आजतक आपने गूगल पर कई सारे Funny Websites देखे होंगे। जो आपको काफी चौकायी होगी। और इसपर हमलोगों ने पहले ही एक आर्टिकल लिख लिखे हैं। लेकिन आज मैं आपको ऐसे कुछ Wepage के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप शायद ही देखे होंगे। और खासबात यह है कि कुछ वेबसाइट गूगल का ही दूसरा वर्शन है।
जो कि internet पर दूसरे नाम से मौजूद है। और ये सब Tricks काफी देखने मे मजेदार भी है। और इससे इस्तेमाल करने के समय आप शायद ही बोरिंग महसूस करेंगे। क्योंकि ये काफी Funny Websites में से एक है। और कभी भी Funny Websites आपको बोर नही करने देती है।

तो नमस्कार दोस्तो,आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग के इस नए आर्टिकल में। आज आप internet के बहुत ही Interesting Funny Websites के बारे में जानने वाले है। जो आपको काफी मजेदार लगने वाले है। और आपको काफी चौकाने वाले भी है। और खासकर ये बात है कि वो गूगल के ही रूप है।
आपने पहले internet खोलने के बाद Google को काफी बार देखे होंगे। लेकिन मोबाइल के internet डैशबोर्ड में हमेशा गूगल का सिंपल लुक ही लोगो को देखने को मिलता है। जो की कुछ ज्यादा क्रिएटिविटी नही हैं और लोगो को कोई भी उस लुक में खास बात नही लगता है।
लेकिन Google के और कई सारे Funny Websites internet पर मौजूद है। जिससे लोग देखना काफी पसंद करते है। क्योंकि यह काफी ज्यादा यूनिक लगता है। और काफी मजेदार भी। अगर आप कभी भी अपने लाइफ में बोरिंग महसूस हो या फिर आपको कभी मन न लग रहा हो तो। आप इन सभी Funny Websites को ओपन करके अपना टाइम इंटरेस्टिंग के साथ Spend कर सकते है। इन सभी पेज के ऊपर।
- Blogger से WordPress Best/बढ़िया क्यू है, 8 कारण
- Blog और Website में क्या Difference या अंतर है ?
- Blog Topic ideas in Hindi
वेबसाइट से जुड़े Top Funny Websites, Famous Funny WebPage in Hindi
1. Google Guitar – अगर आप Guitar बजाने का शौकीन हैं। या फिर आप गूगल को Guitar जैसा देखना चाहते है। या फिर आप ऑनलाइन कोई Guitar बजाना चाहते है। तो ये Funny Websites आपके लिए लफी इंटरेस्टिंग साबित होने वाली है।
यह जैसे ही आप गूगल में इसे टाइप करेंगे तो रिजल्ट के सबसे पहला वेबसाइट में एंटर करें। वहाँ आपको गूगल का Guitar वाला वर्शन में दिखना स्टार्ट हो जाएगा। जैसे कोई guitar बजता है। वैसे ही आप वहाँ पर क्लिक करके आप Guitar बजा सकते है। और जैसे जैसे आप गिटार बजायेंगे। वैसे वैसे आपको उसका धुन सुनाई देने शुरू हो जाएगा। तो यह Funny Websites भी गूगल का काफी अच्छा वेबपेज है।
2. Google Zero Gravity Flat Fall – यह भी काफी ज्यादा मजेदार Funny Websites में से एक है। इसमें गूगल एक दम Gravity की तरह बन जाता है। जैसे ही आप गूगल पर Touch करोगे। वैसे ही गूगल पूरी तरह टूटकर नीचे चला आजेएगा। जैसे कि Google कोई gravity वाला प्लेस में है। इसका मजेदार ट्रिक्स को आजमाने के लिए ऐसे काम करे।
सबसे पहले इंटेरनेट पर Google Zero Gravity Flat Fall सर्च करे। और सबसे पहले वाला वेबसाइट में एंटर करें। वहाँ ऊपर में आपको Google लिखा दिखेगा। उपसर Touch करे। और फिर अपने डिस्प्ले पर उसका मजा ले।
3. Google Rainbow – यह भी बहुत ही मजेदार ट्रिक्स है। जो आपको बिल्कुल Rainbow वाली फीलिंग आपको आपके internet पर ले आएगी। मतलब की जब भी आप गूगल में Google Rainbow सर्च करेंगे। और पहले रिजल्ट में एंटर करेंगे तो आपको Google बिल्कुल rainbow जैसा दिखने शुरू हो जाएंगे। Google के सभी Word Ranibow की तरह 3D थीम में बनकर आपके स्क्रीन में दिखने लगेंगे।
4. IP Address Location – यह भी कमाल होने के साथ साथ हेल्पफुल वेबपेज भी है। जो आपको कभी कभी काफी मदद आने वाली है। यहाँ से आप अपने Ip का एडजेस्ट Location आप अपने Google पर देख सकते हो। कि आपका फिलहाल IP कहाँ। आप कहाँ से अपने IP इस्तेमाल कर रहे है। उसका longitude ओर Latitude से लेकर उसका सारी Location तक गूगल map के जरिये ये Funny Websites आपको बताता है।
5. Bing Mirror – Bing Search Consol के बारे में आपलोगो ने भी कई बार सुने होंगे। अगर नही सुने है तो मैं आपको बताना चाहता हु की गूगल के बाद Bing दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Search Engine है। और उसी का यह Funny Websites है।
यह भी काफी कमाल का है। जब भी आप internet पर Bing के बारे में पढ़ते हो या इस्तेमाल करते हो तो। आपने हमेशा ही उसे सिंपल रूप में देखे होंगे। लेकिन इस Funny Websites पर आपको bing के Mirror स्टाइल में आपको यह देखने को मिल जाएगा।
- Blog Bounce Rate क्या है ? Bounce Rate कैसे काम करता है
- Blogger में New Blog Post कैसे लिखें- Nayi Post kaise Likhe ?
- Blog को Search Engine के लिए कैसे Optimize करें Search Console Tool के द्वारा ?
कुल और इंट्रेस्टिंग वेबसाइटस के बारे में
6. Google Mirror – यह भी बिल्कुल Bing Mirror की तरह ही है। लेकिन उसमे आपको bing सर्च इंजन का Mirror स्टाइल दिखा थे। और इस वेबपेज में आपको Google के Mirror स्टाइल में आपको देखने को मिल जाएगा। मतलब की इसमें आपको वैसा ही Google दिखेगा जैसे कि अगर आपको अपने मोबाइल के स्क्रीन पर गूगल का फोटो लेकर किसी शीशे में देखेंगे। और जैसा उसका Style होगा mirror में ठीक उसी तरह इस Funny Websites में आपको google का वह रूप देखने को मिल जाएगा।
Conclusion – तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा। internet के इन सभी Funny Websites का बारे में। और अगर आपको ऐसे ही और मजेदार Funny Websites के बारे में पता है। तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये।ताकि और लोगो का आपका Knowledge पता चल सके।
और अगर आपको यह आर्टिकल” Funny Websites/Webpage से जुड़े Top Funny Tricks” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मेडीया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।






Great Bro. You doing good Job us Every bloggers
gud work.. i have also blog on blogger but setup new blog on wordpress.. tell me ur communication media if u have tym call ya sms ur contact number on +919991993337
Thanks Dude I sent you an sms after some time you can discuss on my email – [email protected]
nice information lalit bhai aap isi tarh si jankari share karte rahiye.
THANKS DAYASHANKAR JI KEEP VISITING TECHANDTWEET