प्रधान पद के लिए शायरी । Pradhan Pad Ke Liye Shayari in HIndi, मुखिया पद पर शायरी। पंचायत चुनाव मुखिया पर शायरी।

0

चुनाव के समय नेता हर घर जाकर आपसे मुलाक़ात करते है, चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक भैया ये आपसे कोई बात नही करते है.

अगर किसी अमीर को चुनाव जिताओगे, तो बाद में उससे मिलने को भी तरस जाओगे ।

प्रधान का बेटा अगला प्रधान बने इस प्रक्रिया को मिटाना है, आप सभी गांव वासियों को नए प्रधान को लाना है।

प्रधानी का चुनाव जब आता है, हर गरीब दोनों टाइम मुर्गा खाता है ।

ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है, इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है.
जो इंसान गरीबों की ना सुने,
उसे कभी ग्राम प्रधान ना चुने.

हमें वोट दें करेंगे आपके पूरे अरमान, पूरे गाँव का हो सम्पूर्ण सम्मान ।

आजकल रात को जश्न मनाता मेरा गाँव है,
क्योंकि कुछ दिन में प्रधान का चुनाव है ।

ग्राम प्रधान का चुनाव है,
तभी तो दोस्तों में भी तनाव है ।

प्रधान पद के लिए शायरी । Pradhan Pad Ke Liye Shayari in HIndi, मुखिया पद पर शायरी। पंचायत चुनाव मुखिया पर शायरी।

प्रधान पद के लिए शायरी
प्रधान पद के लिए शायरी

हर तरफ बंट रही है मदिरा| फोकट में मिल रहे पकवान, ग्राम पंचायत का चुनाव आया ग्राम प्रधान बनने के लिए हर कोई लगा रहा जान ।

बेईमानों को चुनाव नही जितायेंगे,
मगर चुनाव में उनका खूब खायेंगे ।

जो इंसान गैरीबो की ना सुने,
कभी ग्राम प्रधान ना चुने का प्रयोग करें।

देखकर हमारा चुनाव निशान, आप सभी को करना है मतदान। – प्रधान पद के लिए शायरी ।

जो इंसान जनता की सुने,
उसे ही आप प्रधान चुने ।

ये जो मुखिया का पद है,
गाँव में इसका बड़ा कद है ।

शुरू होगा अब मादारी मेरे गाँव में,
खेत बेचकर कुछ जुआरी खड़े होंगे चुनाव में ।

ग्राम प्रधान बनने के बाद इतना भ्रष्टाचार कर लेते है कि
उस प्रधान को अपने पूरे जीवन में कुछ करने की जरूरत नही होती है।
 
बेईमान होगा अगर पंचायत का सरपंच
पंचायत वह बनेगी भ्रष्टाचारियों का मंच
बेईमान सरपंच पंचायत के लिए घातक है
बेईमान मुखिया पंचायत के लिए आफ़त है।
प्रधान हो अगर बेईमान तो विकास के लिए रोड़ा है
भ्रष्टाचार कर के जिसने हमेशा रिकॉर्ड तोड़ा है ।
हर घर में होगा शौचालय
हर घर में होगा आवास,
इस बात से वोट मांगने के लिए
प्रधान जी दिला रहे हैं विश्वास।
जब ग्राम प्रधान अपना होगा,
पूरा आपका हर सपना होगा। - प्रधान पद के लिए शायरी ।
सच्चे और श्रेष्ठ उम्मीदवार को
बनाना है गांव का प्रधान,
तभी होगा किसानों और ग्राम
वासियों की हर समस्या का समाधान

प्यारे गाँव के निवासियों रखो यह विश्वास
प्रधान जी करेंगे गाँव का विकास 


हर तरफ बंट रही है मदिरा|
फोकट में मिल रहे पकवान,
ग्राम पंचायत का चुनाव आया
ग्राम प्रधान बनने के लिए हर कोई लगा रहा जान ।

ना होगी धांधली, ना होगा भ्रष्टाचार,
चुनाव जीता दो हमें
हम आपके काम आएंगे हर बार।

आप रखो हम पर विश्वास,
हर घर में होगा आवास।

प्रधान का बेटा अगला प्रधान बने
इस प्रक्रिया को मिटाना है,
आप सभी गांव वासियों को नए प्रधान को लाना है।

वोट दें आप हमें बिना पूछे कोई प्रश्न,
फिर आपको गांव में मिलेगा हर सुविधा का दर्शन।

देखकर हमारा चुनाव निशान,
आप सभी को करना है मतदान।

अपने गांव को भारत का सबसे स्वच्छ गांव बनाएंगे,
हर जगह होगी सफाई
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराएंगे।

आप बनाओ हमें प्रधान,
हम पूरे करेंगे आपके सारे अरमान।

ग्राम प्रधान के चुनव में विकास का मुद्दा होता नहीं है,
इस पद का उम्मेदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नहीं है।

जिसके पास पैसा है, उसी का शोर है,
बाकी चुनव में खड़े प्रत्याशी कामजोर है।

प्रधान का चुनाव जब आता है,
हर गरीब दोनो टाइम मुर्गा खाता है।

प्रधान चुने, गिरगिट नहीं
जो हर समय रंग बदाले।

ग्राम प्रधान बनने का उम्मीदवार
हमारे घर आया है,
कर के बड़े वादे पंचायत के लिए
काम करने का भरोसा दिलाया है,
हर जगह चुनाव का माहौल छाया है।

मनरेगा हो या कोई और योजना,
मेरा काम है घोटाला करना,
पैसे कमाकर फिर से पंचायत में
चुनाव लड़कर ग्राम प्रधान बनना।

प्रधान जी गांव के हर घर में
जा रहे बदल कर अपनी चाल,
जीत गये चुनाव तो फिर
5 साल के लिए मिलता रहेगा माल।

शराब पीकर हर कोई कर रहा है
प्रधान उम्मीदवार के गुणगान,
पर नहीं जानते यह लोग बाद में
पछताएंगे करके इन्हें मतदान। - प्रधान पद के लिए शायरी ।

जब ग्राम प्रधान अपना होगा,
पूरा आपका हर सपना होगा।

आपके हितों को कभी नहीं पहुंचाएंगे चोट,
हर ग्रामवासी को देना है प्रधान जी को वोट।

ग्राम सभा में हर जगह लग रहे नारे,
… (Candidate’s Name) प्रधान पद के लिए उम्मीदवार है सबसे प्यारे।

ग्राम पंचायत को बनाना है विकसित
तो ग्राम प्रधान पद के लिए ईमानदार को करो चयनित।

भ्रष्टाचारी और दलालों को चोट दें,
आप सभी हमें अपना अमूल्य वोट दें।

अगर आप हमें चुनाव जीताएंगे
तो गांव की हर सड़क और सार्वजनिक स्थान पर पेड़ लगाएंगे।

फालतू कामों में नहीं करेंगे पैसों का चढ़ावा,
खेलो और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा।

अपने गांव को भारत का सबसे स्वच्छ गांव बनाएंगे,
हर जगह होगी सफाई
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराएंगे।

हर घर की बेटी पढेगी
गाँव में होगी हरियाली,
विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा
नहीं करने देंगे दलाली।

हर खेत में पहुंचेगा नहर का पानी,
हमारे चुनाव निशान के सामने मोहर है लगानी। - प्रधान पद के लिए शायरी ।

सच्चे और श्रेष्ठ उम्मीदवार को
बनाना है गांव का प्रधान,
तभी होगा किसानों और ग्राम
वासियों की हर समस्या का समाधान।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.