New Blogger Ke Liye 7 Blogging Tips, ब्लॉगिंग टिप्स नए ब्लॉगर के लिए ।

6

Hello friends आप सभी Future Blogging Star Blogger फिर से इस blog में welcome है आज मैं आप लोगो के लिए एक और blogging से related पोस्ट लाया हूँ l इसमें मैं आपको blogging के कुछ best tips बताने वाला हूँ l जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l

आपको अगर blogging के बारे ने नई जानकारी है तो आपको इस पोस्ट से और भी बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है l अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने और जानने को मिल सकता है इसलिए आप इस पोस्ट को continue read करते रहे l

friends blogging में अपना सही जगह बनाना बहुत मुश्किल है but अगर आप अच्छे से काम करे तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है l आज आप रवि कुमार जी को ही देख सकते हैं l उनके एक blog को कोई दूसरा cheating करके ले गया फिर भी anyetechinfo को लगातार काम कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं l और उनकी smart + hardwork उनके काम आयी l

blogging tips in hindi

Top Blogging Tips And Tricks For New Bloggers In Hindi

1 . अपने blog के लिए category बनाये l :: दोस्तों सबसे पहले आपको अपने interest के बारे में पता होनी चाहिए तभी आप blogging में एक success ब्लॉगर बन सकते हैं l और अगर आप blog बना रहे हैं तो आपको अपने interest में 100% विश्वास होनी चाहिए l तभी आप अपने blog में हमेशा articles पब्लिश कर सकते हैं l

कहने का मतलब है की आप अपने interest को एक कॉपी में नोट कीजिए और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले इसके लिए आप internet का use कर सकते हैं l और अपने interest की चीजों की जानकारी अच्छी तरह से ले सकते हैं l

आप जो नोट बनाओगे वो रियल होनी चाहिए मतलब ये नहीं की किसी भी category को वहा पर add कर दिए जिसके बारे में आपको पता ही नहीं तो उसके बारे में आप पढ़कर भी अच्छा पोस्ट नहीं बना सकते है l उन चीजो को ही नोट में लिखे जिनको आप blog में लिखना चाहते हैं l

2. अपने लिए सही keyword research tool choose करे l  – दोस्तों ये बात आपको सही तरीके से समझना होगा l अगर आप ऐसे keyword tool use करते हैं जो आपके blog के पोस्ट को rank में नहीं ला सकते तो आपको तुरंत ही उस tool को leave कर देना चाहिए l मतलब ऐसे tools का उसे कीजिए जो best हैं l

और अगर आप पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं तो आप paid tool use कीजिए जो आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी देगा l और आपको free tool से ज्यादा service provide करेगा l दोस्तों अगर आप new हैं तो मैं आपको suggest करूँगा की आप google keyword planner use करे l

friends चूँकि ये google का service है और आपको ये बिल्कुल सही जानकारी भी देगा l google keyword planner हर new user के लिए बहुत ही बढ़िया keyword researcher tool है l आप अपने ईमेल से free में sign up करके अपने लिए महत्वपूर्ण keyword search कर सकते हैं l

इसके अलावा एक और best keyword tool है जो बिल्कुल free और easy है और वो है google suggestion इसके बारे में कई बड़े blogger recommend करते हैं l क्योंकि ये खुद google आपको top keywords दे रहा है तो आपको और कहा जाने की जरुरत है l

3. write ” how to” related blog posts :: दोस्तों ये google को बहुत ज्यादा पसंद है की कोई पोस्ट how तो वाला होता है वैसे ज्यादातर पोस्ट इस keyword वाला होता है but लोग ज्यादा ऐसी ही पोस्ट को search करते हैं l आपको पता होना चाहिए की हर problogger आपको ऐसे ही पोस्ट write करने की सलाह देगा l और आपको उनकी सलाह जरुर माननी चाहिए l

how to से related पोस्ट में किसी भी country से बहुत ज्यादा visitors आते हैं l जो आपके blog के लिए better है और अगर google से आपके blog में visitor आये तो आपकी earning भी बढती है l इसलिए इस topic पर कुछ ज्यादा ही focus करने की कोशिश करे l

4. image को best बनायेl :: दोस्तों अपने blog के featured image को बहुत ही ज्यादा attractive बनाने की कोशिश करे l जिससे कोई भी अगर उस image को देखता है तो उस पोस्ट पर click करने के लिए मजबूर हो जाये l मतलब ये है की अगर आप पोस्ट को कोई भी social media में शेयर करे तो उसका tumbnail best दिखाई दे l

आप जितना अच्छा blog का image create करोगे आपके blog पर social media से उतनी ज्यादा traffic मिलेगी l आपको image भी ऐसी बनानी है जिसमे आपके मैं keyword हो ऐसे ही फालतू image न बनाये l तो किसी को भी पसंद न आये l क्योंकि जिसको पसंद नहीं आएगी आपके blog में वो दोबारा कभी नहीं आएगा l

5. अपने post को question और conclusion के साथ end करे l :: दोस्तों ये भी बहुत ही most important factors में से है l आपके blog पोस्ट में अगर ये चीजे होती है तो हर कोई पढता है और साथ में आपके अगले पोस्ट की जानकारी इसमें दी जाती है तो जो भी आपके blog में visit किये हैं वो आपके अगले blog पोस्ट का wait करेंगे l

और साथ में अगर आप उनसे कुछ पूछो तो कमेंट में आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे और इससे आपके blog में return visit करने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है l आपको इसके बारे में समझना होगा l

6. daily post write करे l :: अगर आप new ब्लॉगर हैं तो आपको चाहिए की आप daily पोस्ट write करे ताकि पहले से ही आपके blog पर visitor आने लगे और आप धीरे धीरे popular होते जाये l दोस्तों आपको अपने blog में daily पोस्ट write करना होगा तभी आप अपने blog को अच्छी position पर ला सकते हैं l अगर आप एक week में 5 post भी share करते हैं अपने blog में तो वो भी एक better blogging है l

but मैं कहना चाहूँगा की अगर आपके पास time है तो आप उसको बेकार न जाने दे l और अपने blog की ओर ध्यान देने की कोशिश करे l आपको अपने blog में daily post write करना ही है ये सोचे और अगर एक दिन गैप हो जाता है तो उससे tension न लिजिए और other दिन 2 post write कर दीजिये l

but ऐसा नहीं की रोज post write करना है करके किसी के पोस्ट को देखकर पोस्ट write करे l बल्कि अपनी जानकारी के मुताबिक post write करे तो better होगा l

Top Blogging Tips And Tricks In Hindi For New Bloggers

7. blogging को work न समझेl :: blogging को अगर आप work समझते हैं तो ये आपके लिए बहुत बड़ी mistake है आप अपने blog में post write करते हैं तो क्या आपको पहले से ही उन सभी चीजो की जानकारी थी नहीं न l अगर आप अपने blog में पोस्ट लिखने को work समझते हैं तो आपको इससे बहुत जल्दी boring लग जाएगी और आप blogging छोड़ देंगे l

और अगर आप blogging को एक school समझते हैं l जिसमे आपको हर रोज आपके interest के related जानकारी मिलती है तो आप कभी भी blogging बोर नहीं होंगे l आप हमेशा motivate rahne की कोशिश करेंगे ज्यादातर चीजो को positive लेंगे l जो आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे blogging में l

8. Blogging Me Passion aur Patience ke Sath Rahe – दोस्तों ये बात तो सुब जानते है हर एक कम में धीरज रखना जरुरी होता है लेकिन blogging जैसी filed में कुछ जयादा ही Patience रखना पड़ता है तभी आप एक sucessfull ब्लॉगर बन पाएंगे ,

इसमें एक बात और है आप इस काम को लेकर काफी उत्साहित है यानि इससे करने में आपको मज़ा आता हो मेरे कहने का मतलब कम वही करो जिस काम को करने में काम न लगे मजा आये और मजे मजे में ही कम बन जाये

9.  Guest Post Ko Important De  – दोस्तों एक ब्लॉग बनाकर उसमे पोस्ट डालते जाना ही कम नहीं है उस पोस्ट को जयादातर लोगो के पास पहुचना भी होता है ,जैसे सोशल media जैसे site पर but सोशल media जैसे site से बढ़िया backlink नहीं मिल पति है, बढ़िया backlink के लिए आपको बढ़िया ब्लॉग से backlink बना सकते है ,

बढ़िया backlink के लिए आपको amount खर्च करने पड़ेंगे but आप blogging में नए हो आपके पास पैसे नहीं ऐसे में आप अपने site से releted वेबसाइट पर guest पोस्ट करके trafic और backlink बना सकते है ,अगर आप हमारे वेबसाइट पर guest post करना चाहते है तो आप अपना पोस्ट हमें email कर दीजिये email id – [email protected]

10. readers के comment का reply करे और उनसे पोस्ट के लास्ट में सवाल जरुर करे  – ये जो तरीका है इससे मुझे काफी benefit मिलता है आप anytechinfo पर देखे होंगे मै हर एक comment का reply करता हु, और हर एक पोस्ट के लास्ट में users से पूछता हु आपको ये पोस्ट कैसा लगा comment में जरुर बताये क्युकी इससे मुझे पता चल जाता है मैंने क्या बढ़िया किया |

और यही users आपके site पर comment करते है तो उनके comment का reply जरुर करे क्युकी उनके comment में उनका सवाल छुपा रहता है जो आपसे जानना चाहते है | अगर आप उसके comment को ignore करेंगे तो उन्हें ऐसा लगेगा यहाँ मेरी कोई value ही नहीं है |

conclusion :: दोस्तों आपको ये tips आपके blogging के सफ़र में आपको बहुत ज्यादा help करेंगे आपको अपने blog में इन सभी tips को follow करना है l अगर आप इन सभी tips को फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही जल्द एक अच्छे मुकाम पर आ सकते हैं l

आपको अपने लिए अपने आपको best बनाना होगा फिर आप अपने visitors के लिए best बन सकते हैं l एक और tips आप अपने visitors के साथ कभी भी बहस न करे और किसी बारे में आप नहीं जानते तो सीधे से बोल दीजिये की आपको नहीं पता या फिर आप google में उसकी जानकारी लेकर उनको बता दीजिये l

6 कॉमेंट्स

  1. कौन-कौन से blogger गेस्ट को को लेते है.. उसकी भी एक पोस्ट लिखो रवि जी. आपने जो पॉइंट्स बताये है अगर कोई इन्हें अच्छे से फॉलो कर ले तो उसका blog 7-15 दिन में अच्छी रैंक कर जाएगा.

    मैं तो इन्हें अच्छे से फॉलो करने की पूरी कोसिस करूँगा.

    Thank you..! Ravi ji और anytechinfo

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.