What Is Algorithm in Hindi – Computer और Internet के इस युग में हमें काफी सारी जानकारियों की जरूरत होती है। अगर कोई इंसान Internet के क्षेत्र में अपना भविष्य देखता है तो उसे तो और भी अधिक आवश्यकता होगी। आज मैं आपको Computer Programing से जुडी एक चीज़ के बारे में बताने जा रहा हू। आज हम जिस Topic के बारे में बात करेंगे वो है Algorithm ! तो चलिए जानते है कि यह क्या है ?
एल्गोरिथ्म का अर्थ और एल्गोरिथ्म की परिभाषा क्या ,अल्गोरिथम क्या है इसके इसके फायदे और नुकशान क्या क्या है,advantage of algorithm and Disadvantage of algorithm in hindi,अल्गोरिथम लिखने के फायदे,अल्गोरिथम लिखने के नुकशान
Algorithm Kya Hai,What Is Algorithm in Hindi ??
एल्गोरिथ्म सीधी भाषा में कहु तो एक शब्द है जिसका मतलब आप Steps को मान सकते है। Programing Language में Programe लिखने से पहले एल्गोरिथ्म लिखा जाता है, की Programe को कैसे बनाना है।
यानि की Programing से जुड़े किसी भी काम के लिए जो Steps Define किये जाते है उन्हें कहते है Algorithm ! यानी की आप यह भी कह सकते हो की Programing की भाषा में जो Steps उसके लिए Define किये जाते है उसे Algorithm कहते है। आइये एल्गोरिथ्म की समझने के लिए एक उदाहरण का प्रयोग करते है।
आप अपने मोबाइल में जब Message करते है तो आप उसके लिए पहले कुछ काम करते होंगे
- सबसे पहले तो आप अपना फ़ोन Unlock करेंगे।
- उसके बाद आप अपने फ़ोन में Message का App Open करेंगे।
- अब आप Write के Icon पर Click करेंगे। उसके बाद आप अपना Message Type करेंगे।
- फिर आप Sand के बटन पर Click करके मेसेज को Sand कर देंगे।
बस, यह करते ही आपका Message Sand हो जायेगा आपने जो यह 4 Steps में काम किया यानि की Steps को Follow किया, Starting से लेकर End तक यही एल्गोरिथ्म है।
Algorithm Ke Fayde Aur Nuksan,advantage of algorithm and Disadvantage of algorithm in hindi
- advantage:: इसमें किसी भी problem का solution आपको step by step मिलेगा जिसके कारण आपको समझने में जरा सी भी परेशानी नहीं होगी और आप बिलकुल ही आसानी से इसे Flowe chart में convert कर सकते है और फिर बाद में आप कोई भी programming language में इसे convert कर सकते है
- Disadvantage :: इसमें time का काफी नुकसान होता है,पहले आपको एल्गोरिथ्म लिखना होता है उसके बाद फिर उसे Flow Chart में convert करना होता है फिर जाकर programming code में convert करना होता है |
अल्गोरिथम लिखने के फायदे,Algorithm likhne ke Fayde
- Algorithm को हम लिखते है तो हमे किसी भी तरह की Problem का Solution बड़ी आसानी से मिलता है। और यह हमें Step By Step भी मिलता है जिससे Problem की समझने में आसानी होती है।
- आप अपने Algorithm को Flow Chart में भी Convert कर सकते हो। फिर आप इसे किसी भी Programing Language में Change कर सकते हो।
ravi bhai aapka blog bahut achca hai mujhe is subscribe karna hai to mujhe kya karna hoga.
Aap Niche Rss Feed Par Click Karke Apna Email Dale
खुद का html CSS का code कैसे बनाते है. मुझे html या css का code genrate करना है जो किसी के पास ना हो. you कहू की में उस code founder बनना चाहता हु..
sorry kunal iske bare me mujhe khud jayada jankari nahi hai aap kisi coding wale website ke founder se help le