2022 में Social Media से Blog पर Traffic कैसे लाये ? अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक कैसे बढ़ाए सोशल मीडिया से ।

29

Friends Social Media Sites Specially Facebook मेरी सबसे पसंदीदा Website है जो की मेरे Blog के Traffic का सबसे बड़ा Source है. और मैं अपनी सभी Blog Posts अपने Facebook Page में Share करता हूँ,

क्योंकि Facebook Page Wall ऐसी चीज है जिससे में अपने Readers और Audience को आसानी से Target कर सकता हूँ. So Friends Let’s Read About 5 Practical Tips To Get Traffic From Social Media, Social Media Se Blog Ki Traffic Badhane Ke Top 5 Tarike 🙄 

So Friends आज मैं आपको कुछ Amazing तरीके बताने जा रहा हूँ जो की प्रत्येक Blogger को उनके Blog Post में Social Media की सहायता से Extra Traffic पाने में मदद करेंगे, Friends में इन तरीकों को इस Post के माध्यम से शेयर करने जा रहा हूँ, आशा है की आपको ये तरीके जरूर पसंद आयेंगे |

increase traffic on social media in hindi

Getting Traffic Using Social Media in Hindi – Social Media Se Traffic Paye

Friends Readers अच्छी Posts को पढ़कर उनपर Comment करतें है साथ ही उन्हें Share भी करतें है. और यही एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने Blog पर ढेर सारा Traffic पा सकतें है. और इन्ही तरीकों का उपयोग मैंने अपनी Blog Posts को Social Media में Share करने में उपयोग किया. और इस तरह से मैं Social Media की सहायता से बहुत से Readers को अपने Blog की और Attract कर पाया. So Friends आइये जानते है इन Simple तरीकों के बारें में |


Apne blog ki traffic kaise badhaye in hindi or Social Media Se Blog Traffic Badhaye


1. Stylize Your Posts : Friends मैं अपनी Posts को लिखते समय कुछ Text को Highlight करता हूँ ताकि इस तरह से में Readers का ध्यान अपनी Post की और आकर्षित कर सकूँ. Friends यह तरीका आपकी Posts को सिर्फ Attractive ही नही बनाता बल्कि यह लोगों को हमारी Blog की तरफ आकर्षित भी करता है.

So Friends क्यों ना हम इस Strategy का उपयोग अपनी Posts को Social Media में Share करते समय करें,Friends में अपनी Post में इन तरीकों का उपयोग करता हूँ.

  • Bold : Friends अपनी Post के Main Keywords को जरूर Bold करें इन Keywords को Bold करने के लिए आप CTRL+B का उपयोग कर सकतें है |
  • Bullets : Friends Bullets आपके Content में और ज्यादा Value Added करता है. Bullets का उपयोग आप अपने Content में कुछ Points को Show करने के लिए कर सकतें है |
  • Strikeout : Friends जब भी आप अपनी Posts में किसी Product या Discount Coupon को Offer करें, तो Strikeout Sign का उपयोग करना ना भूलें. इसके लिए आप आसानी से पहले के Price पर एक Line प्रदर्शित कर सकतें है और नए Discount Price को दिखा सकतें है, इस तरीके से आप अपने Offer Price को Highlight कर सकतें हैं |

2. Image Share करें – सिर्फ Links नही | : दोस्तों image share करने से पहले एक अच्छी image बनाना भी ज़रूरी है,जितनी अच्छी आपकी image रहेगी यूज़र उतने interest दिखाएँगे | शेयर करने के लिए आप Social Media Images भी design कर सकते है |

Friends Blog Post की Url Share करना Blog Post को Promote करने का बहुत ही Common तरीका है तो क्यों ना हम ज्यादा से ज्यादा Readers को आकर्षित करने के लिए कुछ Unique और Creative तरीके का उपयोग करें.

Friends जब आप Social Media,facebook and twitter में कोई नयी Post को Share करें तो सिर्फ कुछ Text या Link ही ना दें. बल्कि नीचे दिए गयीं इन Simple Tips को Follow करें |

  • Friends सबसे पहले Heading डालें और इसे Bold कर दें.
  • Heading के बाद Post से जुडी दो लाइन जो की Post को Explain करें उन्हें Add करें.
  • अब एक लाइन छोड़ने के बाद अगली लाइन में Blog Post की Link डालें |
  • अब अपनी Post से जुडी एक High Quality की Image Insert करें. Really यह बड़े पैमाने पर लोगों को Target करने में आपकी मदद करेगा |

Note : ऐसे ही तरीके का उपयोग आप Other social Media में भी Audience को Target करने के लिए कर सकतें है |


Apne blog ki traffic kaise badhaye in hindi or Social Media,Facebook Aur Twitter Se Blog Ki Traffic Badhane Ke Top 5 Tarike


3. Post Share करने के लिए Targeted Audience का चुनाव करें | : Friends अपनी Post को ऐसे Circles और Peoples के साथ शेयर करें जो की आपके लिए लाभदायक हो | जैसे की अगर आपकी Post “Hindi Blogging” से Releted है तब आपको अपनी Post को Hindi Blogging Circles में Target करना चाहिए ताकि आपकी Post ज्यादा से ज्यादा Targeted Audience के पास पहुँच सकें.

साथ ही आप अपने Followers को Target करने के लिए अपनी Post को अपने द्वारा बनायीं गयी Circles में भी Share करें.

4. Tick “Send Email” For More Attention – Send Check Box पर Tick करें : Friends अब इन सब तरीकों को Follow करने के बाद अपनी Post को Share करने से पहले Share बटन के ऊपर दिए गए “Send Email” Check Box पर जरूर Tick करें ताकि यह आपके द्वारा Target किये गए सभी People को एक Email भेज सके.

Friends इस तरीके से जो आपकी Post नही भी देख पाया वह अपने Email पर आपके द्वारा Share की गयी नयी Post का Notification पा सकता है. और इस तरह से आपकी Post पर ज्यादा से ज्यादा Clicks होने की संभावना भी बढ़ जायेगी |

5. Google Communities को Target करें | : Friends अपनी Post को Social Media,facebook में Share करने से पहले उसे विभिन्न Communites में भी जरूर Target करें. ताकि आपकी Post Targeted Audience तक पहुँच सकें जैसे की मैं अपने Blog को Hindi Community में Target करता हूँ,

ठीक बैसे ही आप भी अपनी Post को अन्य Related Communites में Share करें. यदि आप किसी Community में पहले से ही जुड़े हुए है तब आप Directly अपनी Profile से ही Communities पर Post Share कर सकतें है |

Conclusion   : Friends सिर्फ G+ ही नही बल्कि सभी Social Media वेबसाइट Targeted Traffic का अच्छा स्त्रोत होतीं है So Friends आपको ये Post कैसे लगी Comment के माध्यम से जरूर बताएं साथ ही आप अपने Blog में Traffic पाने के लिए अन्य Social Medias का किस तरह से उपयोग करतें है उन्हें यहाँ हमारे साथ Comment में Share करें. So Friends ऊपर हमने जाना की Social Media Se Blog Ki Traffic Badhane Ke Top 5 Tarike.

Friends यह Article आपको कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताएं. और ऐसी ही Blogging Tips And Tricks के लिए हमें Subscribe और हमें Facebook पर Join करें | 5 Tips Social Media Se Blog Traffic badhane ke liye. Social Media Se Blog Ki Traffic Badhane Ke Top 5 Tarike.

29 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.