अगर आप Blogger हैं तो आपने Event Blogging के बारे में तो जरुर सुना होगा अगर आपको यह पता नहीं है कि Event Blogging आखिर होता क्या है उससे पैसे कैसे कमाते हैं तो आप इस post को आखिर तक अच्छे से पढ़े मैं आपको पूरा बताने वाला हूं कि Event Blogging होता क्या है और इसकी मदद से हम ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है.
अगर आप कोई Event से पहले Blog बनाते हो तो आपका Blog काफी साधारण होगा और आपको पता होगा कि अगर आप अपने Blog में Domain नहीं लगाते हो और चाहते हो कि google adsense Account Approved हो जाए तो कम से कम आपको छह महीने wait करना पड़ता है.

सबसे पहले हमें यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि Event Blogging आखिर क्या होता है दोस्तों Event Blogging एक ऐसा Blogging है जो किसी Event पर तैयार किया गया हो जैसे कि मैं आपको बताता हूं दिवाली छठ ipl और ऐसे कई Event जिस पर अगर आप Main फोकस कर Blogging करते हो तो उसे हम Event Blogging कहते हैं
दोस्तों आपको मैं बता दूं इस से आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं Event Blogging खासतौर पर पैसे कमाने के लिए ही किया जाता है
- Blogging Me Kitne Paise Aur Kaha Invest Kare ?
- New Blogger Ke Liye 7 Blogging Tips
- Blogging और Youtube किसमें Career बढ़िया है ?
Event Blogging करने से पहले क्या करे ? Event Blogging Starting Tips in Hindi
1. Choose URL :: सबसे पहले आपको एक Blog Url चुनना पड़ेगा कि हम कौन सा Blog Url चुने आप जिस Festival पर Blogging करना चाहते हो तो उसी के नाम का Url चुने जैसे HappyDiwali2018 अगर इस प्रकार का Url चुनते हो तो आपका Blog कम समय में Rank हो जाएगा जिसे आपका Blog Rank होगा काफी Top पर show होगा और काफी ज्यादा Traffic आएगी तो जरूरी है कि आपका income भी बढ़ेगा तो सबसे पहले आप उस Topic का एक अच्छा सा Url Choose करे.
2. Blog Creat Time :: जो अब दूसरी बात आती है वह यह है कि आपको Event Blog कम से कम एक महीने पहले से शुरु करनी है ताकि आपका Blog काफी अच्छा तरह से Rank करें क्योंकि Blog setup होने में काफी समय लग जाता है और अगर आप कम से कम एक महीने पहले अगर Event Blogging चालू करो तो फिर आपका Blog Rank करेगा.
3. Plateform :: बात आती है कि हम Event Blogging के लिए कौन सा Plateform चुने, अगर आपके पास पैसे हैं तो आप WordPress भी चुन सकते हो अगर नहीं है तो फिर आप Blogger.com भी चुन सकते हो.
4. Backlink :: अब बात आती है Backlink की अगर आप Event Blogging कर रहे हो तो Backlink बनाना काफी जरुरी होता है,तो ही आपका Blog आपका Rank करेगा तो आप Backlink जरूर बनाये.
आपको तो पता होगा काफी Competition हो जाता है Event के समय काफी ऐसे नये Blog बन जाते हैं आपको करना क्या है अपने Blog में Quality Content डालना है ताकि Google आपके Blog को Rank करें और आप अपने Blog के सभी SEO setting को जरूर Enable करे.
आपको पता होगा कि Event Blogging से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और जब कोई Event आती है तो न जाने उस पर कितने लोग तैयार हो जाते हैं सबका मकसद होता है पैसे कमाना और अगर आप भी Event Blogging करना चाहते हो तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी |
लेकिन दोस्तों अगर आप मेहनत करोगे तो निश्चित ही आपका Blog Rank करेगा आपकी income काफी हद तक जाएगी और काफी कम समय में आप बहुत ज्यादा पैसे कमा लोगे तो अगर आप भी Event Blogging Start करना चाहते हो तो जरुर करें
आप जितने दिन पहले Event Blogging Start करोगे आपका Blog उतना ही ज्यादा Rank होगा एक बार आप जरूर Try करें आप काफी कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हो लेकिन मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी |






bhai comment ke jariye backlink kaise bnaye
Comment Karo Log Aapke Site Par Jayegnge
Sir kya event blogging ke liye new adsense ke liye apply krna hota he ya fir jo abhi hmari website pr adsense he wo adsense account bhi usme use kr skte he. Plz reply sir. Thnx
Pahle SE Kisi Aur Website SE Approved Karakar Rakhna Padta Hai
Really nice article thanks for sharing Ravi Bhai
Thank You And Keep Visit