Friends Google Webmaster Tool एक Amazing Tool है, और यदि आप एक Serious Blogger है तब आपको Google Webmaster Tools को Avoid नही करना चाहिए. SEO के हिसाब से यह एक Life Saver की तरह है जो की Google Search Engine में आपकी वेबसाइट की पूरी Details प्रदान करता है.
Webmaster Tools बहुत से Tools Offer करता है जिसके द्वारा आप अपने Blog को Analyze कर सकतें है और इसमें कार्य करके अपने Blog की रैंकिंग को Search Engine में बेहतर बना सकतें है. याद रखें Search Engine Process एक Gradual Process है जिससे केवल एक रात में ही सबकुछ नही बदल जाएगा.
कभी कभी Proper Search Engine Ranking पाने में हफ्तों और महीनो तक लग जातें है. इस Post में हम Backlinks और अन्य Strategy के बारें में Discussed नही करेंगे बल्कि इस Post में हम आपको बताएँगे की आप Best Free SEO Tool जिसे Google Webmaster Tools कहा जाता है. से अपने Blog को Search Engine के लिए कैसे Optimize कर सकतें हैं.
So Friends Let’s Read About Blog Ko Search Engine Ke Liye Optimize Kaise Kare.Bloggers Ke Liye Search Engine Optimization ( SEO)Tips/ So Friends यहाँ हम कुछ Tips Share करने जा रहें है जिनसे आप अपने Blog को Search Engine के लिए Optimize कर सकतें है.
How to Make Your Blog Search Engine Friendly Using Search Console Tool in Hindi
1. Submit Sitemap to Google – Google में Sitemap Submit करे – Friends यह पहला Step है जिसे आपको करने की आवश्यकता है, इसलिए अपने Blog का Sitemap Generate करें और इसे Google Webmaster Tool में Submit करें |
यह आपकी वेबसाइट को Google के द्वारा प्रभावी ढंग से Crwal करने मे मदद करता है. और इससे आप Track कर सकतें है की आपकी कितनी Links Google में Index हुई. यदि आपने अभी तक Sitemap Submit नही किया है तो अभी करें.
2. Webmaster Settings – Friends Webmaster Setting आपको कई महतवपूर्ण चीजें जैसे की Geographical Target आदि को Configure करने की अनुमति देता है. यदि आपका Blog किसी एक देश के लिए है तब आप इसका उपयोग जरूर करें. इस तरह से आप अपने Blog को High Traffic के लिए Specific Country में Target कर सकतें है |
उदाहरण के लिए मेरे एक Visitor का Blog Nepal Kids Fashion के लिए है तो मैंने उसके Blog को Geographical रूप से Nepal में Target कर दिया है. ठीक ऐसे ही आप अपने Blog और Website के साथ भी कर सकतें है.
यदि आप अपने Blog को Globally Target करना चाहते है तब इसे छोड़ दें. साथ ही आप Google Webmaster Tools से अपने Blog का Preferred Domain Set कर सकतें है. Preferred Domain के अंतर्गत आप अपने Blog Domain को www और बिना www के Set कर सकतें है.
साथ ही अगर हम Crawl Rate की बात करें तो यह आपके द्वारा Blog को अक्सर कैसे Update किया जाता है इस पर निर्भर करता है. लेकिन में इसे हमेशा Google पर छोड़ देता हूँ क्योंक यदि आप अपने Blog को एक दिन में कई बार Update करेंगे या हफ्ते में एक बार Update करेंगे तब आपको Google Webmaster की Settings के साथ अच्छी तरह से खेलने में मजा आएगा. Bloggers Ke Liye Search Engine Optimization ( SEO)Tips
3. Manage Google Site Link for your site : अपनी वेबसाइट के लिए Google Site Links को Manage करें – Friends Site Links आपकी वेबसाइट के ऐसे Pages होते है जो Google के हिसाब से उपयोगी होतें है और जिन्हें आपके Search Results में आपके Website Link के नीचे दिखाया जाता है और मेरे अनुभव के अनुसार Page Link आपकी Website की Links को अच्छी तरह से परिभाषित करती है.
कभी कभी Google इसमें कम उपयोगी Post और Pages जैसे की Disclaimer और Privacy Policy आदि को आपकी Site Link के रूप में उपयोग करता है. इस परिस्थिति में आप इस Feature का उपयोग अपनी Site Links को Configure करने के लिए कर सकतें है. इस तरह से आप अनचाही Site Links को इस Feature की सहायता से Block कर सकतें है |
- Blog Post को First Page पर लाने के लिए 10 On Page SEO Techniques
- Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमायें Complete Guide In Hindi
- Blogging में असफल क्यों हो रहें लोग ? Blogging में सफल नहीं होने के मुख्य 8 कारण ।
Blog को Search Engine के लिए कैसे Optimize करें Search Console Tool के द्वारा ?
1. Site Analytics : वेबसाइट विश्लेषण – Friends जब हम Search Engine Ranking को Manage और Improve करने में आतें है तब हम Top Ranking Keywords को देख सकतें है. Google Webmaster Tool का Search Queries Feature, आपको यह दिखाता है की आपको Google पर आपके Posts Links से किन Keywords के लिए रैंकिंग किया गया है.
आप इस Ranking को स्वत: ही keywords के आधार पर Maintain करने के लिए WordPress Plugin जैसे की SEO Smart Link आदि का उपयोग कर सकतें है. और इस तरह से आप अपनी Post को Search Engine में Second से First में ला सकतें है. So Friends आपको इस बेहतरीन Top Feature का जरूर उपयोग करना चाहिए |
2. keywords : Friends सही keyword के लिए रैंकिंग किया जाना गलत Keyword के लिए रैंकिंग किये जाने की अपेक्षा बहुत महत्वपूर्ण है | यदि आपका Blog Shoes के बारें में है, तब आपको Shirts और Trousers जैसे Keywords के लिए रैंक किया जाएगा. और आप इसमें First Page में होंगे.
Google Webmaster Keyword Tool आपकी Website को Crawl करतें समय जिस Keyword को Determine करता है | लेकिन यदि आपको Wrong Keyword के लिए Determine किया गया है तब आपकी Strategy इस Keyword को ढूंढकर और अपने Related और उपयोगी Keyword को Search Engine में दिखाने की कोशिश करने की होनी चाहिए |
बैसे यहाँ बहुत से अन्य Tools जैसे की Website Speed, Internal Links, Crawl errors आदि है भी SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, मेरी सलाह है की आज आप अपना कुछ समय Google Webmaster Tools में Spend करें और अपनी Queries में वापस आयें |
bhai mujhe apne blog ke liye keyword kese milenge mere topic ke liye
Welcome Again आपको Topic के लिए Keywords ढूँढने की आवश्यकता नही है. आप इसे बहुत से तरीके से कर सकते है. सबसे पहले अपने Topic से जुड़े keyword Google में Search करें और फिर उससे जुड़े Keywords का उपयोग अपने ब्लॉग में करें.
जैसे की अगर में एक Post लिख रहा हूँ. जैसे की Facebook Hacking Trick तब इस Keyword को अपनी Blog Post में अधिक से अधिक बार प्रयोग करें. और इसे अपनी Blog Post Title में भी लिखें और इसे ही Main keyword के रूप में प्रदर्शित करें यह अपने आप Top पर आने लगेगा
meri site ki link kyu add ho gayi
#HindiRobotice इससे आपके Blog को फायदा होगा और ज्यादा से ज्यादा Taffic आएगा. और आपकी वेबसाइट की लिंक इस ब्लॉग पर Promote होगी. इसके लिए मैंने CommentLuv Plugin का उपयोग किया है. Thanks For Comment
bahut badiya bhai ye btaye ki aap keyword ke liye kya use karte hai
#HindiRobotic में Keywords के लिए Google Search Engine का उपयोग करता हूँ. Thanks For Comment Keep Visiting Anytechinfo