Top 5 Free Keyword Research Tools in Hindi

आज मैं ऐसे 5 Keyword Research Tool के बारे में बताऊंगा जिस की मदद से आप अपने Post को काफी बेहतर बना सकते हैं | Post सभी Blogger करते हैं लेकिन दोस्तों Rank उन्हीं Blogger का Post करता है जो अच्छी तरह अपने Post में SEO करते हैं जिसका एक महत्वपूर्ण भाग है Keyword Research |

इनके बिना आपका Post Rank नहीं करेगा और जितने भी बड़े-बड़े Blogger है या छोटे Blogger है जिनका Post आपको काफी Top पर Show होता है वह अपना Post में SEO करते हैं और आपको तो मैंने बताया है कि Keyword Research सबसे बड़ा SEO का सबसे बड़ा Point है

keyword research tool in hindi

तो अब बात आती है कि हम Keyword Research कैसे करें तो मैं आपको आज इस Post के माध्यम से 5 ऐसे Free Keyword Research ढूंढ के बारे में बताऊंगा जिस की मदद से आप आसानी से Keyword Search कर सकते हो और आसानी से Post में SEO कर सकते हो जिससे आपका Post काफी Top पर Show होगा अगर सबसे ऊपर सो होगा तो Traffic आएगा

जैसे Traffic बढ़ेगा आपकी Income भी बढ़ी तो Keyword Research सबसे main point है अगर आप SEO करना चाहते हो तो,बात आती है कौन-कौन से ऐसे Tool है जिसे हम आसानी से Keyword Research कर सकते हैं वही मैंने काफी Search किया और 5 Free ऐसे ही Searching ढूंढ के बारे में मैंने बताया है जिसे आपको काफी आसानी हो जाएगी Keyword Research करने में तो चलिए जानते हैं कौन कौन से ऐसे 5 tool.

Keyword Research के लिए Popular 5 Tools

1. Kwfinder.com: यह सबसे पहला Tool है जिसके मदद से आप आसानी से Keyword Research कर सकते हो यह काफी अच्छा tool माना जाता है यहां पर आप Free में Keyword Research कर सकते हो यह सभी Bloggers use कर सकते हैं और एक बार आप इसका उपयोग ज़रूर करे,

आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा और इसके प्रयोग से आपका Post काफी SEO friendly होगा क्योंकि सारे Blogger आजकल SEO के ऊपर ध्यान देते हैं तो SEO का सबसे main कौन होता है कि आप किस Keyword Research करके जरूर देखें कि आपका Blog में कुछ फर्क आता है या नही.

2. Keywordtool.io: अब दूसरा यह काफी अच्छा Tool है keyword Research के लिए इस Tool का भी उपयोग काफी Blogger करते हैं अपने Post के SEO के लिए उपयोग कर सकते हैं बिल्कुल Free में कर सकते हैं आसानी से में Keyword Research कर सकते हैं

जिससे आपका Post काफी अच्छा rank हो और यह सब बात Keyword पर ही टिका होता है अगर आपका Keyword अच्छा रहा तो आपका Post निश्चित ही Rank करेगा तो आपने इसका Use नहीं किया है तो एक बार जरूर करे.

4. SEMrush.com: यह जो Tool है काफी अच्छा tool है लेकिन  यह paid आता है आपको इस Tool के लिए पैसे pay करने पड़ते हैं क्योंकि यह काफी अच्छा Tool होता है लेकिन अगर आप किसी Blogger के माध्यम से जो इसका use करता हो उसे अगर आप किस website पर आते हैं और यहां signup करते हैं तो आपके लिए 1 महीने के लिए Free में मिलेगा और आप आसानी से Keyword Research कर सकते हो,

इसमें काफी ऐसे Feature हैं जो आपको कि Keyword Searching में काफी ज्यादा मदद करते हैं जो बड़े-बड़े Blogger हैं इसका ही use करते हैं और इनसे उसको काफी profit होता है इसका उपयोग आप भी कर सकते हो एक महीने के लिए  कि Free में अगर आप इसे हमेशा use करना चाहते हो तो इस website पर आपको पैसे देने पड़ेंगे और फिर आप इसका use कर सकते है.

Free में Keyword Research कैसे करे ?

5. Moz.com: ये भी काफी अच्छा Tool है अगर अपने इस का उपयोग नही किया है तो जरूर करे क्योकि ये भी बहुत अच्छा है. आप भी इस tool का उपयोग जरूर करे यह भी काफी अच्छा Tool है एक बार try करके देखें आपको कैसा लगता है.

6. Serps.com: यह भी काफी अच्छा tool है कि keyword research के लिए और काफी blogger इसका भी उपयोग करते हैं अभी इस website को check कर सकते हो अगर आपको पसंद आया तो आप इस site पर keyword research कर सकते हो एक बार इसका उपयोग ज़रूर करें देखें आपको कैसा लगता है,

मैंने आपको ऐसे 5 Free Keyword Research के बारे में बताया है एक बार आप इन 5 का उपयोग करें और देखें आपको कौन सा अच्छा लगता है. अगर आप इन सभी का उपयोग करते हैं और अच्छी तरह Post लिखते हैं तो निश्चित ही आपका Post rank करेगा साथ ही उसमें Traffic भी बढ़ेगी और कुछ ही दिनों बाद आपकी Income काफी ज्यादा हद तक बढ़ जाएगी

हो सकता है कि आपने इन 5 tool में से किसी में किसी tool को use किया होगा तो एक बार इन सभी tool का use करें देखिए आप को कौन सा ऐसा tool है जो अत्यधिक सुविधा देता है कि Keyword research में .अगर आपको समझने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप नीचे Comment करें हम आपके comment का जवाब देंगे !

16 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.