Hago App Full Information in Hindi : अभी के समय में Gaming का क्रेज तेज से बढ़ गया है। न केवल PUBG जैसे High Graphics Games बल्कि कई सारे Arcade और Fantasy Games भी लोगो को खूब पसन्द आ रहे हैं।
काफी सारे ऐसे एप्लीकेशंस भी है जो गेम्स के लिए अच्छा प्लेटफार्म बन चुके है। यानी कि एक ही एप्लीकेशन का को कई तरह के गेम मिल जाते हैं।इनमे से कुछ पर तो आपको Games खेलने पर पैसे भी मिलते हैं।
ऐसा ही एक दमदार Gaming Application ‘Hago’ भी हैं। यह Application अभी के समय में काफी ट्रेंडिंग में चल रहा हैं। Facebook और Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपने Hago के Ads जरूर देखे होंगे।
Hago एप से आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा इसकी खास बात यह हैं की आप इस App पर गेम्स खेलते हुए Chating भी कर सकते हैं। यानी की आप इससे नए दोस्त भी बना सकते हैं।
- Ban हुए Whatsapp Number को चालू कैसे करे ? Banned Whatsapp Number Solution
- Top 5 Best Quote Maker Apps in Hindi, Android & IOS के लिए
- बिना Play Store के App डाउनलोड कैसे करे ?
Hago App क्या हैं? What is Hago App in Hindi ?
Hago एक ऐसा Application हैं जिस पर आप कई सारे गेम्स एक साथ खेल सकते हैं। यानी की आप इसे एक Gaming Platform कह सकते हैं। इस पर आपको कई तरह के Games और कॉम्पटीशन मिल जाएंगे। Hago पर आपको Ludo जैसे गेम्स से लेकर हमारी जनरल नॉलेज Increase करने वाले गेम्स भी मिल जाएंगे।
Hago App अभी Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध हैं। Hago App एप्लीकेशन के कुछ लोकप्रिय गेम्स Knives Hit और Werewolves हैं। अगर आप सोच रहे हो की इस App पर सारे mini-games ही है तो बता दे की Hago पर आपको काफी सारे Addictive Games भी मिल जाएंगे। इस प्लेटफार्म पर 1v1, 2v2 से लेकर 8-10 Players तक के भी खूब Games हैं।
जानकारी के लिए बता दे की Hago Online Multiplayer Gaming Platform हैं यानी की इस App पर आप बिना Internet के कुछ भी नहीं कर सकते।
Hago App पर Chatroom क्या हैं? What is the Chatroom in Hago App in Hindi?
Hago App पर एक खास ऑप्शन हैं Chatroom! यही वह कारण हैं जिसकी वजह से इस Apps को लाखो लोगो ने Download कर रखा हैं। Hago App में Chatroom का ऑप्शन हैं। यह एक Space टाइप में Virtual Option हैं जहा एक तरह के इंटरेस्ट वाले लोग गेम्स खेल सकते हैं और आपस में बाते कर सकते हैं।
जब लोगो का इंटरेस्ट किसी चीज में एक जैसा रहता हैं तो उनके दोस्त बनने के चांस भी रहते हैं। इसी वजह से Chatroom के इस फंक्शन को लेकर Hago अपनी Advertisement भी करता हैं। Hago पर Chatroom के कुछ अलग अलग टाइप्स हैं जिनकी मदद से आप Music चला सकते हो, नए दोस्त बना सकते हो या फिर अकेले Games भी खेल सकते हो।
आप किसी अन्य व्यक्ति के Chatroom में एक घण्टे रहने के बाद अपना Chatroom भी बना सकते हो। आप अपने Chatroom में अपने दोस्त को Add करके उज़के साथ भी Games का मजा ले सकते हो। Hago की मदद से आप अपने Friends या फिर जिनके साथ आप खेल रहे हो उन्हें Gift या फिर असली Money भी भेज सकते हो।
Hago App को कैसे Download करे ? How To Download Hago App in Hindi
अगर आपको Games खेलना पसंद हैं तो Hago को डाउनलोड करने का आपका फैसला बिल्कुल सही हैं। Hago को Download करना वाकई में काफी आसान हैं। इसके लिए बस आपको कुछ आसान से Steps फॉलो करने हैं |
- Step 1 : सबसे पहले अपने Mobile के App Store या फिर Play Store में जाइये। अगर आपके पास Android Phone है तो Play Store और IOS यानी की Apple हैं तो App Store का Use कीजिये।
- Step 2 : अब आप Search के ऑप्शन की मदद से Hago सर्च कीजिये।
- Step 3 : Yellow कलर के एक आइकॉन के साथ आपको Top पर ही एक App दिख जाएगा। इसे Download कर कीजिये।
- Step 4 : इस App यानी की Hago को Install करने के बाद अपने Mobile नम्बर को Verify करके या फिर Facebook आदि के माध्यम से इस App में Log In करे और अपनी Profile का Setup कर लीजिये।
बस, अब आप इस App यानी की Hago का आनन्द आसानी से ले सकते हैं।
- Cashbean App कैसे काम करता हैं ? कैशबिन से लोन कैसे लेते है ?
- OkCredit Vs Khata Book App in Hindi – कौन हैं अधिक बेहतर ?
- Khata Book App क्या हैं,इस्तेमाल कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
Hago App Review in Hindi – Hago App Ka Review
क्योंकि अब्जी के समय में कई सारे Gaming Platform हैं तो ऐसे में हर कोई जानना चाहता हैं की कौन Best हैं। Hago App के बारे में Best कहना तो में सही नाहीं समझूंगा पर यह काफी बेहतर हैं।
अगर आप Gaming के माध्यम से नए Friends मनाना चाहते हो तो Hago से बेहतर ऑप्शन शायद मौजूद नही होगा। Hago पर अधिकतर Mini-Games हैं लेकिन इस पर आपको कुछ Addictive Games भी मिल जाएंगे जिन्हें आप घण्टो खेल सकते हो।
लेकिन इन्हें आप Highly Addictive Games जैसे की Pubg और Call of Duty आदि के साथ Compare करे तो वह भी गलत होगा।
इसका एक और फायदा हैं की आप इसमें कुछ Games खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Friends को Gift और पैसे भी दे सकते हैं। लेकिन, सब कुछ मिलाकर देखा जाए तो Hago एक अच्छा Gaming App हैं। आप इसे एक बार Try जरूर करके देखे।
So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ‘Hago App Kya Hain – Hago App Full Information in Hindi’ पसंद आया होगा। आगर भी ऐसे ही पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe जरूर करे।