PenDrive,Hard Disk और SD Card की पहचान कैसे करे ?

0

Memory card,Pendrive और Hard disk Duplicate या Original होने का पहचान कैसे करे, Market में आजकल इतने Duplicate सामान बिकने लगे हैं जिससे सामान लोगों को काफी दिक्कत आती है मेरे कहने का मतलब यह है कि उन्हें सही सामानों का पहचान करना नहीं आता है |

जिसके चक्कर में अक्सर कहीं लोग यह जाते हैं चाहे वह Phone हो या फिर कोई अन्य सामान Duplicate हर सामान का चुका है जिससे काफी दिक्कत हो रही है तो आज मैं आप लोगों SD Card,PenDrive या Hard Disk की पहचान के बारे में बताऊंगा ताकि आप ठगे ना जा सके और सही सामान खरीद पाए |

Pendrive Truth In Hindi

दोस्तों अगर आप online Memory card,PenDrive, Hard Disk खरीद रहे हो तो उसकी Rating जरूर check करें ताकि आपको पता चल सके की लोगों ने क्या राय दिया है उस डिवाइस को लेकर की दोस्तो जब आप उसका Rating check करोगे तो आपको पता चलेगा यह जो Device है यह अच्छी है या नहीं

अगर अच्छी नहीं होगी तो लोग Comment जरुर करेंगे वहां पर जिसे आपको पता चल पाएगा और Rating तो जरुर check कर ले, Market में कई ऐसे लोग हैं जो इन वस्तुओं का Storage Power बढ़ा देते हैं अब मेरे कहने का मतलब यह है कि जैसे कोई मेमरी कार्ड 4GB का हो तो वह उसे बढ़ाकर 8Gb कर देते हैं और आपको वहां पर 8gb दिखाई देती है |

जैसा कि मैंने बताया आपको बाजार में 8gb से कम दाम में यह Fake Device Card कार्ड मिलेगी और आप उसे झट से खरीद लेते हो और आप सोचते हो कि हमें लाभ हुआ है लेकिन जैसे ही आप उसे अपने Device से जोड़ते हो और अपना डांटा उसने Save करने का प्रयास करते हो तो उसने सिर्फ 4gb के ही लायक Data save हो पाता है तो इसके बारे में आपको बाद में पता चलता है .

कई ऐसे दुकानदार आज चुके हैं जो Fake Storage देकर लोगो बेचते हैं चलिए अब मैं आप लोगों को Duplicate और Original Memory Card,PenDrive और Hard Disk के पहचान के बारे में बताता हूँ | इससे पहले हमारी ये पोस्ट जरुर पढ़े |

PenDrive,Hard Disk और SD Card असली है या नकली कैसे जाने ?

1.  सबसे पहला काम जो आपको करना है SD Card,PenDrive या Hard Disk खरीदते समय यह सबसे पहले आपको उस को Format करना है मेरे कहने का मतलब यह है आप कम से कम दो से तीन बार Format करे ताकि मेमरी में जितनी भी चीजें यानी Data save है वह delete हो जाए और आप storage में जाकर check कर सकते हो कि अब उसमें कितना जगह खाली है

2. अब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं real storage check करने के बारे में यानी कि आप जो खरीद रहे हो Memory Card,PenDrive या Hard Disk सबसे पहले उसका branding check कीजिए मेरे कहने का मतलब यही आपको उसका brand का पता लगाना है,

अच्छी तरह उसे check करें अपने हाथों में लेकर ताकि आपको वह कौन सा ब्रांड का पता चल पाए आप अच्छे brand का ही खरीदें उसे कि brand इनकी जांच अच्छी तरह करें आपको पता चल जाएगा सामान मुझे दिया जा रहा है वह Duplicate है या फिर Original है काफी अच्छी तरीका है इसे यह आपको पता चल जाएगा |

3. अब मैं आपको तीसरा तरीका बताता हूं पता करने का की Memory Card,PenDrive या Hard Disk Original है या Duplicate सबसे पहले उसे आपको अपने Device से जोड़ना है और जैसे कि आपका जो वह Memory Card,pendrive या Hard disk 32gb का हो तो आपको उसमें उतना data save करना होगा |

इसे आपको पता चल जाएगा कि अगर वह 32gb का है तो उसमें उसमें data save से हो रहा है या नहीं ओके Market में कई ऐसे लोग हैं जो इनका fake storage power देते हैं जो कि fake होता है और यह तब पता चलता है जब आप उसमें अपना data save करते हो तो यह सभी वस्तु लेते समय आप उसका जांच करे|

यह जो मैंने आप लोगों को तीन तरीका बताया है Memory card,Pendrive और Hard disk Duplicate है या फिर Original पता करने के बारे में यह काफी अच्छा तरीका है आप एन तीनों तरीका का प्रयोग कर सकते हैं जब आप इन सामानों को खरीद रहे हो तो ताकि आप सही सामान खरीद पाओ अगर आपको इन में कोई दिक्कत आ रही है समझने में तो आप हमें Comment करें हम आपके Comment जवाब देंगे, आइये एक story सुनाते है ,

मैं हाल ही में अपने दोस्तों के साथ USB PenDrive खरीदने के लिए गया था क्योंकि मैंने सुना था कि 32 GB Kingston Pen Drive को 200 रुपये में बेचा जा रहा है । बेशक मुझे पता था कि कोई भी Company इस कीमत पर PenDrive की बिक्री नहीं करेगी, इसलिए यह स्पष्ट था कि यह कुछ सस्ते chinese product हो सकते है,

लेकिन उत्सुकता  होने के कारण, मैं अभी भी उसे खरीदने चला गया और एक PenDrive खरीद लिया कौन जानता सकता है? शायद यह काम कर जाए| PenDrive ख़रीदने से पहले मैंने dealer से इसकी warranty के बारे में पूछा, हालांकि  PenDrive पर 1-3 साल की warranty थी। मैंने उनसे Windows में  PenDrive की properties को confirm करने के लिए permission मांगी।

उन्होंने मुझे ऐसा करने की अनुमति भी दे दी और यह approximatey 31.2 GB पूरा ही show भी computer पर हुआ। फिर मुझे curiousity थी कि यह कैसे possible हो सकता है? फिर भी, मैंने pendrive खरीद ली, घर पहुंचने के बाद जब मैं 4 GB “F.R.I.E.N.D.S” series को copy करने की कोशिश की तो, यह pendrive corrupt हो गयी |

उसने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया| मैं Google के माध्यम से Ebay website पर उत्पन्न  हुए ऐसे ही मामलो को पढ़ा| मैंने पाया कि Company की website पर मैंने जो model खरीदा था वह भी नहीं था। मैं मूर्ख बन चुका था और फिर मैंने pendrive के साथ experiment करना शुरू कर दिया| जो मैंने पाया वह यह है –

  1. Pictures को copy करने पर मुझे पता चला कि केवल 2 GB तक data बचा हुआ है, बाकी का corrupt हो चूका है।
  2. कोई भी firmware signature नहीं था|
  3. pendrive को format करने का कोई फायदा नहीं था।
  4. मैंने windows disk check utility का उपयोग करने की कोशिश की, यह देखने के लिए कि क्या खराब sectors को recover किया जा सकता है, लेकिन हर बार program शुरू होते ही hang हो जाता
  5. fake pendrive ने writing करने में बहुत अधिक समय लिया लगभग 10 घंटे पर वास्तव में कुछ भी written हुआ है नहीं वह बीएस ऐसा होने का pretend कर रहा था |
  6. बहुत से random नाम वाले कई hidden system folders सामने आये  जिनका size अधिक से अधिक 2.5 GB दिखाई देता था। जैसे कि 00000.000 नाम का folder दिखाई दिया और इसे delete भी नहीं कर सकते।
  7. pendrive  खोलने पर मैंने देखा कि pcb एक बहुत ही खराब स्थिति में थी, इसमें 2 GB RAM chip थी और इसे

Firmware में patched किया गया था ताकि इसे 32 GB के रूप में देखा जा सके। मैंने pendrive की वास्तविक capacity जानने और इसे format करने के लिए कई programs का USe किया।

  1. flash 1.03 की जांच की|
  2. HP USB Disk Storage Format Tool – v2.1.8
  3. i506X USB Flash Disk
  4. (:D के साथ experiment किया )

अंत में : PenDrive के टुकड़े करने के बाद इसे कचरे के डिब्बे में फेक दिया गया क्युकी यह पूरी तरह से useless हो चूका था| ULTRA Slow transfer speed,data corruption और random files की वजह से यह यही deserve भी करता था| मैं अंत में केवल एक ही चीज़ कह सकता हूँ. Be Original Buy Original

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.