How To Earn Money By Giving FeedBack in Hindi ? FeedBack देकर पैसे कैसे कमाए ?

2

आजकल हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। और लोग तो घर बैठे पैसा कमाना चाहते है। लेकिन उनके पास कोई idea नही होता है। चलिये कोई दूसरा जॉब करना पड़ता है। लेकिन मैं आपको बताऊंगा की घर बैठे ही बिना कोई भी पैसा को Invest किये बगैर ही Feedback देकर पैसा कमा सकते है।

आपको बस बड़े-बड़े कंपनियों का Feedback आपको देना है। और उसके बदले में आपको अच्छा-खासा Income हो जाएगा। बहुत लोगो को घर बैठे पैसा कमाना का चाह होता है। और ये opportunity तब आपके लिए है।

तो नमस्कार दोस्तो, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ऑफिसियल ब्लॉग पर। आजकल हर कोई नौकरी न मिलने से बहुत परेशान है। क्योंकि हम सभी जानते है कि हमारे देश का पापुलेशन सर चढ़ कर बोल रहा है। और पापुलेशन की वजह से ही बहुत लोगो को जॉब नही मिल पा रहा है।

Feedback

और इसलिए मैं आपको बताऊंगा की कैसे अपने घर बैठे ही बड़े-बड़े कंपनियों को Feedback देकर महीने के अच्छे खासे पैसा कमा सकते है। और वो भी इतना कि आप अपने घर परिवार अच्छे से आसानी से चला पाएंगे।

इस काम मे आपको बस अपने प्रतिदिन के कुछ घंटे आपको देने है। फिर आप वहाँ से अच्छा खासा कमाई कर सकते है।30 से 40 मिनट के फीडबैक सेशन में आपको 300 से लेकर 800 रुपया तक आसानी से कमा सकते है। लेकिन आपको थोड़ा बहुत इस सब्जेक्ट के ऊपर Knowledge होने अति आवश्यक है।

क्योंकि आपको जब-तक इसके बारे कुछ नॉलेज नही होगा तो आपको फीडबैक में क्या लिखेंगे। और इसके साथ ही आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए और साथ मे इंटरनेट कनेक्शन का भी समान होना चाहिए। ताकि आप इंटरनेट का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या डर लैपटॉप में कर सके।

कुछ इंटरनेट पर ऐसे वेबसाइट  है जो वेबसाइट टेस्टिंग का काम करता है। आपको उसी के बारे में नीचे बताऊंगा की कौन कौन से वेबसाइट ऐसी काम करता है। आपको बस वहाँ जाकर रजिस्टर करना होता है।

और फिर वे आपको एक मेल भेजेंगे और आपको उस मेल में उन वेबसाइट का नाम भी बताया जाएगा जिसके बारे में Feedback देना है। फीडबैक देने के बाद वे मेल में ही बताएंगे कि आपको फीडबैक को भेजना कहाँ है।

किस वेबसाइट से कैसे पेमेंट होगी ?

ऐसे वेबसाइट खासकर Us बोले तो United State के होते है। ये हमेशा इंटरनेशनल पेमेंट ही करते है। लेकिन खुशी की बात यह है कि इसमें World wide के लोग भी कम करके पैसा कमा सकते है। ये सिर्फ Peypal में ही पेमेंट करते है। क्योंकि International transction के लिए peypal बहुत ही जबरदस्त site है।

और ये सब वेबसाइट Monday के monday Weakly में पेमेंट करती है। कुछ वेबसाइट है जो लस्टली 1$ तक पेमेंट कर देती है। मतलब की आपका एकाउंट में 1$ है तो वे आपको पेमेंट कर दिए जाएंगे।

और अगर आपको1 $ से कम है तो आपको 1$ करना होगा तभी आपको पेमेंट मिलेगा और Maximum जितना आपके एकाउंट में रहेगा वो सभी आपको पेमेंट weakly कर दिए जाएंगे।

कौन सी वेबसाइट से हमलोग Feedback देकर पैसे कमा सकते हैं ?, From which website can we earn money by giving feedback in Hindi ?

नीचे में मैं आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताऊंगा जो ऐसे काम करवा के लोगो को पैसा pay करती है। और लोगो को घर बैठे रोजगार देकर पैसा कमाने का मौका देती है। दोस्तो इन सब वेबसाइट का नाम बताने से पहले मैं ये बताना चाहूंगा,

ये काम वही लोग कर सकते है। जिनको अच्छा-खासा इंग्लिश बोलने और लिखने आता हो। क्योंकि US में सिर्फ इंग्लिश ही बोले जाते है। और फिर आपको साथ ही इंटरनेट चलाना आना चाहिए। तभी आपको यहाँ काम कर सकते है।

How To Earn Money By Giving FeedBack in Hindi ?, FeedBack देकर पैसा कैसे कमाए ?

1 . Testing TimeTesting Time करके इंटरनेट पर एक वेबसाइट है जो आपको एक assignment के 4000 रुपया तक मिलता है। इसमें जुड़कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसमें आपको Skype के जरिये Clint को Feedback देना होता है। कंपनी का product,website और Other Services के नारे में आपको feedback देना होता है।

2 . NRoll – इंटरनेट पर NRoll करके भी एक वेबसाइट है जहाँ से आप अच्छे पैसा कमा सकते है feedback देकर। अगर आप Travelling के जॉब करते है या Travelling में ज्यादा टाइम आपका जाता है तो आप इस कंपनी से जुड़ सकते है।

NRoll आपको स्मार्टफोन, टेबलेट और इन्टरनेट किसी भी इंटरनेट डिवाइस से कमाई करने का मौका देती है। ये कंपनी दूसरी कंपनी का Logo, Products, Or New Service को लेकर आपसे Question पूछती है जिसको आपको answer देना होता है।

3 . StartUp Lift ये वेबसाइट हर टास्क के लिए मिनिमम 5$ (350 Rs.) Pay करती है,ये पेमेंट आपको आपके Payple एकाउंट के जरिये बैंक में भेजी जाती है। लेकिन पेमेंट आपको तभी मिलता है जब आगे वाला कंपनी आवक Feedback को Accept करती है।

ज्यादातर समय मे वे सभी कंपनी Feedback को एक्सेप्ट ही कर लेती है। लेकिन अगर आपका Feedback लापरवाही के साथ दिया गया है। या फिर उसमे कोई गलती है तभी आगे वाली कंपनी आपका Feedback को reject करती है। और उसका पैसा आपको नही मिलता है।

Company को Feedback देकर पैसे कैसे कमाए ? , How To Earn Money by giving feedback to the company in Hindi ?

4 . TryMy UI TryMyUI Website एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप वेबसाइट के साथ ही कंपनी की आप्लिकेशन को लेकर भी feedback देकर पैसे कमा सकते है।

इसमें वेबसाइट और एप्लीकेशन को आपको लिमिटेड टाइम तक इस्तेनल करना होता है और उसके बाद ही आपको feedback बताना होता है कि आपको इस्तेनल करने में वे सर्विस कैसा लगा। ये वेबसाइट हर test के लिए कम से कम 600 रुपया पाय करती है। ऐसी ही Feedback देकर पैसा कमाने वाली कुछ और कंपनियां कुछ इस प्रकार है।

 इन सभी वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर करना होता है। और वेरीफाई करने के बाद आप अपना काम स्टार्ट कर सकते है।

Conclusion – तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा। कि Company को Feedback देकर पैसे कैसे कमाए ? और अगर आपको ये तरीका को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आ रहा हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

और अगर आपको यह आर्टिकल “Company को Feedback देकर पैसे कैसे कमाए ? ” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मेडीया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।ताकि आपका एक शेयर से कोई इंसान लोग अपने घर बैठे Feedback देकर पैसा कमाना जान सकता है ।

2 कॉमेंट्स

  1. ऑनलाइन पैसे कमाने के आपने काफी अच्छा तरीका बताया है ! जो कि काफी अच्छा पोस्ट है आपका यह
    और आपकी वेबसाइट की डिज़ाइन भी बहुत अच्छा है।
    keep it up bro

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.