Bijli Bill Kaise Bachaye – बिजली बिल बचाने के 5 तरिके

0

भारत की अधिकांश जनसंख्या मध्यमवर्गीय है और साथ ही जनसंख्या का एक बड़ा भाग गरीबी रेखा के नीचे भी आता है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह जितना हो सकता है उतना पैसा बचा सके, जिससे कि उसका भविष्य सुरक्षित और बेहतर बने। पैसे बचाने के लिए हम अपने घर के खर्चों को कम करने की भी सोचते हैं, जिनमे से एक बिजली का बिल भी है। अगर आप भी जानना चाहते है की ‘बिजली का बिल कैसे बचाये’ (Bijli Bill Kaise Bachaye) तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘बिजली बिल बचाने के 5 तरिके’ बताने वाले है, जिनका अनुसरण करते हुए आप काफी अच्छी बचत कर सकेंगे।

क्या बिजली का बिल बचाया जा सकता है?

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान समय में हमारा देश दुनिया के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए देशों में से एक है जो जल्द ही एक विकसित देश के रूप में अपने आपको प्रस्तुत करेगा। लेकिन यह बात भी हम सभी भली-भांति जानते हैं कि हमारा देश आज के समय में एक विकासशील देश है जिसमें जनसंख्या का अधिकांश भाग मध्यमवर्गीय और गरीबी रेखा के नीचे आता है, जो काफी सोच समझकर ही पैसा खर्च करता है।

हम सभी लोग हैं कोशिश करते हैं कि हम अपने पैसों को कम से कम खर्च करें और अधिक से अधिक पैसा बचा पाए जिससे कि हमारा भविष्य ना केवल सुरक्षित हो सके बल्कि वह बेहतर भी बने। जब पैसों को बचाने की बात आती है तो हम कई तरह से उसे बचाने की कोशिश करते हैं जिनमें से एक सामान्य तरीका घर के अनावश्यक खर्चों को कम करना भी होता है। घर के खर्चों में एक बिजली का बिल भी होता है तो हम उसे बचाने की कोशिश भी करते हैं।

ऐसे कई लोग है जो चाहते की वह बिजली का बिल बचा पाए तो ऐसे में उनके दिमाग में यह सवाल रहता है की के बिजली का बिल बचाया जा सकता है? तो जानकारी के लिए बता दीजिए बिजली का बिल बचाया जा सकता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनका अनुसरण करके आप बिजली का बिल बचा सकते है और उन तरीको के बारे में हम आपको इस लेख में भी जानकारी देंगे, वो भी आसान भाषा में।

Bijli Bill Kaise Bachaye – बिजली बिल बचाने के 5 तरिके

Bijli Bill Kaise Bachaye

जैसा की हमने आपको बताया कि बिजली का बिल बचाने पूरी तरह से संभव है तो सामान्य सी बात है कि आपके दिमाग में यह सवाल आएगा ही सही की Bijli Bill Kaise Bachaye? तो जानकारी के लिए बता दें कि बिजली का बिल बचाना काफी आसान है। ऐसे कई तरिके मौजूद है जिनका अनुसरण करते हुए आप बिजली का बिल बचा सकते है। अगर बात की जाये उन तरीको की जिनसे बिजली का बिल बचाया जा सकता है, तो वह कुछ इस तरह है:

PayTm, PhonePe या अन्य Payments Apps का इस्तेमाल करे

आज के समय में भारत में एक या दो नहीं बल्कि काफी सारे Payment Apps काम कर रहे हैं जो ना केवल UPI आदि माध्यमों के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाते है बल्कि साथ में कई अन्य सुविधाए भी प्रदान करते है जिनमे से एक सुविधा ऑनलाइन बिल भरना भी है। जी हाँ, PayTm और PhonePe जैसे कई Payments App बाजार में है जिनके द्वारा आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए बिजली का बिल भर सकते है।

जब आप ईमित्र जैसे ऑफलाइन विकल्पों की जगह PayTm या फिर PhonePe जैसे ऑनलाइन विकल्पों के द्वारा बिजली का बिल भरते हैं तो आपको कई तरह के ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका मिलता है, जो आपको प्रत्यक्ष तौर पर आपके बिजली के बिल पर बचत करके देता है। कोई भी व्यक्ति जो बिजली का बिल भरना चाहता है, वह आसानी से PayTm और PhonePe जैसे पेमेंट्स एप्प्स का इस्तेमाल करके बिजली बिल में बचत कर सकता है।

LED Bulb का इस्तेमाल करे

अगर आप अपना बिजली का बिल कम करना चाहते है तो इसके लिए मौजूदा तरीको में से सबसे बेहतरीन तरीका है LED Bulb का उपयोग करना। अन्य बल्ब के मुकाबले LED Bulb काफी कम बिजली खाता है तो ऐसे में आप अपने घर में मौजूद सामान्य बल्बों को LED Bulb से रिप्लेस कर दे, तो आप इससे अपने बिजली के बिल में काफी बचत कर सकते है। सामान्य बल्बों को एलईडी बल्बों से रिप्लेस करना आपका काफी पैसा बचाएगा।

बिना आवश्यकता के लाइट जलाना बंद करे

अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो सामान्य तौर पर बिजली के बिल पर यह लिखा जाता है कि व्यर्थ बिजली खर्च ना करें क्योंकि मुख्य रूप से बिजली सिमित संसाधनों जैसे कि कोयला आदि के द्वारा निर्मित की जाती है जिससे कभी प्रदूषण भी होता है। तो ऐसे में यह बेहतर होगा कि आप बिना आवश्यकता के लाइट जलाना बंद कर दे जो ना केवल देश के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे आपका बिजली का बिल कम भी होगा।

अधिक स्टार वाले उपकरण खरीदे

कई बार लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे उपकरण खरीद लेते हैं जिनके स्टार कम होते हैं जो काफी अधिक बिजली खाते हैं तो ऐसे में अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो ऐसे उपकरण ही खरीदें जो अधिक स्टार के साथ आते हैं। अधिक स्टार वाले उपकरण आपको थोड़े से महंगे पड़ेंगे परंतु लंबे समय में यह आपका काफी पैसा बचाएंगे। अधिक स्टार वाले उपकरणों को खरीदना बिजली बचाने के क्षेत्र में एक बेहतरीन निर्णय है।

Solar Panels का इस्तेमाल करे

अगर आप उन लोगों में से एक है जो चाहते हैं कि वह आगामी दुनिया अर्थात भविष्य की तरफ आगे बढ़े जिससे आपका फायदा भी हो तो सोलर पैनल लगवाना आपके लिए एक सही निर्णय होगा। सोलर पैनल लगाने से आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं और काफी हद तक शून्य भी कर सकते है। इसके अलावा कई लोग सोलर पैनल से बिजली बनाकर उसे बेच भी रहे है तो यह काफी प्रोफिटेबल भी साबित हो रहा है।

निष्कर्ष!

इस बात में कोई दो राय नहीं है की हर व्यक्ति यही चाहता है की वह अधिक से अधिक पैसे बचा सके जिससे की उसका भविष्य सुरक्षित और बेहतर बने। मध्यम वर्गीय लोग और गरीबी रेखा के निचे आने वाले लोग कई तरह से बचत करने की कोशिश करते हैं और बचत करने के लिए एक तरीका बिजली के बिल को बचाने की कोशिश करना भी होता है। ऐसे कई लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि बिजली का बिल कैसे बचाएं (Bijli Bill Kaise Bachaye)? यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है और इस लेख में बिजली काबिल बचाने के 5 आसन तरीके बताएं है। उम्मीद है की यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा।

पिछला पोस्ट10 Best Email Marketing Tools in Hindi
अगला पोस्टGlobal Warming Kya Hai Isse Judi Puri Jankari Hindi Me
रवि कूमार साहू
मै Ravi Kumar Sahu, मै एक Teacher(math,Computer) हूँ,और साथ मे Internet और Technology पर Post लिखना मुझे पसंद है,मै फ्री-टाइम में AnyTechinfo पर Post डालता हूँ. आप सभी से request है इस साईट को सफल बनाने की मेरी कोशिश में अपना सहयोग दें. अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा| AnyTechinfo.com को The best Hindi Blog बनाने के लिए बस आप लोग अपना साथ बनाए रखे और हमें सपोर्ट करते रहें |

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.