Secure internet Use करने के लिए 7 Best Vpn

0

Best VPN ( Virtual Private Network ) की इस पोस्ट में मैं आपको लोगो को VPN की पूरी जानकारी और best vpn के बारे में आपको बताने वाला हूँ l दोस्तों जब आप किसी भी free wifi network या unsucure network से internet use करते हैं तो आपको कोई भी hack कर सकता है l

क्योंकि free wifi use करने पर hackers आपको track करते हैं l और जब आप कोई password से किसी account को login करते हैं तो hackers आपके account को hack कर लेते हैं l और अगर आप कोई private account को access करते हैं तो सबसे ज्यादा problem आपको हो सकती है l

Best Vpn For Internet Users in Hindi

लेकिन दोस्तों जब आप अपने device में vpn use करेंगे तो आपके device या आपके computer को hack करना छोटे मोटे hacker के लिए मुश्किल काम होता है l इसलिए अगर आप अपने आपको secure रखना चाहते हैं तो अपने device में vpn जरुर use करे l

आपको मैं इस पोस्ट में उन top vpn के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आप अपने आपको hacking से बचा सकते हैं l तो दोस्तों इस पोस्ट को आप carefully read करते रहे l

Top Best vpn for security Information in Hindi

1. cyberghost VPN   :: दोस्तों ये एक most popular vpn है l जो आपको एक positive रेटिंग देगा यानि ये आपको secure करने के लिए हमेशा active rahne वाला vpn है l friends अगर आप free internet connection use करते हैं तो आपको ज्यादा चिंता करने के जरुरत नही है आप इसको अपने computer में install कर लिजिए फिर आप आसानी से free internet use करे l

लेकिन एक बात जरुर याद रखे जब आप internet use करोगे तो आपको ये active करना होगा या फिर हमेशा active रखना होगा ताकि आपको बार बार on करने की जरुरत न हो l

2. Hotspot Shield  Elite  :: दोस्तों ये आपके mobile और computer में chrome में work करने के लिए best Virtual Private Network है l दोस्तों आप सभी को पता है की chrome एक best browser है जिसका use computer में सबसे ज्यादा use किया जाता है l

इसलिए ज्यादातर hackers इसी पर नजर रखे होते हैं l और अगर आप भी chrome में internet use करते हैं तो आपके लिए ये एक best Virtual Private Network साबित हो सकता है l

friends आप सभी को ये तो पता ही होगा की किसी site को block क्यों किया जाता है क्योंकि वो site secure नही होता l और लोग normaly उन sites को on नही करते लेकिन अगर आप इस Virtual Private Network का use करते हैं तो आपको कोई problem नही होगी किसी भी social networking sites और blocked site का use करने में l

3. spotflux  :: दोस्तों ये आपके लिए एक most important security provider vpn है दोस्तों आपको ये एकदम secure रखता है और उन चीजों को delete कर देता है जो आपके लिए खतरा हो सकता है l

ये किसी भी site में automaticly download को भी off कर देता है जिससे आप किसी भी site से अपने पसंद की चीजे download कर सकते हैं l  दोस्तों ये आपके internet using को encrypt कर देता है जिससे आप और भी secure हो जाते हैं l और आपको free होकर work करने में आपकी बहुत हेल्प करता है l

4. SurfEasy Vpn  :: दोस्तों ये आपके mobile tablet और computer के लिए एक best vpn है friends इसमें आपको किसी भी site में जाने से कोई भी problem या hacking होने का खतरा नही होता l ये internet से upcoming traffic को scanning करता है l

और सभी को securly internet use करने में बहुत हेल्प करता है starting में मैं भी इस Virtual Private Network का use करता था l क्योंकि ये मुझे बहुत ही अच्छा लगता था लेकिन अब जो ऊपर के vpn भी आ गए जो बहुत best हैं l अगर आप normaly work करते हैं तो आपके लिए ये vpn अच्छा है l

5. Buffered Vpn   :: दोस्तों ये भी आपके mobile और computer के लिए एक एक best और best vpn है l दोस्तों ये आपके किसी भी public wifi use करने पर आपको secure रखता है l आप public wifi पर अपना क्रेडिट card use कर सकते हैं वो भी बिना की hacker के नजर में आये l

कई लोग इसी vpn का use एकदम सही तरीके से कर रहे हैं जिससे उन्हें hacking का खतरा बहुत ही कम होता है l friends अगर आपको भी ऐसा Bank आदि के work public wifi में करना है तो आपको पहले इस Virtual Private Network को अपने device में install कर लेनी चाहिए l

6. Vypr VPN  :: अगर आप अपने लिए के faster Virtual Private Network चाहते हैं तो आपके लिए  vypr vpn एक best vpn साबित हो सकता है l आपको सिर्फ अपने device में इसको install करके रखना है उसके बाद आप आसानी से किस भी site पर visit किसी भी social site को access कर सकते हैं l

मेरे कई friends को मैंने इसके बारे में बताया तो वो अपने internet use करने वाले device में इसका use करते हैं और उनको अभी तक कोई problem नही आई है l friends ये आपको 20, 000 ip address , और 700+ servers ऑफर करता है l जिससे आपको और भी ज्यादा फायदा होता है l

 7. Private Tunnel  :: दोस्तों ये एक बहुत ही popular और सबसे ज्यादा use होने वाला vpn है l इसको आप computer , windows , मैक और एंड्राइड में use कर सकते हैं l लेकिन इसके लिए आपको monthly package लेना होगा l

friends आपको ये पैसे में मिलेगा l लेकिन आप 7 दिन का trail पैक use कर सकते हैं l वो भी किसी भी site को access करके l मैंने सरे Virtual Private Network का जहा name डाला है वहा मैंने link add कर दिया जिसपर जाकर Download भी कर सकते है और मैंने जितने information दिया है उससे कई ज्यादा आपको वहा मिल जायेगा |

तो दोस्तों मैं उन सभी vpn’s की जानकारी आप लोगों को दी है जो मेरी नजर में best vpn थे अगर आपको और भी best पता है तो आप हमे बता सकते हैं जिससे हम और भी जो हमारे visitors हैं उनको बताएँगे l

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.