दोस्तों इससे पहले मैंने बताया था Pendrive Bootable बनाने वाली 20 सॉफ्टवेर के बारे में उस पोस्ट में मैंने सभी software का लिस्ट दिया था और सभी की विशेषता को बताया था,
आज मै आपको 2 तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने pendrive को bootable bana sakte hai , क्युकी हमें कब इसकी जरुरत पर जाये पता नहीं अब laptop format ही करना हो तो हमें किसी computer shop पर जाना होता और वहा 200-300 रूपये तक पे करना पड़ता है अब मै यहाँ आपको बता रहा हु जिससे आपको कही जाना नहीं पड़ेगा आप खुद से कर लोगे, ये जाने
Pendrive Bootable Kya Hai, What Is Pendrive Bootable In Hindi
दोस्तों इससे हम अपने system में दुसरे विंडो को install करते है, सीधा सा आप ये समझो जब हम अपने लैपटॉप को format करते है तब इसकी हमें जरुरत पड़ती है क्युकी restart से कुछ नहीं होता है
Pendrive Bootable बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है ?
- USB Drive Mini 8 GB
- Windows ISO File
- Pendrive Bootable Software
Without Bootable Laptop/PC/Computer Format कर सकते है ?
हा कर सकते है but कितनी problems का सामना करना पड़ेगा हम ये नहीं कह सकते है क्युकी इसके लिए आपको system के boot option में जाना होगा उसके बाद वहा से pendrive को select करना होगा, actully इस process में कई problem आएगी और हो सकता है समझ में भी न आये |
Pen Drive को Command Prompt की Help(मदद) से Bootable कैसे बनाये ?
आज हम आपको बताने वाले है की Command Prompt की मदद से आप अपने पेन ड्राइव को Bootable कैसे बना सकते है, वैसे तो Market में कई सॉफ्टवर्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप पेन ड्राइव को Bootable बना सकते है.. लेकिन वह पे आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा,
ऐसा करने के बाद आप जानते ही है, अगर आप उस मेथड से जाते है तो आप एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में Allow कर रहे है,तो अगर आप चाहते है आप कमांड प्रांप्ट की मदद से ये करे तो आप इस टुटोरिअल को स्टेप वाइज करते जाइए.. आपका pendrive Bootable बन जाएगा..
Step-1. आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में As An Administrator Sign In कर ले.. और फिर विंडोज + R बटन दबाये आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको टाइप करना है.. “CMD” ऐसा करते ही आपके सामने कमांड प्रांप्ट ओपन हो जाएगा..
Step-2. अब आप को कमांड प्रांप्ट में कुछ कोड्स टाइप करने है… सबसे पहले टाइप कीजिये “DISKART” और एंटर दबा दे..अब फिर आपको “LISTPART” दबा के एंटर करना है.. आप जैसे ही ऐसा करेंगे आपके सामने सभी स्टोरेज डिवाइस शो हो जाएंगे.
Step-3. ऐसा करने के बाद आपको अपने PenDrive वाले डिस्क को सेलेक्ट करना है फिर आप वह पर आपको PenDrive का डिस्क कोड एंटर करना है.. जैसे select disk 1….
Step-4. अब आपने जब इसे सेलेक्ट कर लिया है तो आपको कुछ कोड एंटर करना है.. बारी बारी से…
- Clean
- Create partition primary
- Select partition 1
- Active
- Format fs-ntfs quick
- Assign
- Exit
आप जब इन सब कोड को दाल देंगे तो आपका पेन ड्राइव Bootable हो जाएगा.. अब आपको अपने पक को रीस्टार्ट करना है.. और उसमे विंडोज फाइल्स कॉपी कर लेनी है..तो अगर आपका कोई क्वेश्चन है तो निचे कमेंट करे. और इस पोस्टको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे..
- PenDrive,Hard Disk और SD Card की पहचान कैसे करे ?
- Online Slideshow कैसे बनाये ? How To Make Slideshow Online in Hindi ?
- Computer Pc में PreInstall Software को Uninstall कैसे करे ?
Ruffuss Software की Madad से penDrive को Bootable कैसे बनाये ?
दोस्तों इस Tutorial में हम आपको बताने वाले है की रुफ्फुस की मदद से आप पेन ड्राइव को Bootable कैसे बनाये.. तो चलिए शुरू करते है.. वैसे मैंने पहले ही बताया है की कमांड प्रांप्ट की मदद से आप पेन ड्राइव को Bootable कैसे बना सकता है….लेकिन वो मेथड थोड़ा ट्रिकी है तो अगर आप इसे सिम्पली करना चाहते है तो रुफ्फुस जो की नो. १ सॉफ्टवेयर पेन ड्राइव को Bootable बनाना का.. उसे कर सकते है.. तो चलिए सुरु करते है..
आपको सबसे पहले रुफ्फुस सॉफ्टवेयर डाउनलोड केरल जो आप यहाँ पे क्लिक करके कर सकते है… उसके बाद आपको वह पे जो मैं क्रेडेंटिअल्स बता रहा हु वो सेलेक्ट करके स्टार्ट पे क्लिक कर देना है..
- Pendrive सेलेक्ट करे,
- GPT Partition Scheme For UEFI सेलेक्ट करे,
- Default ही रक्खे
- .By Default ही रक्खे,
- ISO Image सेलेक्ट करे
- Start Par Click Kare,
अब आप जैसे ही स्टार्ट पे क्लिक करेंगे आपके सामने पेन ड्राइव बूट होना स्टार्ट हो जायेगा… इसमें कुछ टाइम लगेगा सामान्यतः 20 min लगते ये आपके सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन पे है की वो कितना टाइम लेगा..अगर आपको कोई परेशानी है तो निचे कमेंट करे.. हम उसे फिक्स करने का प्रयास करेंगे..
2 method accha hai
Thank You @Daya Brother