Hello दोस्तों हमारे blog में आप सभी का welcome है l आज के पोस्ट में हम keyboard से related जानकारी आप सभी को बताने वाले हैं l
दोस्तों कई ऐसे लोग होते हैं जो computer use नही करते और उनको keyboard के बारे में बहुत कम ही जानकारी होती है l और जो लोग computer के बारे में जानते हैं, keyboard के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे l अगर आपको भी keyboard के बारे में पूरी जानकारी लेनी है तो इस पोस्ट में अच्छी जानकारी दी गयी है l
कई लोग तो ऐसे होते हैं जो typing अच्छी तरीके से कर लेते हैं लेकिन उनको पुरे keyboard के keys के बारे में पता ही नही होता l ये problem पहले मुझे भी थी मैं typing तो करता था लेकिन पुरे keys का use नही कर पाता था l इसलिए मुझे हिंदी typing ठीक से नही आती l
keyboard क्या है ? What is Keyboard in Hindi
keyboard computer में use होने वाला इनपुट device है जो हमारे cpu से connect हुआ होता है l key बोर्ड हमारे द्वारा दिए गए निर्देश को फॉलो करके cpu को प्रदान करता है और cpu उस हिसाब से computer के डिस्प्ले में हमें functions show करता है l
देखा जाये तो कीबोर्ड को एक mouse के रूप में भी काम में लाया जा सकता है l जिस तरह mouse से हम कर्सर को ऊपर नीचे ले जाते हैं कीबोर्ड भी उसी तरह हमारे कर्सर को ऊपर नीचे ले जाने में हमारी हेल्प करता है l इसके लिए side में कुछ buttons होते हैं l
key बोर्ड को आज के समय में computer का बहुत ही मुख्य भाग माना गया है क्योंकि अगर हमारे पास कीबोर्ड नही होगा तो हम अपने computer में अच्छी speed से typing नही कर सकते l key बोर्ड computer के उन 4 भागों में से एक है जिसकी वजह से हमारा computer चल पाता है l
‘ QWERTY ‘ कीबोर्ड अब तक का सबसे popular keyboard माना गया है l क्योंकि इसकी बनावट बहुत ही अच्छी है जिसकी वजह से इसमें typing भी अच्छी speed से किया जा सकता है l और computer में भी जो soft keyboard होता है वो इसी format में ही होता है l
इस keyboard को लगभग हर computer user जानता है और शायद सभी ने use किया होगा l क्योंकि ये पूरी दुनिया में famous है l
keyboard के प्रकार – Type of Keyboard in Hindi
key बोर्ड के कुछ प्रकार ऐसे हैं जो बहुत famous हैं उन में से मैं आपको कुछ के बारे में जानकारी देने वाला हूँ l
1 . USB keyboard – usb कीबोर्ड अब तक का सबसे ज्यादा use होने वाला कीबोर्ड है l आज के time में जितने भी computer user हैं उनमे से 70% से ज्यादा लोग usb कीबोर्ड का use करते हैं l ये इसलिए best हैं क्योंकि इसमें हमें सिर्फ एक ही पिन को cpu से connect करना होता है फिर आप बिना किसी रूकावट के जितना मन हो typing कर लिजिए l
और यह सबसे सस्ता भी होता है कोई भी इसे आसानी से ख़रीद सकता है । usb keyboard आपके लिए बहुत ही बढिया कीबोर्ड है l आपको ये बहुत ही कम price में अच्छा वाला keyboard मिल जाता है l other keyboard के मुकाबले मुझे ये कीबोर्ड अच्छा लगता है इसलिए मैं इसको ही use करता हूँ l
2 . 6पिन कीबोर्ड – friends पहले जब लोगो usb keyboard नही था तब हम 6 पिन वाले keyboard use करते थे l आज के time में इसको शायद ही कोई use करता होगा l इस कीबोर्ड में आपको pins को लगाने में बहुत ज्यादा problem होती है l
क्योंकि अगर एक भी पिन ख़राब हो गया तो आपको उसमे new पिन लगाना पड़ सकता है l इसलिए इसका use भी बहुत जल्दी बंद हो गया l
3 . wireless keyboard – ये कीबोर्ड अब तक का सबसे लेटेस्ट कीबोर्ड है l और use करने में सबसे सुविधाजनक भी है क्योंकि इस कीबोर्ड से आप computer से कुछ दूर बैठकर भी type कर सकते हैं l इससे आपके आँखों कोई कोई भी problem नही होगी l
wireless keyboard सभी के लिए एक बढ़िया keyboard है l लेकिन इसमें सबसे ज्यादा problem इसके बैटरी में होती है l इसके बैटरी को बार बार change करना पड़ता है |
कीबोर्ड keys के type – Type of Keyboard Keys in Hindi
keyboard में बहुत सारे keys होते हैं l जिनका अलग अलग work होता है l इस point में हम उन्ही keys के work के बारे में आपको जानकारी देंगे l जिससे आपको कीबोर्ड use करने कोई भी problem नही आएगी l
1 . Function keys – function keys का use किसी advanced work के लिए किया जाता है l जब हम कोई important work करते रहते हैं l इनका use computer के software को मैनेज करने के लिए किया जाता है l
ये keyboard के सबसे ऊपर में होते हैं l आप अपने कीबोर्ड में देखिये F1 से F12 तक सब function keys हैं l
2 . Navigation keys – इनका use हम किसी भी document को यहाँ से वहां और कुछ edit करने के लिए करते हैं l ये बहुत ही normal keys होते हैं l जैसे इसमें – home , insert , delete , end और arrow keys होते हैं l ये भी हमारे typing के लिए जरुरी होती है l
3 . Control keys – इन keys को अकेले या अन्य keys के साथ कोई निश्चित कार्य करने में इस्तेमाल किया जाता है, एक सामान्य Keyboard में अधिकतर Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key का उपयोग Control keys के रूप में किया जाता है. इनके अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, PrtScr key आदि keys भी control keys में शामिल होती है l
4 . Typing Keys – dosto दुनिया में सबसे ज्यादा use होने वाले keys में से typing top पर है l लगभग हर computer user इनका use करता है l क्योंकि हर user को कुछ न कुछ type करना ही होता है l इसलिए इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है l
इसमें 26 alphabatic keys होते हैं l जिनको हम qwerty format में देखते हैं l
- Online Typing सिखने के लिए Best Tools & Website ?
- Without Software Windows 10 में Hindi Typing कैसे करे ?
- Top 16 Website Computer Pc Software Download करने के लिए !
5 . Numberic keys – दोस्तों जिस तरह हम calculator में नंबर को गुना भाग करने के लिए use करते हैं इसी तरह इनका भी use keyboard में गुना भाग या typing करते समय नंबर लिखने के लिए use किया जाता है l
नॉर्मली ये keyboard में 2 जगह पर होती है l एक function keys के जस्ट नीचे में होता है l और दूसरा right side में होता है l
6 . Indicator Lights – कीबोर्ड में तीन तरह की Indicator light होती है l Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock जब कीबोर्ड में पहली light जली होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालु है, और यदि ये बंद हो तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad बंद है |
दूसरी, light हमें letters के Uppercase और Lowercase के बारे में संकेत करती है जब, ये बंद होती है तो letter lowercase में होते है और जब ये चालु होती है तो letter uppercase में होते है. तीसरी, जिसे Scroll Lock के नाम से जाना जाता है. यह हमें scrolling के बारे में संकेत करती है l
तो दोस्तों मुझे विश्वास है की आपको कीबोर्ड के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गयी होंगी l आप अपने computer के कीबोर्ड में देख लिजिए की आपको और क्या क्या सीखनी चाहिए और हमें कमेंट में बता दीजिये l
दोस्तों कीबोर्ड को लोग सिर्फ यही सोचते होंगे की ये कोई जरुरी चीज नही होती computer के लिए मगर आपको ये पोस्ट read करके पता चल गया होगा की कीबोर्ड कितना जरुरी होता है computer के लिए l
आप’ने बिलकुल सहित लिखा है .ठरली में मूल्यही डाउन लोड करना यह दंडनिय अपराध है .आहे फुंकर रहनाहि समझदारी है
thank you and keep visit
sir mujhe bhi mauka de yaha post likhne ke liye plz mai aapko daily 2 article dunga mujhe achha lagta hai jub yaha aapke sath aur bhi logo ka post aata hai plz sir mai internet achhe se janta hu , Aap jo bhi paise denge mere liye kafi hai kaise bhi hamara post post yaha dikhaye apni website par
Ok Mai Aapse Mail Par Contact Kar Leta Hu
Good Job Ravi Ji
Thank You