Affiliate Marketing से ज्यादा पैसा कैसे कमाए ?

आज मैं आप लोगों को Affiliate Marketing के बारे में बताऊंगी और 3 ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगी जिस की मदद से आप Affiliate Marketing से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं काफी Bloggers हैं जो काफी ज्यादा पैसे Affiliate Marketing से ही कमाते हैं और अगर आप भी Affiliate Marketing से कमाना चाहते हो तो जरूर कमा सकते हो |

आज आपको कुछ ऐसे Tips के बारे में बताऊंगी जिनको अगर Followe करते हो तो आप पहले से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो काफी Blogger इस तरीके का उपयोग भी करते हैं और काफी ज्यादा पैसे कमाते है.

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया तरीका है जिसका उपयोग आज के जमाने में काफी ज्यादा लोग करते हैं और बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं और अगर आप भी Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो हमारे सारे तरीकों का उपयोग जरूर करें आप भी कुछ दिनों में काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।

earn affiliate marketing in hindi

Affiliate Marketing से ज्यादा पैसा कमाने का तरीका ?

###1 Product Choosing : सबसे पहले जो आप गलती करते हैं वह यह है कि अच्छे Product को नहीं पसंद करते हैं मेरे कहने का मतलब दिया है कि जब आप किसी Product को Sell करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस Product का Selection करें कि लोग उस Product को खरीदेंगे या नहीं

अब जैसे कि आपका Blog Realeted है तो आपको अपनी Blog पर एक releted Product का ad लगाना है ताकि लोगों को वो Product पसंद आए |

2 Affliate Company : अब जो आपको ध्यान रखने वाली बात है वह यह है कि आप उस Affiliate Company में join हो जो आपको ज्यादा कमीशन देती है वैसे तो काफी ऐसे Affiliate Company हैं,जो अपना Product sell करने के पैसे आपको देती है लेकिन आपको वैसे Affiliate Company में जुड़ना है जो आपको ज्यादा पैसे दे जिससे आप आसानी से ज्यादा पैसे कमा सकते हो और लोग भी उसे आसानी से उस Product को खरीद सके जैसे कि मैं कुछ Company के बारे में आपको बताता हूँ.

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Hostgator
  4. Godaddy

3  Review Post: यह जो तीसरा तरीका है यह सबसे महत्वपूर्ण तरीका है क्योंकि अगर आप इसका पालन नहीं करते हो तो आप Affilited Marketing से पैसे नहीं कमा सकते सबसे महत्वपूर्ण बात है आपको ध्यान में रखनी है वह यह है कि जिस Product को आप Sell करना चाहते हो उसका Review कड़े

कोई Post लिखें अच्छी तरह उसका Review करके बताए लोगों को की यह Product कैसा है, ताकि लोगों को अगर वो Product पसंद आए तो वह आसानी से उस Product को खरीद सके,इसके बाद अब आपको उस Post को Social Media पर भी शेयर करनी है ताकि आपके उस Post को पढेंगे और अगर उन्हें Product पसंद आया तो जरूर उस Product को खरीदेंगे.

यह 3 महत्वपूर्ण तरीके है जिनका अगर आप उपयोग करते हो तो निश्चित हैं आप Affiliate Marketing से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो और आपने देखा भी होगा कि काफी लोग इन तरीकों का उपयोग कर काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं,

बस आप सब्र रखें और मेहनत से काम करे आप जरूर Success होंगे और आपकी Income काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, बड़े-बड़े Blogger हैं जो कि Affiliate Marketing से काफी पैसे कमाते हैं और आप भी अच्छी तरह से कम आ सकते हो लेकिन आपको इन तीनों बातों को अच्छी तरह ध्यान में रखना है ताकि आप की Income बढ़ सके । अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें Commentकरें हम आपको सवाल का जवाब जरूर देंगे. पोस्ट पसंद आया हो तो इससे सोशल media जैसी जगह पर शेयर जरुर करे धन्यबाद

16 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.