अपने GirlFriend या Boyfriend को Love Letter कैसे लिखे ? 3 Example, How To Write Perfect Love Letter in Hindi, Love Letter Hindi

5

दोस्तों प्यार किसे नहीं होता सबको होता है कही ना कही किसी ना किसी से कभी प्यार ज़रूर हुआ होगा । वो अलग बात है आपने अपने प्यार को उसके सामने बायाँ नहीं किया । नहीं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको किसी से प्यार नहीं हुआ ।  अगर आपने अपने प्यार को इजहार सिर्फ इस वजह से किया है कि आप उसके सामने अपने प्यार को प्यार नहीं कर पाते,  उसे हम लव लेटर तो देना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आता हम उस में क्या लिखें ?  तो आज मैं आपको बताऊंगा लव लेटर कैसे लिखे या फिर लव लेटर कैसे लिखते हैं । Love Letter in Hindi  सही और परफेक्ट लव लेटर लिखने का तरीका को मैं आज बताऊंगा  । 

यहां मैं आपको 4 लव लेटर लिख कर बताऊंगा,  आपको इसमें से जो बढ़िया लगे आप उसको अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए लव लेटर लिख सकते हैं ।  तो चलिए जल्दी हम आपका सवाल खत्म करते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को लव लेटर कैसे लिखे या फिर अपने बॉयफ्रेंड को लव लेटर कैसे लिखे । Perfect Love Letter in Hindi, How To Write Love Letter to Your Girlfriend or How to Write love Letter To your Boyfriend.

love letter in hindi,girlfriend love letter in hindi,romantic love letter for girlfriend in hindi,how to write love letter in hindi,boyfriend love letter in hindi,hindi love letter to girlfriend,love letter to husband in hindi,love shayari in hindi for girlfriend,first love letter to girlfriend in hindi,sweet love letter to my girlfriend in hindi,how to write love letters for her in hindi,hindi love letter for boyfriend,best love shayari in hindi for girlfriend,love letter in hindi for wife

Love Latter in Hindi
Love Latter in Hindi

लव लेटर कैसे लिखे या फिर लव लेटर कैसे लिखते हैं ।  सही और परफेक्ट लव लेटर लिखने का तरीका । Love Letter in Hindi – 1

 डिअर ( नाम )कैसी हो, मैं आप को एक बात बताना चाहता हु  मैं जब भी तुम्हे देखता हू तो मुझे ना जाने क्या हो जाता हे  आज मैंने फिर देखा तुम्हे और आज मेरे साथ वेसा ही हुआ ! पता नहीं कुछ समझ नहीं आता और मन भी कहीं नहीं लगता जब तक तुम्हे एक बार देख न लू । दिन भर तुम्हारे ही बारे सोचता हू अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाता हूँ .मैं जब तुम्हें पहली बार देखा था शायद तभी से तुम्हे लाइक करने लगा ह।  बस कह नहीं पाया। एक रियल बात बताऊँ , कुछ दिनों से तो मे पागल हो गया हू जहा देखूं बस तुम नज़र आती हो आप का ख़याल मेरे दिल 💖 से जा ही नहीं पता मैं तुझको भुला न्ही सकता, मेरा तसव्वुर मेरी दीवानगी तुम ही  तो हो काश तुम को ये खबर होती ये ज़िंदगी तुम बिन हर लम्हा मुझे तड़पाती हैं ! मैं क्या करू मैं तुम बिन पल पल जी कर भी लग रहा है की  मर रहा हू अब तुम ही बताओ मे क्या करूँ मैं मर भी तो न्ही सकता क्यो की मुझे आप के साथ जीना हैं।💕 दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया, दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया, हम सोचते बस सोचते रह गए और तुमसे प्यार हो गया। 💕मैं आपका इंतजार  तब तक अकरूंगा जब तक तुम हाँ नहीं बोल देती।  चाहे अगले जनम मे मिलो, अब मैं तुम्हारे सिवा किसी ओर के बारे में सोच भी न्ही सकता दुनिया के किसी कोने मे एक इंसान बहुत खुश है क्यो की आप खुश हो मुझ मे आपका सामना करने की हिमत न्ही हैं न्ही तो खुद बोल देता आप को की मैं आप को बहुत प्यार करता हू अब जब आप के हाथ मे इस ग़रीब का नसीब है, आप की आखो ने, आप की हसी ने जब मेरा सब कुछ लूट लिया मेरा। अब तुम हाँ करो या न करो मेरे दिल में बस तुम्ही रहोगी मरते दम तक. I love You So Much.

Love Letter in Hindi

Love Letter Writing Tips in Hindi , प्रेम पत्र लिखने का टिप्सLove Letter in Hindi – 2

जान, मरी ज़िंदगी, कहा से सुरु करू कुछ पता नहीं चल रहा मुझे , लेकिन क्या करू आपने दिल की बत बताये बिना रह भी नहीं सकता ।जब से मैंने आप को देखा है उसी दिन से मैंने आप को  एक बात बताना चाहता हु । हमे आप से दिल लगी महोबत हो गया है ।मरा हर सपना तुम हो, और आज मुझ तुम से अपने मन की बात बताना कह देना  चाहता हु ।लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है कि हर सपना जो हम देखते हैं, हर ख़्वाहिश जो हम करतें है वो पूरी नहीं हो पाती। मगर ख़्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख़्वाब देखना तो नहीं छोड़ सकते ना? ख़्वाब और ख़्वाहिश इंसान के जीने वजह देती हैं । जिनके सहारे इंसान जिंदा रहते है। अगर किसी की ज़िंदगी में कोई ख़्वाब नहीं है तो फिर ऐसी ज़िंदगी जीने  क्या भल्ला । ख़्वाब पूरा ना हो वो तो भाग्य की बात है। लेकिन किसी को पाने की ख़्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार में कमी होने से ही होता है। अपने प्यार और अपने मिलन का जो ख़्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा । हमें कोई नहीं रोक सकता । हम आप से बेपनाह महोबत करते है मुझे ये तो नहीं पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढेगी। लेकिन एक दिन ऐसा होगा जरुर। क्योंकि मैंने सुना है कि अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायनात हमें हमारे प्यार से मिलवाने में हमारा साथ देती है। अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झुकना पड़ता है।लेकिन मैं ये नहीं चाहता की हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर ज़माने के आगे झुक जाये।इसलिए हम आप का  इंतज़ार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखो। हम आप को कभी उदाश नहीं करेंगे  एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और प्यार को मंज़िल मिलेगी। ।Your True Love

Love Letter in Hindi

How To Write Perfect Love Letter in Hindi, Love Letter in Hindi For Girlfriend , Love Letter Hindi 3

मेरा पहला प्यार में तुम्हारा नाम इस खत में नहीं लिख सकता क्योंकि तुम्हारा नाम मेरे सांसो में पहले से ही लिखा है।मुझे पाता है तुम अभी मेरे से काफी दूर हो लेकिन जब भी में अपनी आँखे बंद करता हु तब तुम्हे में आप ने करीब पाता हु ।  जब तुम मुझे पहेली बार मिली थी वो पल मेरे जिंदगी का सबसे बड़ा पल था ।भगवान से ये प्राथना करता हु की वो पल मेरी आखरी साँस तक  मुझे याद।रहे।तुम्हारे मन में ये खयाल आता हो गा की में तुम्हे याद करता हु की नहीं। बस मुझे यही कहेना  है की याद उसे किया जाता है जिसे  हम भुला पाए। साँस बगेर जी सकतें है लेकिन तुम्हे याद किया  बिना जी नहीं।।मेरे दोस्त ये  कहतें है की तुम  मुझे भूल गए हो।  क्या करू  तुमहरी यादो से मुझे फुरसत नहीं मिलती। एक पल ऐसा  था की हम साथ थे वो पले अभी भी मेरी यादो में बसी है।जैसे की तुम्हारा हँसना ,तुम्हारी वो  कातिल नज़र से  मुझे देखना ,और वो तुम्हार गलती  से छूना, अभी भी वो पल याद करता हु तो मेरे रोटे खड़े हो जातें है। पता है अब कही मन नहीं लगता है। बस ये ही सोचता रहे ता  हु के कब तुम्हे मिलु। और जीभर के तुम्हे देखु।अभी भी जब भी तुम्हारी ममुस्कुराट को याद करता हु तो मेरे आँखों  में से आंसू आ जा जातें है।हम यू  ही आप को खत लिख के हमारी और तुम्हारी यादो को ताजा  करतें रहेंगे  रहें गे। हो सके तो तुम भी मुझे खत लिख ती  रहो तुम नहीं तो तुम्हारे खत के सहारे हम जी लेंगे।I LOVE YOU SO MUCH

Love Letter in Hindi

गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर (love letter for girlfriend)

डिअर कविता,
पिछले कुछ समय से मैं तुम्हें कुछ कहने की कोशिश कर रहा था लेकिन पता नहीं क्यों जैसे ही तुम सामने आती हो, मैं बस तुम्हें ही देखता रहता हूँ और बाकी सब कुछ भूल जाता हूँ। हम अब तक न जाने कितनी बार मिल चुके हैं लेकिन कुछ दिन पहले मुझे इस बात का अहसास हुआ कि तुम मेरे लिए बेहद खास हो। मैं तुमसे अपने दिल की हर बात शेयर करना चाहता हूँ जब तुम सामने नहीं होती, लेकिन सामने आते ही कुछ भी बोल नहीं पाता। इसलिए आज इस पत्र का सहारा ले रहा हूँ ताकि तुम्हें यह बता सकूं कि तुम मेरे लिए क्या हो।
मेरे दिल की हालत तुम इस बात से ही समझ लो कि तुम्हें देखते ही मुझे म्यूजिक सुनाई देने लगता है, तुम हंसती हो तो लगता है कि फूल खिल गए हैं। तुम्हारे आते ही मुझे अजीब सी खुशबु आने लगती है जो मुझे तुम्हारी तरफ खींचती है और मेरी धडकन तेज हो जाती हैं। ऐसा मन करता है कि पूरा दिन केवल तुम्हारी बातें सुनता रहूं और तुम्हें देखता रहूं। मुझे नहीं पता कि तुम मेरे बारे में क्या महसूस करती हो।
मैंने अपने दिल की हर भावना को इस पत्र में व्यक्त करने की कोशिश की है ताकि तुम इन्हे और मुझे समझ सको। तुम्हारी मेरे बारे में क्या राय है, कृपया मुझे बताना जरुर। तुम्हारे जवाब का मैं इंतजार करूंगा।
विद लव,राहुल।

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी पोस्ट Love Letter in Hindi आप हमें comment में बताइए । अगर आपको हमारा ये पोस्ट Love Letter in Hindi अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे । क्या पता आपको एक भाभी मिल जाए । Credit

5 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.