Technology और Smartness के World में हमें हर चिज के बारे में सामान्य जानकारी तो होनी ही चाहिए, हमने आपको पिछले Articles में Programing से जुडी 2 चीज़ों के बारे में बताया था। एक था Algorithm और दूसरा था flowchart
कई लोगो ने तो इन दोनों को Same समजा, और कई अभी तक नहीं समझ पाए की इन दोनों में क्या Diffrence है ? तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हु। इसको सही से समझने के लिए सबसे पहले तो हम यह जानेंगे की Algorithm और FlowChart क्या है ?
Algorithm Kya Hai,what is Algorithm in Hindi :: In Simple Language,किसी भी Problem को Solve करने के लिए आपने जो Steps Define किये है या बनाये है उन्हें Algorithm कहते है। यानि अगर आपके पास कोई प्रोग्राम है और आप जिन Steps को Follow करके उन्हें Complete कर रहे हो, उन्हें Algorithm कहते है।
FlowChart Kya Hai,What is FlowChart in Hindi :: FlowChart Basically Use Computer Program में Graphical Representation के लिए Use किया जाता है। It Means, अगर आप कोई Algorithm लिखते है तो उसे आसान बनाने के लिए और उसे Coding में Change करने लिए जो Tip Use उसे FlowChart कहते है।
FlowChart और Algorithm में क्या अंतर (diffrence) है ?
- फ्लो चार्ट का Use आप कई तरह के अलग अलग Motive के लिए कर सकते हो। जैसे की For Education, For Presentation, For Algorithm या फिर Personal Use के लिए लेकिन Algorithm का Use Only Mathematical या Computer Purpose के लिए होता है।
- Algorithm एक Process या Steps होता है किसी भी Computer Programe को Solve करने का, इसमें Steps लिखे जाते है। जबकि फ्लो चार्ट में Graphical Representation के माध्यम से Problem को समाज और Solve किया जाता है।
- फ्लो चार्ट में हम डायाफ्राम का Use करते है जैसे की Arrow, Square Box etc. लेकिन हम Algorithm में किसी भी तरह का डायाफ्राम का Use किये बिना Steps Define करते है।
- फ्लो चार्ट को बनाना Easy होता है जबकि Algorithm को बनाना फ्लो चार्ट के मुकाबले मुश्किल मतलब Tuff होता है।
- Algorithm से हम किसी भी Type की Programing Problem को Solve करने के लिए Specific Program Language Use करते है जबकि फ्लो चार्ट में हम Logic और Symbols का Use करते हैं |
Very informative article bro. keep sharing.
thank you and keep visit bro
आपने post के ऊपर और last में जो 12 link ads एक साथ लगाई है… अगर मुझे 12 के जगह 6 link ads एक साथ लगाना हो तो उसकी size क्या होगी?
Maine 12 link Ads Nahi lagai Hai Wo Ek Sath Kavi Kavi show Ho jate Honge…. Size 500*300