10 Best Email Marketing Tools in Hindi

0

अगर आप एक Digital Marketer है तो आपको यह बात भली भांति पता होगी की Email Marketing आज के समय में Sales जनरेट करने के सबसे बेहरीन तरीको में से एक है लेकिन इसके लिए आपको कुछ बेहतरीन टूल्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप Email Marketing Tools से संबंधित जानकारी नहीं रखते तो जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट पर वर्तमान समय में काफी सारे बेहतरीन Email Marketing Tools मौजूद है जो लोगो को Email Marketing के द्वारा बेहतर Sales जनरेट करने में मदद करते है। अगर आप बेहतर Email Marketing Tools ढूंढ रहे है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको 10 Best Email Marketing Tools in Hindi की जानकारी देंगे।

Email Marketing Tools क्या होते है?

इस लेख में हम आपको 10 Best Email Marketing Tools in Hindi के बारे में बताएँगे जिनका उपयोग करते हुए आप अपनी सेल्स बढ़ा पाएंगे लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर Email Marketing Tools क्या होते है? तो जानकारी के लिए बता दे की Email Marketing Tools उन Tools को कहा जाता है जो आपकी Email Marketing में मदद करते है और Email Marketing के द्वारा आपके लिए बेहतर Sales जनरेट करने में मदद करते है, जिससे की आप अधिक मुनाफा कमा सको।

10 Best Email Marketing Tools in Hindi

10 Best Email Marketing Tools in Hindi

अब क्युकी हम आपको यह बता चुके है की आखिर Email Marketing Tools क्या होते है? तो सामान्य सी बात है की अब आप यह जानना चाहते होंगे की आखिर आपके लिए सबसे प्रॉफिटेबल और बेहतर Email Marketing Tools कौनसे होंगे, तो बता दे की इंटरनेट पर आज के समय में एक या दो नहीं बल्कि सेकड़ो Email Marketing Tools उपलब्ध हिअ लेकिन इनमे से कुछ ही है जो आपकी काफी मदद करेंगे और इनमे से 10 Best Email Marketing Tools in Hindi कुछ इस प्रकार है:

Moosend

क्युकी इस लेख में हम आपको सबसे बेहतर मार्केटिंग टूल्स के बारे में जानकारी दे रहे है तो सामान्य सी बात है की इस लेख में Moosend का नाम आएगा ही आएगा। Moosend एक Automation Tool है जो आपको काफी कम प्राइस में मिलेगा और आपके काम को काफी हद तक आसान कर देगा। Moosend का उपयोग करके आप Email Marketing से संबंधित काफी सारे काम ऑटोमेटिक तरिके से कर पाओगे।

EngageBay

EngageBay के बारे में कहा जाता है की यह एक आल-इन-वन ईमेल मार्केटिंग टूल है जिसका उपयोग करते हुए आप ईमेल मार्केटिंग से सम्बंधित काफी सारे काम बेहद ही आसानी से कर सकते हो जिसमें Marketing, Sales और Customer Support शामिल है। इस टूल का उपयोग करके आप काफी बेहतरीन Personalized Email Campaigns रन कर पाओगे जो आपको काफी बेहतर बनाएंगे।

Omnisend

Omnisend एक लोकप्रिय और काफी बेहतर Email Marketing Tool है जो आज के समय में दुनिया में कई Marketers के द्वारा उपयोग किया जाता है तो सामान्य सी बात है की इसका नाम 10 Best Email Marketing Tools in Hindi में आना ही आना है। इस टूल का उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से Automation Workflows संभव बना सकते हो अपने काम में, जो आपको काफी मदद करेगा।

Pabbly

Pabbly आज के समय में लोगो के पसंदीदा Email Marketing Tools में से एक बना हुआ है जो Marketers को SMTP और External SMTP के द्वारा Bulk Emails भेजने में मदद करता है। Pabbly का उपयोग करके कोई भी मार्केटर जो Email Maketing के द्वारा अच्छी Sales जनरेट करने की कोशिश कर रहा है, अपने Targets को पूरा कर सकता है जिससे की वह अधिक मुनाफा कमा सके।

SendinBlue

SendinBlue वर्तमान समय में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Marketing Tools में से एक है जिसका बारे में सबसे खास बात यह है की यह आपके काम को काफी हद तक Automation पर डालकर आपका काम आसान बना देता है जिससे आपका काफी समय बचता है और उसके अलावा एक खास बात यह है की इस टूल के द्वारा आप अपनी Targeted Audience को ढूंढ़कर अच्छी Sales जनरेट कर सकते हो।

SendX

SendX भी आज के समय में देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Marketing Tools में से एक है जो लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इसके बारे में खास बात यह है की यह आपको Opted-in Subscribers को Unlimited Emails भेजने की सुविधा देता है जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को Reach करके उनसे काफी अच्छा Profit जनरेट कर सकते हो।

Constant Contact

Constant Contact भी अन्य कई Email Marketing Tools की लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाने वाले Marketing Tools में से एक है जो उन्हें अपनी Sales बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है और इसके लिए यह अपने उपयोगकर्ताओं को कई तरह के खास Template भी प्रदान करता है जो उन्हें अपनी Email को अधिक आकर्षक बनाने में मदद करता है। यह अधिक Sales जनरेट करने की एक बेहतर स्ट्रेटेजी है।

Campaign Monitor

Campaign Monitor कई अन्य Email Marketing Tools की तरह ही वर्तमान समय में लोगो के पसंदीदा Marketing Tools में से एक बना हुआ है और यही कारण है की हमने इसे अपनी इस 10 Best Email Marketing Tools in Hindi की लिस्ट में शामिल किया है। यह टूल आपको अपनी Targeted Audience तक पहुंचने के लिए स्ट्रेटेजी बनाने और उन तक पहुंचने में मदद करेगा जिससे आप उन तक आसानी से पहुंच पाओगे।

BayEngage

जैसा की इस टूल का नाम है, यह आपको आपकी Audience के साथ Engage करने में मदद करता है। कई सारे बेहतरीन और उपयोगी Features के साथ आने वाला BayEngage Marketing Tool वर्तमान समय में लोगो के पसंदीदा Marketing Tools में शामिल है। इस Tool का उपयोग करते हुए काफी सारे लोग अपनी सेल्स को बढ़ा रहे है और अगर आप चाहे तो आप भी इस टूल से अपनी सेल को काफी हद तक बढ़ा सकते है।

iContact

iContact लोगो को या फिर कहा जाये तो Marketers को काफी सारे बेहतरीन और उपयोगी Features प्रदान करता है जिसके चलते Marketers इस टूल का उपयोग करते हुए अपना काम काफी हद तक Automation में डाल पाते है और इससे उनका काफी समय बचता है। यह टूल साल 2003 से Email Marketing करने वाले लोगो की मदद करता आ रहा है और यही कारण है की यह 10 Best Email Marketing Tools in Hindi में शामिल है।

निष्कर्ष!

भारत में पिछले कुछ सालो में इंटरनेट के विस्तार के चलते Emails का उपयोग करने वालो की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके चलते वर्तमान समय में लोग Email Marketing के द्वारा अपनी सेवाओं और उत्पादों की मार्केटिंग करके काफी अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर रहे है। Email Marketing के लिए लोगो के द्वारा कुछ Email Marketing Tools का उपयोग किया जाता है, परन्तु कई लोग इन Email Marketing Tools के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने 10 Best Email Marketing Tools in Hindi की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है जिससे की आप भी इन Marketing Tools का इस्तेमाल करते हुए अधिक Profit जनरेट कर सको।

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.