आज मैं आप लोगो बताऊंगा कि WordPress Site का Theme कैसे पता करते हैं आपने कई ऐसे WordPress Site को देखा होगा जिसका थीम आपको पसंद आया होगा,लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि वह कौन सा Theme Use कर रहा है और आप भी चाहे होगे कि हम भी उस थीम का उपयोग आपने Website पर करे |
तो आज में आप लोगों को बताऊंगा इस तरह से आप उस Website का Theme Name पता कर सकते हो यह काफी आसान है और पूरे Details में मैं आपको बताऊंगा,जरुरी नहीं है कि जो थीम आपको पसंद आया वह Free Download ही होगा paid भी हो सकता है,
Free अगर हुआ तो Free में आप Download कर सकते हो लेकिन वह Paid हुआ तो फिर आपको उसे Buy करना पड़ेगा इस तरीके में आपको सिर्फ बताऊंगा कि आप उसका पूरा Details कैसे पता कर सकते हो कि वह Theme Website मिल जाएगा और उसका नाम क्या है इस तरह आप अपने मनपसंद Theme के बारे में जान सकते हो |
Visitor आपके Blog को देखकर प्रभावित होते हैं इसका एक Main चीज है Theme,Blog में थीम अच्छा होना चाहिए ताकि blog दिखने में अच्छा लगे,आपके Blog को देखकर पसंद करें और थीम एक ब्लॉग के लिए काफी अच्छा होता है,Blog के लिए अगर आपका Adsence account approve नहीं हो रहा है तो शायद उसका कारण आपका Blog Theme भी हो सकता है
क्योंकि Blog Theme अगर आपका अच्छा हो Fast loading और Reaponsive हो तो आपका adsense account जल्दी ही approve हो जाता है तो आपने आज समझ गया होगा के Blog के लिए एक अच्छा थीम बहुत ही जरुरी होता है और ऐसे में अगर आपको किसी और Site का थीम पसंद आ जाए तो आप उसे Download कर सकते है |
Online Theme Checker Tool Se Theme Kaise Pata Kare ?
एक पहला तरीका है Theme को पहचानने का यह काफी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी Website के थीम को पहचान सकते हो,मैं आपको एक Website के बारे में बताता हूं जहां पर जाने के बाद आपको क्या करना है वह अच्छी तरह आपको बता देता हूँ,
- सबसे पहले http://wpthemedetector.com/ इस Website पर जाना है और यहां पर आपको Enter url का option दिखाई देगा आपको वहां पर उस Blog का Url डालना है जो जिसका आपको Information जानना है जिसका थीम आपको अच्छा लगा था और
- उसके बाद Check par Click कर दीजिए और कुछ ही समय में आपको अच्छी तरह Detail में बता देगा यह थीम का नाम क्या है और कहा से Download होगा,सारी Information आपको वहां पर दिख जाएगी |
- और अगर आप चाहो वहां से Download कर सकते हो इस तरह आपने आसानी से पता लगा लिया कि उस Website का कौन सा थीम है यह काफी अच्छा तरीका है इसका काफी उपयोग भी किया जाता है किसी भी WordPress के Theme को जानने के लिए आप भी वह Theme Use कर सकते हो.
इस तरह किसी भी WordPress Website का Theme name और उसके बारे में पूरी details पता कर सकते हो और आपको यह बात बताई होगी कि Blog जो है उसका एक main point होता है उसका थीम तो आप अच्छा सा थीम पसंद करे और वही थीम अपने Blog पर use करें वैसे अगर आपको कोई थीम पसंदा रहा हो किसी Blog का तो मेरे इस तरीके से आप आसानी से पता कर सकते हो कि उस Blog ने किस थीम का use किया है
और आसानी उस थीम को Download कर सकते हो अगर वह Theme Free Download की होगी तो Free में Download कर सकते हो अगर वह paid हुई तो फिर आपको खरीदना पड़ेगा लेकिन आप अपनी मनपसंद थीम अपने Blog पर लगा सकते हो.
लेकिन हमेशा आप अपने blog पर कुछ अच्छा थीम लगाओ ताकि आपका blog Fast Loading हो और Visitors को आपका Blog काफी पसंद आए तो यह बात आपको हमेशा ध्यान में रखने पड़ेगी और जो थीम लगाना चाहते हो उस थीम को अच्छी तरह Check कर लो |
nice article thanks for shearing
welcome and keep visit
Thank you for sharing this article with us Ravi bhai.
welcome and keep visit @nazrul islam
very useful post hai
Thank You @Avtar