Hello friends आज मैं आप सभी लोगो को facebook के कुछ best tricks के बारे में जानकारी देने वाला हूँ l अगर आप facebook use करते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही helpful हो सकती है l दोस्तों आपको फ़ेसबूक के बारे में जितना पता है उससे कही ज्यादा फ़ेसबूक में features होते हैं l
जिनके कुछ features के बारे में मैंने इस पोस्ट में लिखा है l आपको ये पोस्ट पढ़कर फ़ेसबूक से related बहुत ही अच्छी जानकारियां प्राप्त होंगी l फ़ेसबूक के best tips and tricks in 2023 वाले इस पोस्ट में मैंने बहुत ही अच्छी tricks के बारे में इस पोस्ट में लिखी है l
दोस्तों आप सभी को पता है की फ़ेसबूक ने बहुत ही जल्दी popularity हासिल की है जो social media के इतिहास में बहुत ही fastest growing social media है l और इसके user पूरी World में बहुत ज्यादा हैं l और रोज कई लोग इसको use करते हैं l
और अगर आप आप इसके कुछ सेटिंग में changes कर देते हैं तो आपके लिए ये और भी best बन सकता है l तो चलिए देखते हैं उन सभी चीजो के बारे में जो आपको करना है l
Latest Facebook tricks and tips in 2023
दोस्तों आपको इस पोस्ट में फ़ेसबूक के वो best tricks और tips की जानकारी दूंगा जिसके बारे में आपको पहले पता नहीं रहा होगा और सुने भी होंगे तो आधा ही सुने होंगे l और उसी को मैं इस पोस्ट में आपको पूरा बताने वाला हूँ l
- Fb Stylish Name Trick 2023
- 15 Google Tricks in Hindi , Google Hidden Tricks
- Jio Phone Tricks in Hindi 2023
1 . एक ही बार में सभी friends request को accept और reject कैसे करे l
दोस्तों मैंने facebook के group में कई लोगो को देखा है की वो लोग हमेशा पूछते रहते हैं की हम कैसे अपने प्रोफाइल में आये हुए friends request को एक ही बार में reject या accept कर सकते हैं l और वो लोग इसी problem को लेकर चलते रहते हैं l
but friends अब आपको कोई tension लेने के जरुरत नहीं इस tricks में मैं आपको उसकी जानकारी दूंगा जिससे अगर आपके भी facebook account में बहुत सारे friends request आये हों तो आप भी एक click में reject या accept कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपनेcomputer मेंchrome browser को open करना है l
- फिर उसके बाद आपको वहा परchrome web store में जाकरextension को click करना है l
- फिर आपके सामने केnew window open होगी जहाँ पर आपको search बार में facebook friends requests accept/reject type करके enter दबा देना है l अब Toolkit For facebook add करना है l
- उसके बाद उसextension को अपने chrome browser में add करना है l
- जब आप अपनेchrome extension को अपने chrome browser में add कर लेंगे तो उसके बाद अपने फ़ेसबूक account को login करना है l
- और फिर फ़ेसबूक के friends request में जाकर आपको इस extension को open करना है l
- उसके बाद फिर आप नीचे जो Accept or reject आल friends request at once लिखा होगा उसमे start tool पर click कर दीजिये l
- अब आपके browser में एक new विंडो open होगी जो आपके facebook friends request की list वाली विंडो होगी l
यहाँ पर आपको दिखा दिया जायेगा l पूरा का पूरा friends request list अब आपको जो करना है कर सकते हैं l जैसे accept या reject.,दोस्तों आप को ये trick पसंद आया की नहीं आये इसके बारे में कमेंट में हमें बताये l तो चलिए चलते हैं अगले trick की ओर l
2 . two step verification कैसे enable करे?
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपका facebook account अच्छे से secure रहे तो आपको अपने facebook account में 2 step verification on करना चाहिए l ये आपके फ़ेसबूक को सबसे ज्यादा secure रखने में आपकी help करता है l
- इसके लिए आप अपने facebook account को login कीजिए फिर अपने account के सेटिंग में जाये l इसके लिए right side में question उसके side में एक tick होगा V इस type का उस पर click करके जा सकते हैं l
- फिर जब आप अपने account के सेटिंग में चले जाये तो आपको वहां पर आपको left side में top पर security and login का option दिखाई देगा उस पर click करना है l
- अब जब आप उस option पर click करते हैं तो facebook account की security section open हो जाता है आपको यहाँ पर use two-factor authentication पर click करना है l
- यहाँ पर आपको Text message वाले में नीचे जो disable और enable है उसको समझना है l अगर disable यही बंद होगा तो Enable blue color में होगा l और आगा enable यही चालू होगा तो disable blue color में होगा l
- अब अगर इस image में enable blue color में है तो आपको इस पर click करना है l और click करके कुछ step फॉलो करके enable कर देना है l अब जब भी आप login करेंगे तो आपको 2 step verification follow करना होगा और अपने mobile में आये code को फ़ेसबूक में डालना होगा l
इससे हमारा facebook account बहुत ज्यादा secure रहेगा अगर आप भी अपने facebook account secure रखना चाहते हैं तो इस method का use कर लिजिए l
- Tricks To Cheap Flight Ticket Book in Hindi
- Top Facebook Page Tricks की जानकारी
- Mouse का Tips और Tricks हिंदी में ?
3 . facebook games और apps notification को ब्लाक कैसे करे?
दोस्तों अगर आपको games में ज्यादा रूचि नहीं है या फिर फ़ेसबूक में आने वाले apps और games आपको पसंद नहीं है तो आपको ये notification block कर देना चाहिए l
वैसे भी ये हमारे facebook account के लुक को ख़राब कर देते हैं l अगर आप सही में चाहते हैं की आपके पास ऐसा कोई भी notification न आये तो आप इस पोस्ट को read कीजिए l
- सबसे पहले आपको अपने facebook account में लोग इन करना है l फिर उसके बाद आपको फ़ेसबूक सेटिंग section में जाना है l
- फिर आपको blocking option में जाकर click करना होगा
- अब आपको नीचे scroll down करना है और अपने उस apps और games का नाम type करके enter दबा देना है l अब आपका वो app block हो जायेगा l
- अब दोबारा वो app आपके account notification नहीं आएगा l जिससे आपको कोई problem नहीं होगी l
Conclusion :: तो friends अब आपको फ़ेसबूक के कुछ tricks के बारे में जानकारी मिल गयी होगी आपको ये जानकारी जरुर पसंद आई होगी दोस्तों ये tricks बहुत ही अच्छे और helpful tricks हैं l आपको अपने facebook account में ये सब apply करना चाहिए l
Facebook ki kafi helpful tricks batayi hai aapne. thanks for sharing with us.
thank you and keep visit @adip