हेल्लो दोस्तों anytechinfo की एक और post में आपका स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप अपने Facebook profile or page को Twitter से Link करें? और आप Twitter Account को facebook से कैसे लिंक करें?।
इस से आपको ये फायदा होगा कि आप जो भी public post or status अपने facebook profile or page पर शेयर करेंगे वो automatically आपके Twitter Account पर शेयर हो जायेगी इस से आपको दुबारा उस पोस्ट को अपने twitter accountपर अलग से शेयर नही करना पड़ेगा।
अगर aap professional हैं तो ये Trick आपके बहुत काम आएगी। और इस पर आपका पूरा control रहेगा आप जब चाहे अपने Page or Profile को Twitter से अनलिंक कर सकते हैं इसके बारे me भी हम आपको बताएंगे।तो चलिए शुरू करते हैं।
Link Facebook Profile or Page With Twitter In hind
- सबसे पहले आप apne pc में इस link को open करें https://www.facebook.com/twitter.
- उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे aapko Link My profile to Twitter पर click करना है।
- अगली Page open होने के बाद आपको वहाँ अपने Twitter account से login करना होगा।login करने के बाद new page open होगा
- अब आप जो चीजे अपने twitter account पर शेयर करना चाहते हैं उन options क़े सामने वाले बॉक्स पर tick कर दे।
बस इतना करने के बाद अब आप save changes पर Click कर दें। Done अब आपकी profile आपके twitter account से Link हो चुकी है और जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि आप जो भी अपने फ़ेसबुक Profile पर शेयर करेंगे वह Automatically आपके Twitter पर Publish हो जायेगा
- Twitter Account Verify करने से पहले किन बातों का ध्यान दे |
- What is Pm Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi ? किसान सम्मान निधि योजना
- Free में CIBIL/Credit Score कैसे जाने ?
Facebook Page क़ो Twitter से link करने के लिए दिए गए Steps को Follow करें.
- फ़ेसबुक Page क़ो link करने के लिए आपको एक बार फिर apne pc में इस link को open करना होगा। https://www.facebook.com/twitter
- अगर आप अपने फ़ेसबुक Page को Link karna चाहते हैं तो Link a Page to twitter पर Click करना है।
- आप अगली Screen में अपना Page select करें और उसके सामने Link To Twitter पर क्लिक करें।और अपने Twitter account से लॉगिन कर लें फिर
उसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा की आपका पेज Successfully link हो चूका हैं।बस अब आपका page लिंक हो गया।
Twitter Account को facebook से कैसे लिंक करें?
- अपने Twitter Account में लॉग इन करें
- अपना खाता access करने के लिए अपना Log in और Passwords दर्ज करें
- ऊपरी-दाएं कोने में user’s drop down menu पर clicks करें और फिर settings चुनें।
- efault Account Settings Page दिखाई देता है।
- बाईं ओर default Account Settings क्लिक करें और फिर Post your Tweets to Facebook button बटन क्लिक करें।
- आपको Facebook section देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता ह
- फेसबुक पर साइन इन करें और अपने खाते से Connect Your Accounts button पर क्लिक करें
दो खातों को sync करने के लिए आपको अपनी फ़ेसबुक जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी, अपने Facebook Page option को अपने फेसबुक पेज पर अपने personal profile के opposed के रूप में पोस्ट करने का विकल्प चुनें आपको अपने सभी फेसबुक पेजों की सूची में ले जाया जाएगा। वह व्यक्ति चुनें जिसे आप अपनी फ़ीड को जोड़ना चाहते हैं. Click Save Changes |
Good 👍👍 nice post
thank you and keep visit