Ads.txt – अभी हाल ही में देख रहे हैं बहुत सारे लोगों के Adsense Dashboard में Ads.txt का Eroor बता रहा है और साथ में यह भी बताया जा रहा है घर आप इस error को Fix नहीं करते हैं तो आपकी इनकम बहुत कम हो जाएगी,
तो चलिए फ्रेंड आज हम इसी Topic पर Details से बात करेंगे Ads.txt क्या है,इसे Fix करना क्यों जरूरी है और Ads.txt error Fix कैसे करें,एक नहीं मैं कई तरीके बताऊंगा और हर एक प्लेटफार्म के लिए बताऊंगा |
अगर आपने पिछले दिन Adsense Dashboard देखा होगा तो उसमें यह बताया होगा और इसे Fix करने के लिए कहा गया होगा, अगर आपके Account में भी दिख रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए है, अगर आप करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को CareFully पूरा Read करे |
जैसा कि हम सबको पता है गूगल Adsense एडवरटाइजिंग कंपनी है जो अलग-अलग कंपनी से Ads लेकर ब्लॉगर के ब्लॉग और Website पर एड्स को दिखाते हैं और ब्लॉगर को पैसा देते हैं और कंपनी से पैसा लेते हैं, गूगल Adsense एडवरटाइजिंग कंपनी Publisher को Automatic Text,display,Image और Video Ads Serve करते हैं और यह एक Google का Service इसका rule बहुत ही सख्त है और उन्ही rule में से एक है Ads. txt |
Ads.Txt क्या है ? What is Ads.txt in Hindi
आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा,क्योंकि आप जो पोस्ट पढ़ रहे हो वो इसी Topic पर Bassed है | यह एक AB-approved Text फाइल है जिसमें authorized aaccount की Publisher id शामिल होती है, यह unknow account, unauthorized account, fraud account और Add Placement से बचाने में आपकी हेल्प करती है और यह साइट सुरक्षा के लिए बहुत ही बेहतर है,
Earnings at risk – One or more of your ads. txt files doesn’t contain your AdSense publisher ID. Fix this now to avoid severe impact on your revenue.
ऊपर में यह लाइन देख सकते हैं अगर आपके भी Adsense Dashboard में यह लाइन दिख रहा है मतलब आपके Account में भी ये error है और इसे Fix करना बहुत ही जरूरी है, तो आइए जानते हैं Ads. Txt error को Fix कैसे करें ?
- Blog Post को First Page पर लाने के लिए 10 On Page SEO Techniques
- Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमायें Complete Guide In Hindi
- Blogging में असफल क्यों हो रहें लोग ? Blogging में सफल नहीं होने के मुख्य 8 कारण ।
Blogspot Blo में Ads.Txt error Fix कैसे करें ?
यह प्रॉब्लम सबसे ज्यादा Blogspot User यूजर को होता है यानी जिसका Blog Blogger.com पर है उसके साथ यह बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होता है, इसलिए मैं पहले Blogspot User के लिए पोस्ट लिख रहा हूं, आगे मैं वर्डप्रेस यूजर के लिए भी बताऊंगा |
- सबसे पहले आप Blogger.com की Website पर जाएं और अपने ब्लॉगर Dashboard को ओपन करें,
- उसके बाद आप blogger Setting >> Search Preferences ऑप्शन पर क्लिक करें,
- आप आप स्क्रोल करके नीचे देखें Monetization section में Custom ads.txt के सामने edit option पर click करे |
- अब आपके सामने ये बोक्स आ जायेगा ,
अब आपको इस Box में ये code paste करना है और उस code में दिए Publisher id को अपने Adsense पब्लिशर आईडी से रिप्लेस करना है,जैसे वहां आप निचे देख रहे हैं नीचे code में Publisher id में AnyTechinfo है उस जगह पर अपना पब्लिशर आईडी डालना है, यह काम आप Code को कॉपी करके किसी एडिटर में जाकर कर सकते हैं | यह रही नीचे कोड >>
google.com, pub- AnyTechinfo , DIRECT, f08c47fec0942fa0
यह कोड डालने के बाद आप सेव चेंज पर क्लिक करके इस फाइल को सेव कर लीजिए, अब आपके मन में सवाल आया होगा हम कैसे जाने कि मेरे Website में Ads.Txt फाइल सेव हो गया ? सिंपल आप अपने Website यूआरएल के लास्ट में /ads.txt add करके लिंक को ओपन करें | जैसे आप हमारी Ads.txt File देख सकते हैं – https://anytechinfo.com/ads.txt
- 8 Blogging Mistakes जो किसी भी Blog को खत्म कर देंगी जरूर पढ़ें In Hindi
- अपने Blog पर Visitors को Engaged कैसे रखे और यह क्यों जरूरी है ? जाने हिंदी में
- What is Amazon Flex in Hindi ? अमेजन फ़्लेक्स की पूरी जानकारी
WordPress Blog में ads.txt Error Fix कैसे करे ?
वर्डप्रेस ब्लॉग में आप इस काम को 2 तरीके से कर सकते हैं, पहला तरीका किसी प्लगइन के माध्यम से इस फाइल को ऐड कर सकते और दूसरा Cpanel से कर सकते हो |
Plugin से ads.txt Error Fix कैसे करे ?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस ब्लॉग के Dashboard में लॉगिन करें |
- यहां क्लिक करें Plugins >> Add New और फिर आप सर्च में जाकर ads.txt लिखकर सर्च करें |
- ads.txt Manager प्लगइन से आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |
Cpanel से Ads.txt Error Fix कैसे करे ?
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में नोटपैड ओपन कर ले |
- ऊपर ब्लॉगर वाले मेथड में मैंने जो code दिया था, उस कोड को आप कॉपी कर लीजिए और ओपन किए गए नोटपैड में पेस्ट कर लीजिए |
- पेस्ट किए गए कोर्ट में से अपने Adsense पब्लिशर आईडी को रिप्लेस कर लीजिए, यानी कोर्ट में पब्लिशर आईडी के सामने जो “AnyTechinfo” है वहां पर अपना Google adsense publisher id डाल दीजिए |
- अब आप इसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लीजिए, यहां ध्यान रखें इस फाइल को आप Ads.txt के नाम से सेव करें |
- अब आप अपना सीपैनल ओपन करें जहां आपका Website होस्ट है, आप जिस भी Website पर Ads.txt फाइल ऐड करना चाहते हैं उस Website का Public HTML Folder ओपन करें,
- अब आपने जो Public HTML Folder Open क्या है, उस फोल्डर में आपने जो NotePad के माध्यम से जो फाइल बनाया था उसे अपलोड कर दीजिए, बस अब आपका Ads.txt ऐड हो गया |
तो दोस्तों मैंने ऊपर Ads.txt Error को ठीक करने का तरीका बताया है, इनमें से आपको जो भी तरीका पसंद आए आप उस तरीके से अपने Website में यह काम आसानी से कर सकते हैं, यह सब करने के बाद आपको चेक करना है आपने जो काम किया,क्या वह बिल्कुल सही-सही किया, इसके लिए आप अपने Website के Home URL के Last लास्ट में /Ads.txt लगा कर चेक कर सकते हैं | Ex- https://anytechinfo.com/ads.txt
Kya hm apne blog par kisi aur ka video upload kar sakte hai.is se us person ko kuch problem to nhi hogi..
Nahi kisi ko koi problem nahi hogi.. video wale ko to aur bhi nahi kyuki aap usi ka promotion kar rahe hai… To benefit usi ko aao de rahe hai…