दोस्तों अक्सर मुझसे कई लोग सवाल पूछते रहते हैं आपको खाने में क्या पसंद है । हर जगह जवाब देते देते थक गया हु, तो मैंने सोचा क्यों ना इस पर एक पोस्ट लिख दिया जाए कि मुझे खाने में क्या पसंद है । मैं इस पोस्ट को ज्यादा विस्तार में नहीं बताऊंगा बिल्कुल शॉर्ट में बताऊंगा । आपका सवाल आपको खाने में क्या पसंद है यानी मुझे खाने में क्या पसंद है । और इतना ही नहीं आपके फ़िल्मी
आपको खाने में क्या पसंद है ? Aapko Khane Me Kya Pasand Hai ?
जिसमें कम से कम व्यंजन हों। जैसे रोटी, सब्ज़ी और छाछ। अथवा दाल, चावल और छाछ। या खिचड़ी और दही। वैसे खूब मनपसंद सवाल है यह और मैं तो Hoteliers हूं तो रोज ही अपनी पसंद का पंजाबी, चाइनीस, इटालियन, थाई और मैक्सिकन व्यंजन रोज़ खाता हूंं!! मुझे खाना और बनाना दोनों बहुत अच्छा लगत है । मुझे हर तरह का खाना बहुत पसंद है । मुझे ज्यादा तर पंजाबी खाना अच्छा लगता है । जैसे कुलचे छोले, छोले भटूरे, कढ़ी चावल, साग- मक्की की रोटी आदि।
“मुझे मां की हाथ की बनी खाना, बहन की हाथ की बनी चाय पापा के हाथ का बना हुआ हल्दी वाला दूध बहुत ज्यादा पसंद है। “
- [2023] आपका पसंदीदा गाना कौन सा है हमें बताए ? #PlayList
- Kumkum Bhagya Aur Kundali Bhagya Serial कैसे देखे ? [Zee5]
- import Export Business क्या है और कैसे करे ?
जानें खाने में क्या पसंद करते हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स – क्रिकेटर्स सर आपको खाने में क्या पसंद है ?
Virat Kohli – जब वह विदेशी दौरों पर होते हैं तब वह लैंब चॉप्स और पिंक सॉलमन खाना पसंद करते हैं। वहीं इस दौरान पानी नहीं बल्कि ईवियान पीते है। 1.5 लीटर ईवियान की कीमत 500 रुपए होती है। विराट कोहली भले आज बड़े क्रिकेट हस्ती हैं लेकिन आज भी वह चॉकलेट ब्राऊनी खाना नहीं भूले हैं।
Rohit Sharma – उनके साथी खिलाड़ियों के मुताबिक रोहित उबले हुए अंडे खाना खूब पसंद करते हैं। आजकल वह फिटनेस ट्रेनर के द्वारा डिजाइन की गई डाइट लेते हैं। रोहित की फेवरिट इंडियन डिश आलू पराठा है। इसके अलावा नास्ते में वह पोहा खाना भी खूब पसंद करते हैं।
Yuvraj Singh – चिकन और दूध पीते हैं। भारतीय वेजीटीरियन फूड में युवराज कढ़ी चावल और मटर पनीर खूब पसंद करते हैं ।
Mahendra Singh Dhoni – ब्रेकफास्ट में दलिया और विभिन्न प्रकार के अनाज खाना पसंद करते हैं साथ ही वह नट्स और फ्रूट ज्यूस भी लेते हैं। वह दिन में एनर्जी ड्रिंक हमेशा लेते रहते हैं ताकि वह ट्रेनिंग सेशन में अपने आपको चुस्त दुरुस्त रख पाएं। उनका पसंदीदा भारतीय भोजन बटर चिकन है।

Bollywood Celebrity आपको खाने में क्या पसंद है ? Celebrity सर आपको खाने में क्या पसंद है ?
Sonam Kapoor – पाव भाजी खाना बहुत पसंद है। पाव भाजी देख सोनम कपूर खुद को खाने से रोक नहीं पाती है।
कैटरीना कैफ – आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। आइसक्रीम खाने के लिए वे किसी तरह के खाने से परहेज नहीं करती हैं और वे किसी भी समय आइसक्रीम खा सकती हैँ।
अनुष्का शर्मा – अनुष्का शर्मा को चिकन बटर मसाला बहुत पसंद है और वे इसे देखकर खुद को खाने से रोक नहीं पाती हैं।
प्रियंका चोपड़ा – खाने में मक्के की रोटी व सरसों का साग खाना बहुत पसंद है।
दीपिका पदुकोण – इडली
सलमान खान – चिकन बिरयानी
शाहरुख़ खान – किसी भी मौके पर ग्रिल्ड चिकन खाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।
रितिक रोशन – समोसा
शाहिद कपूर – चीनी व्यंजन
करीना कपूर – इतालवी व्यंजन
रणबीर कपूर – जंगली मटन करी
माधुरी दीक्षित – क्रीमयुक्त मछली
अभिषेक बच्चन – राजमा चावल
Data Source – herzindagi & boldsky.com