दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आगन हो..
पटाखो की गूजो से आसमा रोशन हो..
ऐसी आए झूम के ये दीवाली..
हर तरफ खुशीयों का मौसम हो..
Happy Diwali 2022
हंसते मुस्कराते दिए आप जलाना
जिन्दगी में नई उमंग को लाना
गिले शिकवें भूलकर
सबकों गले गलाना, सबसे हाथ मिलाना
आपकों दिवाली की हार्दिक बधाई
Happy Diwali 2022
दीवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी की तमन्नाएं पूरी हो, खुशिया आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं.
Happy Diwali 2022
दिवाली मे बड़े बड़े
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नीद उड़ाए
और लोगो को बहरा
बनाए आपको और आपके परिवार
को Happy Diwali 2022
रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर..
हैप्पी वाली दिवाली है!
दीपावली है दीपों का त्योहार
लाये हर मुखड़े पर मुस्कान,
सुख और सम्रद्धि की बहार ,
समेट लो सारी खुशिया,
अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीपावली का प्यार.
दीवाली की बहुत बहुत बधाई
Happy Diwali 2022
दीप जगमगाए
खुशियाँ झिलमिलाए
इस दिवाली के त्यौहार पे
लक्ष्मी जी आपके घर आए
दीवाली की बधाई हो !!
(Diwali Shayari)
“पल पल सुनहरे फू खिलेकभी न हो काँटों का सामनाजिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहेदीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ”
“घर में धन की वर्षा होदीपों से चमकती शाम आये,सफलता मिले हर काम में तुम्हेंखुशियों का सदा पैगाम आये।”
500+ Happy Diwali 2022 Wishes, Images, Status । दीपावली शायरी शुभ संदेश हिंदी में । Diwali Love Shayari For Girlfriend And Boyfriend in Hindi New Diwali Shayari and Status 2022
दीप जले तो रोशन
आपका जहान हो
आपका हर एक
अरमान पूरा हो
माँ लक्ष्मी की कृपा
बनी रहे आप पर
इस धनतेरस धन
का भंडार हो.
(deepawali in hindi)
Happy Diwali 2022 Shayari in Hindi
दिवाली मे बड़े बड़े
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नीद उड़ाए
और लोगो को बहरा
बनाए आपको और आपके परिवार
को Happy Diwali 2022
रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर..
हैप्पी वाली दिवाली है!
दीपावली है दीपों का त्योहार
लाये हर मुखड़े पर मुस्कान,
सुख और सम्रद्धि की बहार ,
समेट लो सारी खुशिया,
अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीपावली का प्यार.
दीवाली की बहुत बहुत बधाई
Happy Diwali 2022
“दीपावली की शुभ बेला मेंअपने मन का अन्धकार मिटायेंमिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएंऔर दीपों के इस त्यौहार को मनाएंशुभ दिवाली 2022 “
“आई आई दिवाली आई,साथ में कितनी खुशीयाँ लाई,धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सबको दिवाली की बधाई॥”
दिवाली का त्यौहार है खुशियों का
प्रकाश का और माँ लक्ष्मी का
इस दीपावली आप पर खुशियों की
बरसात हो पूरी दुनिया प्रकाश से रोशन हो
धनतेरस पर ही लक्ष्मी का आगमन हो
इस दिवाली की हार्दिक बधाई !!
(happy diwali wishes in hindi)
Diwali Ke Liye Best Shayari
दीपावली का यह त्यौहार
आपके लिए और आपके अपनों के लिए
मंगलमयी हो
दिवाली की शुभकामनाएँ
(Happy Diwali Shayari)
दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यू ही मुस्कराते रहे
शुभ दीपावली !!
(Happy Diwali In Hindi)
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी माँ की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से
मंगलमय हो आपका आने वाला साल
प्रसन्नता और उल्लास से
दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ
(Shubh Diwali In Hindi)
दीपावली की कोटि कोटि शुभकामनाएँ है
तुम फूलो फलो, सफलता की उचाइयां छुओ
इसी दिवाली और धनतेरस यही कामना है !!
(Happy Dhanteras SMS)
- प्रधान पद के लिए शायरी। Pradhan Pad Ke Liye Shayari in HIndi
- वोट मांगने के लिए शायरी । Chunavi Shayari in Hindi
- Valentine Week List 2022 – All Valentine Days Shayari 2022
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें…
दीपावलीकीशुभकामनासन्देश , New Diwali Shayari and Status
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे .!
दीपावली की शुभकामनाएं 2020
ये दिवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुख ना आए!!
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द भूल कर, सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ हो
इस दिवाली अपनों के साथ दिल से मनाओ .!!
Happy Diwali Messages Hindi
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए
Happy Diwali Messages Hindi
दीपावली में खूब मिठाई खाएंगे,
सब दोस्तों और अपनों को बुलाएंगे,
पड़ोसियों के भी दरवाजे पर दीये जलाएंगे,
सबको गले लगाएंगे, लक्ष्मी जी की आरती गाएंगे,
Happy Diwali Messages Hindi
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे.!
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.!!
Happy Diwali Messages Hindi
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का….
दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
हैप्पी दिवाली..
Diwali 2022 Sandesh in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
Diwali Thoughts Quotes in Hindi Status
रोशनी का पर्व है गीत कोई ऐसा गाते चलो,
हर तरफ रौशनी फैले दीप ऐसा जलाते चलो,
हर जरूरतमंद के घर समृद्धि आए,
भगवान से बस यही दुआ मांगते चलो.!
Happy Diwali Messages Hindi
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियाँ लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर
अपने सभी दोस्तों को अपने गले लगाना
Happy Diwali Messages Hindi
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दिवाली की शुभकामनायें
Happy Diwali Messages Hindi
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएँ
दीपावली की शुभ वेला पर
अपने मन का अंधकार मिटाएं
मिठाइयां खाए पटाखे चलाए
और इस पावन पर्व को मनाए
हैप्पी दीपावली शुभ दीपावली !!
(Happy Diwali Sms)
माता लक्ष्मी का हम करे वन्दन
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन
हैप्पी दीपावली !!
(deepawali sms)
है रौशनी का त्यौहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान
सुख सम्रद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों के साथ
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार.
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
|| शुभ दीपावली ||
दीपावली की बधाई शायरी”पटाखों की आवाज़ से गूँज रहा संसार,दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!”दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें 🙂
“आयी दीवाली दीपों वाली,घर में छायी खुशहाली,हर घर मे अब दीप जलेंगे,मस्ती होगी पटाखों वाली।”Happy Diwali
दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
दुनियाँ उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का सदा आगमन रहे..
रोशनी भी होगी,
होंगे चिराग भी
आवाज़ भी होगी,
होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी यह दीवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत!!
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना ,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना.!
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें ,
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना.!
Happy Diwali Messages Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है.!
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
Happy Diwali Messages Hindi
Diwali ke liye Shayari, Diwali ki pyar Bhari Shayari, दीपावलीकीहार्दिकशुभकामनाएंसंदेश
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने.!
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने.!
Happy Diwali Messages Hindi
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में
हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो..
इस पावन मौके पर आप सबको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आप को यह दीपावली; ह
मने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
Diwali Thoughts Quotes in Hindi Status
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
इस दुनिया में हर तरफ खुशियों ही खुशियों हो
Happy Diwali Messages Hindi
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
Happy Diwali Messages Hindi
दिवाली में आपके यहां धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, और संकटों का नाश हो।
दुवा है आप इस दुनिया पर राज करें
आप के घर में सुख शांति और माँ लक्ष्मी का वास हो.!!
Happy Diwali Messages Hindi
ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दीवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
पटाखों की आवाज से गूंज
रहा संसार, दीपक की
रोशनी और अपनों का प्यार
बधाई हो आपकों दीपावली
का त्योंहार |
Happy Diwali To You.
Diwali Love Shayari For Girlfriend And Boyfriend in Hindi
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ!
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ,
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ.!
Happy Diwali Messages Hindi
पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आंगन में दीया, खुशियां हो तमाम
हाथों में फुलझडि़यां, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरे यार!
Happy Diwali Messages Hindi
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से.!
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से!!
|आप सभी को दीपावली की ढेरों बधाई
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
- [2022] Holi Wishes Shayari,Status,SMS,Messages in Hindi
- [2022] Valentine Day Shayari,Status For GF & BF Hindi
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें प्रेम की फ़ुलझड़ी और
अनार आपके घर को रोशन करें
दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये॥
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें … शुभ दिवाली
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो..
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
Diwali Messages in Hindi 2022
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
Happy Diwali Wishes in the Hindi Language
छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज,
प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।।
सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएं
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाए।।
Happy Choti Diwali
50+ Best Diwali Shayari,Status,Wishes in Hindi 2022 | दिवाली पर शायरी | दीपावली की शायरी
दीपावली आए तो दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं।।
दीयों की रोशनी,जगमगाता संसार,
काली चौदस पर आपको मिले खुशियां अपार।
हैप्पी नरक चतुर्दशी 2022
होठों पर हंसी दिलों में खुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो
नरक चतुर्दशी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार
Shubh Deepawali Shayari in Hindi
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।
Shubh Deepawali Shayari in Hindi
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
यही कामना है हमारी आप के लिए
दिवाली की हार्दिक बधाई
Shubh Deepawali Shayari in Hindi
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ हो
इस दिवाली अपनों के साथ दिल से मनाओ .!!
Happy Diwali Messages Hindi
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे .!
दीपावली की शुभकामनाएं 2020
ये दिवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
#दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!!!
Happy Diwali
#जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ!!!
#दीपावाली है रौशनी और उजालो का त्यौहार
और लाये हरेक चेहरे पर मुस्कान सुख और
समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ और
मुस्कान अपनों का प्यार और साथ इस पावन
अवसर पर आप सभी लोगो को दीवाली का प्यार!!!
Happy Diwali
#तमाम जहाँ जगमगाया फिर से त्योहार
रोशनी का आया कोई तुम्हे हमंसे पहले
ना देदे बधाइयाँ इसलिए ये पैगाम ए
मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया!!!
Happy Diwali
सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुख ना आए!!
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
Diwali Shayari in Hindi 2022 | Happy Diwali Wishes In Hindi | दिपावली शायरी
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द भूल कर, सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली शायरी – Diwali Shayari in Hindi
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए
Happy Diwali Messages Hindi
झिलमिलाते दीपों की रोशनी
से प्रकाशित ये दीपावली,
आपके घर में सुख समृद्धि
और आशीर्वाद ले कर आए।
शुभ दीपावली!
दीपावली में खूब मिठाई खाएंगे,
सब दोस्तों और अपनों को बुलाएंगे,
पड़ोसियों के भी दरवाजे पर दीये जलाएंगे,
सबको गले लगाएंगे, लक्ष्मी जी की आरती गाएंगे,
Happy Diwali Messages Hindi
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे.!
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.!!
Happy Diwali Messages Hindi
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं!
#पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी ओर अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!!
#चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ
आज की रात फटाके जलाओ ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ!!!
Happy Diwali
#चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये
रूठे हुये को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को
जख्मों पर मलहम लगाया जाये!!!
Happy Diwali
#जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ दिवाली मनाओ!!!
Happy Diwali
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
Happy Diwali Sms In Hindi Language
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए
धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए।
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
शुभ दीपावली!
दिवाली के इस शुभ अवसर पर
आप सभी की मनोकामनाएं पूरी हों !
खुशी आप को हमेशा चूमे इस इच्छा के साथ
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ !
बहुत मीठे मीठे पकवान खाएं
स्वास्थ्य में चार चांद लगाएं
लोग केवल चाँद पर गए हैं
तुम इससे भी ऊँचे जाओ !
शुभ दीवाली !
Best 40 Diwali Shayari In Hindi 2022, Best Diwali Shayari For Husband and Wife
दीपक के प्रकाश से सारे अंधकार को दूर होने दो
आपकी मनोकामनाएं पूरी हों !
दीप जलते जगमगाते रहे !
हम आपको आप हमें याद आते रहें !
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी !
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे !
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को दिवाली मुबारक
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
प्रेम का दीपक डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली।
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
दिवाली बधाई संदेश, पैगाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
सभी के दीप सुंदर हैं हमारे क्या तुम्हारे क्या
उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या
दिवाली पर तुम खुशियाँ खूब मनाना,
अगर मेरी किसी बात का बुरा लगा हो तो उसे दिल से मिटाना।
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशियाँ लेकर आती है
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जश्न मना लिया करो।
- Happy Makar Sankranti 2022 Wishes शायरी,क्वोट्स,मेसेज,स्टेटस
- 26 January or Republic Day Shayari in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
तुम्हारी आँखें पटाखा,
तुम्हारे होंठ राकेट तुम्हारे कान चरखड़ी,
तुम्हारी नाक फुलझड़ी तुम्हारा स्टाइल अनार,
तुम्हारी शख्सियत बम
विश करो जल्दी
वरना I am coming with अगरबत्ती
भगवान का दिया सब कुछ है,
दौलत है, शोहरत है, इज्ज़त है,
मगर दीपावली की छुटी नहीं है.
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
Happy Diwali..
Best Deepawali Shayari In Hindi, Best Diwali Wishes In Hindi 2022
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ और मेरे घर की सफाई कर दो…
और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है।
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार !
सुख सम्पति मिले आपको अपार !
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार !
#फूल की शुरुआत कली से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!!!
Happy Diwali
#पल पल सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना!!!
#रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए!!!
Happy Diwali
#होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी
गम का कही नाम नहीं ये दीपावली
लाए आपकी जिन्दगी में इतनी
खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो!!!
Happy Diwali
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।।
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है !
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है !
पर दीपावली की छुटी नहीं है !
दीप जले उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो।
कष्ट मिटे जीवन के हर ख़ुशी आबाद हो
सुख सम्पदा घर में बस जाएँ, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।
तुम्हारी आँखें पटाखा ! तुम्हारे होंठ राकेट !
तुम्हारे कान चरखड़ी ! तुम्हारी नाक फुलझड़ी !
तुम्हारा स्टाइल अनार ! तुम्हारी शख्सियत bomb !
SMS करो जल्दी वरना ! I am coming with aggarbatti !
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।
!! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Hardam khushiyan ho sath,
Kabhi daaman na ho khali,
Hum sabhi ki taraf se,
Aapko shubh Diwali.
!! A Very Happy Diwali !!
पूजा की थाली, मीठे पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां तमाम,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
आज का हमारा यही है फरमान।
Best Diwali Status In Hindi , Best Diwali Shayari For Whatsapp
!! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।
!! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Pal pal sunhare phool khilen
Kabhi na ho kanto ka samna
Zindgi aapki khushiyon se bhari rahe
Deepawali par humari yahi shubhkamna
!! A Very Happy Diwali !!
दीप से दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
!! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Deep se deep jalte rahe,mann se mann milte rahe
Gile shikve sare dil se niklte rahe
Sare sansar me sukh shanti ki prabhat le aaye
Ye deepon ka tyohar khushi ki sougat le aaye
पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं यह दिन,
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali 2022
दिवाली हो तुम्हारी खुशियों वाली,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया हमारे नाम का भी जला लेना
अगर तुम्हें याद आए हमारी
Happy Diwali
मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का
कोई रिश्तों की मिठास बढाए तो बात बने,
मिठाइयाँ तो हर साल मीठी ही बनती हैं.
हैं खूब हासिल यूँ तो रौनकें मेरी नजरों को भी
पर तू नहीं सामने तो जैसे आंखें भी खाली खाली हैं।
काश की इंतजार के इन नरम लम्हों में आ जाये तू
कि तेरे बगैर लगती बड़ी ही सूनी सूनी सी ये दिवाली है।
लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई !
रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार ! शुभ दीपावली !
दीपावली आए
साथ अपने खुशियाँ लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
Best Diwali Shayari For Facebook, Best Diwali Shayari For Friends
#दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली!!!
Happy Diwali
#कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!!!
Happy Diwali
#दीपावली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये
खुशी के इस माहोल में
हमको भी शामिल कीजिये!!!
Happy Diwali
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali
दीपावली आए तो रंगे रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं! Happy Diwali 2022
#पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी ओर अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
!! A Very Happy Diwali !!
Pooja ki thali,mithe pakwan
Aangan me dia,khushiyan tamam
Haath me fuljhadiyan,roshan ho jahan
Aaj ka humara yahi hai farman
आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
घर में शांती का वास हो
शुभ दीवाली
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना
Best Diwali Shayari For Family, Best Diwali Shayari For Relatives
!! A Very Happy Diwali !!
दुल्हन से सजे ये धरती, चारों तरफ हरियाली हो,
चमक उठे हर घर का आँगन, हर दिन नयी दीवाली हो,
हो खुशियो की बाहों मे बाहें, सपने सारे सच हो जाए,
मनचाहा पूरा करनेवाली ऐसी यह दीवाली आयें..।।
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया…
कोई तुमको हमसे पहले ना देदे बधाईया,
इसलिए ये पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया…