के चक्कर या customer care पर call करनी की जरुरत नहीं है इसे भी आप खुद तुरंत के तुरंत बंद या lock कर सकते है| तो चलिए इस process की जानकारी ले लेते है कि कैसे अपने SBI Internet Banking को समय रहते ही lock/deactivate किया जा सकता है|

  1. सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाए|
  2. अब इसी के Login Page पर जाए| यहाँ जाने के बाद इस पेज में सबसे नीचे login user access का option मिलेगा, इस पर अब click करे|
  3. SBI Net Banking
  4. अब एक नया page open होगा जिसमे आपको अपने account की details डालनी है जैसे की User Name,Account Number, Country और Registered Mobile number को भरना है
  5. SBI Net Banking
  6. अब सभी details fill करने के बाद आप confirm पर click कर दे और ऐसा करते ही आपका account lock हो जाएगा||

यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर आपको फिर से अपनी Internet Banking की सुविधा को जारी करवाना है तो आपको अपनी SBI के branch में जाना पड़ेगा और इसके लिए फिर से आवेदन करना पड़ेगा | आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे comment के द्वारा ज़रूर अवगत करे |

2 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.