FlowChart : हमने आपको हमारे पिछले Article में Algorithm के बारे में बताया था, अब आज हम उसी के Next Step के बारे में बात करेंगे यानि की Algorithm के Next Step के बारे में। पहले में आपको Short में बता दू की किसी भी Programing या Tech से जुड़े काम को करने से पहले हम जो Steps Define करते है,उसे Algorithm कहते है।
फ्लोचार्ट क्या है,What is Flowchart in Hindi,फ्लोचार्ट बनाने के फायदे और नुकसान,Flowchart Basic Symbol की जानकारी,FlowChart बनाने के क्या फायदे है ? Advantages Of Making A FlowChart in Hindi,FlowChart Ko Banane Ke Nuksan | Disadvantages Of Making a FlowChart
FlowChart Kya Hai ? What Is FlowChart in Hindi ?
आप यह जान चुके होंगे की Algorithm क्या है, Algorithm एक Idea या Steps है जिन्हें हम Programing करने के पहले Define करते है। FlowChart Algorithm का Graphical Representation होता है किसी भी या आपके मन चाहे कंप्यूटर प्रोग्राम में।
In Simple Language, हम Algorithm में जो कुछ भी लिखते है या Define करते है उसे कंप्यूटर प्रॉग्रामींग या डायाफ्राम में Show करना ही
फ्लोचार्ट में कई सारे Symbols Use किये जाते है। जैसे की Square, Rectangle, Diamond, Arrows और भी बहुत सारे। इन Symbols का Use करके Means इन्हें एक दूसरे से Connect करके Programe कैसे कैसे Flow कर रहा है, कैसे बन रहा है, कैसे काम कर रहा है, इसके क्या फायदे है यह सब बताता है।
FlowChart Banane Ke Kya Fayde Hai ? Advantages Of Making A FlowChart in Hindi ??
- FlowChart Communication के लिए बहुत ही Easy मतलब Simple हो जाता है।
- हम जो Programe बना रहे है या जिस Program में Problem Solve क्र रहे है उसे समझना आसान हो जाता है।
- Data कहा Flow करता है यह हमें Show होता है, It Means इसकी Details हमे मिल जाती है।
- किसी भी Problem की Solve करने में और समझने में आसानी होती है। हम उसे Describe कर सकते है और फिर उसे Easily Solve कर सकते है।
- किसी भी New Programing को जब हम बनाते है या Programing के Through कोई नया Software Design करते है तो उसके लियर यह Best Tool Proove होता है।
FlowChart Ko Banane Ka Nuksan | Disadvantages Of Making a FlowChart
- फ्लोचार्ट में काफी सारा Time जाता है, और जो Software Devlopment में Expert है, उनके लिए यह बिलकुल बेक्कर काम है।
- फ्लोचार्ट को Produce और Manage करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं।
Very informative article bro. keep sharing.
thank you and keep visiting
Aapne Bahut Hi Behtreen post Likha,
Dhanybad
Nice Post
Thank you
Thank you,