2022 UP Shadi anudan or Vivah Anudan Yojna PDF Form Download, शादी अनुदान क्या है , शादी अनुदान के लिए आवेदन पत्र कैसे download करे ।, शादी अनुदान या विवाह अनुदान आवेदन पत्र डाउनलोड ऑनलाइन ऐप्लिकेशन ।

0

UP Shadi anudan or Vivah Anudan Yojna PDF Form Download – राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं उनकी बेटियों के विवाह के लिए एक प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस राशि को पाने के लिए आवेदन सरकार विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लेती है । शादी अनुदान योजना सरकार के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने उनके शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने तथा उनकी शादी में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

Shadi anudan

🔥🔥UTTAR PRADESH SHADI AUNDAN or VIVAH ANUDAN YOJANA HIGHLIGHTS🔥🔥

🔥 योजना का नाम शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश
🔥 राज्य उत्तर प्रदेश
🔥 शुरू किया गया मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा
🔥 लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़की 
🔥 उद्देश्य जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद  प्रदान करना 
🔥 किसने लांच किया उत्तर प्रदेश सरकार 
🔥 ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in

Eligibility For Shadi Anudan, Vivah Anudan Yojna का लाभ कान कान ले सकता है ?

  1.  Shadi Aundan Yojana के तहत आवेदन सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग (BPL) ही कर सकते हैं ।
  2. ⏩ इस योजना के तहत कानूनी रूप से अगर कोई बालिका गोद ली हुई भी है तो उसे पात्र लाभार्थी माना गया है ।
  3. ⏩ इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता या पिता ,किन्ही में से कोई एक कम से कम 1 वर्ष तक निर्माण श्रमिक होने चाहिए तथा अंशदान भी जमा किया हुआ होना चाहिए ।
  4. ⏩ सरकार के द्वारा बालिकाओं की शादी के लिए चलाई गई किसी और योजना के तहत लाभार्थी ने पहले से लाभ नहीं लिया हुआ हो । (बालिकाओं के शादी के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है, जैसे कि शादी शगुन योजना )
  5. ⏩ वैसे तो Shadi Aundan Yojana के तहत परिवार की एक बालिका को ही लाभ दिया जाता है लेकिन परिवार की दूसरी बालिका को भी तब पात्र माना जाएगा जब परिवार में दोनों संतान लड़कियां ही हो ।

SHADI ANUDAN REQUIRED DOCUMENT LIST / शादी अनुदान ONLINE करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची एक झलक में ।

  1. ✅ आधार कार्ड
  2. ✅ बैंक खाता पासबुक
  3. ✅ शादी कार्ड
  4. ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ✅ राशन कार्ड
  6. ✅ परिवार का आय प्रमाण पत्र
  7. ✅ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  8. ✅ मूल निवासी प्रमाण पत्र

नोट :- तो अब तक आपने शादी अनुदान योजना , शादी अनुदान योजना की पात्रता और शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की ।

VIVAH ANUDAN or SHADI ANUDAN CONTACT DETAILS –

1. सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्रToll Free Number :- 1800 419 0001

2. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 1800 180 5131
Deputy Director :- 0522 228 8861

3. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 0522 2286 199

UP Shaadi anudan or Vivah Anudan Yojna PDF Form Download

UP शादी अनुदान Application Form PDF :
YojnaUP शादी अनुदान or Vivah Anudan Yojna
 Article  Hindi
ApplicableBPL Family Girls
Amount₹51000 
 Official WebsiteClick Here
 Download PDF FormClick Here
Online शादी अनुदान Form
Click Here

Problem Solved – शादी अनुदान क्या है , शादी अनुदान के लिए आवेदन पत्र कैसे download करे ।,शादी अनुदान या विवाह अनुदान आवेदन पत्र डाउनलोड, शादी अनुदान UP, shadianudan Online, vivah hetu anudan, vivah anudan, शादी अनुदान online form, शादी अनुदान योजना up, शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड, शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश, शादी अनुदान फार्म pdf, shadi anudan form online Pdf Download, vivah anudan online form |

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.