Facebook Page Tricks in Hindi । Facebook Page Manage कैसे करे ?

12

नमस्कार दोस्तो में AnyTechinfo.Com पर आपको Facebook के नए नए Features के बारे मे जानकारी देता रहाता हूँ तो Friends आज मैं आपको Facebook Page Tricks in Hindi,Facebook Page के कई Intresting Tricks लेकर आया हूँ इस मे आपको Facebook Pages page की कुछ Intresting Tricks के बारे मे जानकारी दूँगा

आप facebook तो Use करते ही होंगे और आपको Facebook के Page के बारे में जानकारी भी होगी और फ़ेस्बुक पेज भी होगा ही क्योंकि फ़ेस्बुक पेज आपके Business Promote करने आसान तरीका जिस से आप अपने Business Promote कर सकते है और इसके साथ साथ हम फ़ेस्बुक पेज से पैसे कमा सकते है।

अगर आपका कोई Blog है तो आप भी Facebook Page के बारे में कुछ जानकारी तो रखते ही होंगे क्योंकि ब्लॉग पर रहते रहते हम Facebook Page से साइट पर अच्छा ट्रेफिक ले सकते है, चलो आप Facebook Page तो Use करते होंगे परन्तु आपको इस के कई intresting features के बारे में अभी पता नहीं होगा तो आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा तो चलिए आपका ज्यादा समय खराब ना करते हुए आपको बताता हूं की Facebook Page के ये intresting Features क्या क्या है। Facebook Page Tricks in Hindi

Facebook Tips Trick in Hindi

Facebook Page के Top 5 Interesting Features की जानकारी

आज जो में अापको Facebook Page के Interesting Features के बारे में बताने जा रहा हूं वो अभी कुछ दिन पहले ही अपने Facebook Users को दिए है अगर आपको भी इन features के बारे में अभी जानकारी नहीं है तो आप ये मेरी पोस्ट पूरी पढ़े इस में आपको में इन सभी features को विस्तार में बताऊंगा।

1 . Facebook Page से Auto Reply करे,Offline में भी Messages का Reply : Facebook Page Tricks

आपके भी कई बार देखा होगा की हम किसी भी Page को लिख कर भेजते है तो हमें उस का कुछ कुछ reply हाथो हाथ मिल जाता है तो ऐसा feature अपने Page पर कैसे लगाएं में आपको बताता हूं।

  1. सबसे पहले आप अपना फ़ेस्बुक पेज App Open करें
  2. अब आप Facebook Page की settings को open करे
  3. अब आपको यह Messaging का option मिलेगा उसको Open करें
  4. अब आपको कुछ ऐसा लिखा हुआ मिलेगा ‘Send instant Replies to anyone who messages your page ‘ और उस के सामने yas कर दे।

और उस के नीचे आपको Change का Option मिलेगा Select Kar के अपना auto Reply करने वाला message लिख दे

2 . Facebook Page पर किसी भी Country को Block कैसे करे

जी हां आपने सही सुना की Facebook Page पर किसी country को भी हम block कर सकते है तो कैसे करे ये आपको बताता हूं

  1. सबसे पहले Facebook Page की सेटिंग्स में जाए।
  2. फिर general Settings पर जाए अब आपको यहां Country Restrictions पर जा कर आप किस किस country को अपना Page दिखाना चाहते है और किस किस country को block करना चाहते है यहां से कर ले।

3 . Facebook Page पर किसी Word को Block कैसे करे : Facebook Page Tricks

अपने Page पर किसी Word को block करे यानी इस word को हम अपने page से हटा सकते है जैसे कोई गलत word को अपने page से आसानी से हटा सकते है जिस से हमारे visitor अगर उस गलत word का use करते हैं तो वो world अपने आप Cut हो जाएगा ये कैसे करे ये आपको आगे बताता हूँ-

  1. सबसे पहले Page Settings को Open करे
  2. अब General Tab को खोले
  3. अब आपके सामने Page moderation का option होगा उस को खोले।
  4. अब आपके सामने एक box होगा उस मे आप अपने उस word को लिख दे जो आप block करना चाहते हैं।

4 . Page पर किसी को Ban/Block करना –

हां जी अगर कोई आपको page पर तंग कर रहा है तो आप उस user को अपने Page से हटा सकते है

  1. इसके लिए सबसे पहले page settings Open करे
  2. अब यहा आपको People and Other Pages का option मिलेगा इस को open करे
  3. अब आपको एक settings का option मिलेगा (settings Icon) उस को खोले
  1. अब आपको यहा Ban का Option मिलेगा यहां से किसी को Ban कर सकते है।

5 .फ़ेस्बुक पेज पर Post को Schedule कैसे करे ? : Facebook Page Tricks

जैसे की हम रोजाना Page पर post नहीं कर पाते है जैसे हम कई दिन अगर Facebook Use नहीं कर पाते है तो हम Page पर online नहीं आ पाते जिस से हमारे Page पर Traffic आना बंद हो जाता है इस का Solution है Post Schedule पर रखना। Post Schedule पर कैसे रखे

  1. जहां से आप Page पर Post Publish करते है वहां पर एक Option होता है
  2. वहां से आप Post को Schedule पर रख सकते है
  3. यहाँ आपको time Or Date Set कर सकते हैं।

आखिरी शब्द : आज मैंने आपको यहां इस पोस्ट में बताया की फ़ेस्बुक पेज के Interesting Features
क्या क्या है और इन features को अपने फ़ेस्बुक पेज पर कैसे active कैसे करे इस के बारे जानकारी दी अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो Comment जरूर करे। धन्यवाद |

पिछला पोस्टTop 5 Amazing or Intresting Websites in Hindi
अगला पोस्टThe Top 5 Essential Apps for Earning Money From Home
रवि कूमार साहू
मै Ravi Kumar Sahu, मै एक Teacher(math,Computer) हूँ,और साथ मे Internet और Technology पर Post लिखना मुझे पसंद है,मै फ्री-टाइम में AnyTechinfo पर Post डालता हूँ. आप सभी से request है इस साईट को सफल बनाने की मेरी कोशिश में अपना सहयोग दें. अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा| AnyTechinfo.com को The best Hindi Blog बनाने के लिए बस आप लोग अपना साथ बनाए रखे और हमें सपोर्ट करते रहें |

12 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.