कभी न कभी आपने Internet पर Udemy Course के बारे में ज़रूर सुने होंगे। हाँ ये वही Site है जहाँ पर लोगो को बहुत कुछ सीखने का Course मिलता है। लेकिन वो Course Free of Coast नही होते है।
हमे उस Udemy Course को खरीदने के लिए कुछ Pay करना पड़ता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना पैसा दिए Udemy Course Free of Coast में खरीद सकते हैं।
तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का हमारे ऑफिसियल ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज का इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि कैसे हम Udemy Course को Free में कैसे ले?
Udemy वेबसाइट कोई ऐरा-गैरा वेबसाइट नही बल्कि internet का वे उन नामी website में जाना जाता है जो हर चीज़ का Udemy Course को वह लोगो के लिए provide करता है। चाहे वो Udemy Course हैकिंग से related हो या फिर Blogging से रिलेटेड या किसी भी Topic के ऊपर,
आपको वहाँ उन सब टॉपिक पर Best Video मिल जाएंगे। वहाँ पर World के टॉप lectureral और Master Hacker के द्वारा Best वीडियो के साथ समझाया जाता है।
लेकिन वहाँ से आप जो Course अपने knowledge के लिए खरीदते हैं। वह सभी Udemy Course Paid होते है। जब भी आप कोई Course को Udemy से खरीदेंगे तो आपको कुछ न कुछ Money Pay करना पड़ेगा। अन्यथा आप वहाँ से Course को purchase नही कर पाएंगे।
लेकिन कहते है ना, हर बाप का एक बाप होता है, Udemy Paid Version Course को कुछ लोगो ने दिमाग लगा-लगा कर लगा-लगा कर Free में खरीदने का Idea निकाल ही लिया। और उन्ही सब तरीके के बारे में मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा। और इससे आप कोई भी Udemy Course को बिना Purchase किये ही अपने काम मे ले सकते हैं।
- 10 Best Educational Websites For Students in india
- Movie,Video की Language कैसे Change करे ?
- How To Take Education Loan in Hindi
क्या सभी Udemy Course free में मिल जाएंगे ?
==> बहुत लोगो के दिमाग मे यह सवाल भी ज़रूर आ रहा होगा। कि क्या सभी Course free में मिलेंगे। तो मैं उन सभी को बताना चाहता हु की, नहीं, सभी Udemy Course Free में नही मिलेंगे।
वहाँ पर वैसे Course free में मिलेंगे जिनको उस Video के uploader ने उस Video को Free marketing के लिए बनाया हो। मतलब की वो Video कबतक Free में रहेगी ये किसी को पता नही हैं।
Udemy Course Free में क्यू देते हैं ?
==> दोस्तो, कभी कभी Udemy पर Free में Course मिल जाते है क्योंकि ऐसे Free to paid marketing कहते है। और वे इस मेथड के द्वारा marketing करते है। मतकब कि शुरू-शुरू में अपने Course को लोगो के लिए Free में provide कर दे। ताकि उनका Users बढ़ सके। उनका Rating बढ़ सके।
सोशलमेडिया पर उस कोर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल सके। और यही कारण है कि वे उस Course को लोगो के लिए Free में दे देते है। और जब भी लगता है कि वो Course काफी ज्यादा popular हो गया है। उसका Users Gain हो चुके है ।
उसके Udemy पर Rating हो चुकी है। उसका Course का Free purchase demand बढ़ चुका है। तो वे लोग फिर उस Course का कुछ Price रख देते हैं। मतलब की जब आप पैसे paid करेंगे तभी आप उस Course को Access कर पाएंगे। और ऐसे एक तरह से Marketing भी कहते है। जो कि रिस्की मार्केटिंग भी कह सकते हैं।
Udemy Course Free में कैसे ले ?
==> बहूत सारे वेबसाइट Internet पर ऐसे मौजूद है। जो यह बताते है कि कौन-कौन सा Course फिलहाल Udemy पर Free में मिल रहा है। क्योंकि अगर आप Udemy पर ये ढूंढने निकलेंगे तो आप पागल हो जाएंगे। क्योंकि Udemy कोई छोटा-मोटा वेबसाइट नही है। उसका न कोई ओर है ना अंत।
लेकिन बहुत सारे Third Party website कर जरिये आप पता लगा सकते है। कीकौन-कौन से Course Free में उपलब्ध है। Udemy से Free Course लेने की प्रक्रिया को मैन नीचे में पूरी Steps के साथ बताया हु। आप नीचे बताये गए Step को अच्छे से फॉलो करे।
Now Follow These Steps:-
- STEP1:- सबसे पहले Real.discount करके एक वेबसाइट है। उसपर visit करे। [-वहाँ आपको वो सभी Course दिख जाएंगे। जो udemy पर free में available होगा।]
- STEP2:- उसका Left Corner में 3 dot(मेनू) पर क्लिक करके अपने हिसाब से niche सेलेस्ट कर सकते है। कि आपको कैसा Course चाहिए।
- STEP4:-फिर उस Course में enter करे। और Buy Now पर क्लिक करें |
- STEP5:-फिर वो आपको Redirect करके Udemy website पर भेज देगा। और वहाँ Login/Signup करके Buy बटन पर क्लिक कर दे। इसमें आपको एक रुपया भी नही लगेगा। और Course download भी हो जाएगा।
और इस प्रकार आप आसानी से कोई भी Course को Free में download कर सकते है। और इस्तेमाल कर सकते है।अपने knowledge को बढ़ाने के लिए।
[ ध्यान दे:- की जो Course उस वेबसाइट पर दिखेगा सिर्फ वही सभी Course आपको Udemy पर free मिलेगा।उसके अलावा अगर आप कोई Course लेना चाहेंगे तो आपको पैसे Pay करना पड़ेगा ]
यह एक paid post था, अगर आप भी अपनी website,Application, or Any sponsorship देना चाहते है, काफी कम कीमत में हम Promotion करते है , आप हमें email करे – [email protected]
Conclusion – तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा। कि Udemy Course Free में लेना सिख गए होंगे। और अगर आपको ये तरीका को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आ रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
और अगर आपको यह आर्टिकल”किसी भी Udemy Course Free में कैसे लें” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मेडीया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।ताकि आपका एक शेयर से कोई इंसान ये जान सकता है कि वे आपने मोबाइल से ही अपने Udemy Course Free में कैसे लें ?
Best post bro
thank you and keep visit
Nice Post aur aapne bahut achi Information share ki hai
thank you @basit
such a good post
thank you and keep visit