Friends सोचिये आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहाँ आपके Friend को आपके Laptop से Internet की जरूरत है, लेकिन आपके पास Wireless 3G Dongle नही है. तब आपके पास आपके दोस्तों के साथ Internet Connection Share का एक मात्र रास्ता आपका Laptop है. तब आप क्या करेंगे. So Friends आइये जानते है की Windows 7 Laptop Me WiFi HotSpot Kaise Create Kare.
आज हम बात करेंगे की आप अपने Windows Laptop or PC को आप Wifi-Router की तरह कैसे Use कर सकते है..अगर आप चाहते है की आप अपने Laptop की इंटरनेट किसी दूसरे Device से Share करे.. तो यही काम है Hotspot का. दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमे PC Hotspot की जरुरत परती है ऐसे में होता ये है.. की हमे Windows में Hotspot On करना आता नहीं है..
और हम ऐसा करने में असफल रह जाते है तो चलिए आज हमारी टीम आपके लिए इसी Tutorial को लायी है.. आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने विंडोज को AS A Wifi-Router Use कर सकते है..
Windows 10 में hotspot कैसे start करे ?
अगर आप भी Windows 10 Use कर रहे है.. तो आपको बता दे की आप आसानी से इसमें Pc HotSpot On कर सकते है आपको इसके लिए किसी प्रकार के Software को Download करने की जरुरत नहीं है. आप Windows 10 में बिना किसी Software की मदद से ही Pc HotSpot On कर सकते है. तो अगर आप Windows 10 Use कर रहे है तो आप इस Tutorial को Follow करे.. अगर नहीं तो हमने आपके लिए दूसरा Tutorial निचे दिया है..
- Step :: 1 सबसे पहले आप Windows Laptop/PC में As a Administrator Log In कर ले..वह पर आप विंडोज + S बटन दबाये और वह पर आपके सामने Search Box खुलेगा अब वहा आपको “Setting” लिखना है
- Step :: 2 अब वह आपके सामने First Option में ही सेटिंग आ जायेगा आपको वहा Click करके खोल लेना है.. अब आप जैसे ही उसे खोलेंगे आपके सामने बहुत Options आ जायेंगे आपको वह Left Side में निचे एक ऑप्शन दिखेगा Mobile Hotspot, उसे क्लिक करके खोल लेना है..
- Step :: 3 अब वह आपको On करने का Option दिखेगा वहा पर उसे On कर ले.. निचे में आपके पास Hotspot Connect करने के लिए पासवर्ड भी होंगे.. आप अपने मनचाहे डिवाइस में ये Credentials Fill करके आसानी से Hotspot से कनेक्ट कर सकते है..
- How To Charge Laptop In Car Hindi
- Wifi क्या है और काम कैसे करता है ?
- Secure internet Use करने के लिए 7 Best Vpn
How To Create Wifi Hotspot In Laptop or PC In Hindi or How Share Internet with Laptop or PC
Friends आज हम आपके लिए दो बेहतरीन Software लेकर आये है जिसके द्वारा आप अपने Laptop के माध्यम से अपने Friends के साथ Internet Share कर सकतें है वो भी सिर्फ Software के जरिये. Really Software के द्वारा ऐसा करना काफी आसान काम है. So Friends आज आइये जानते है उन दो बेहतरीन Internet Sharing Software के बारे में जिनसे आप अपने Laptop से अपने Friends के साथ Internet Share कर सकतें है.
How To Share Internet In Windows 7 or Windows 7 Me WiFi Hotspot kaise Banaye
यहाँ हम दो Free Software का उपयोग कर रहें है जिसके द्वारा आप अपने Windows 7 Installed Laptop को WiFi Hotspot में Convert कर सकतें है. इन Softwares में Connectify और mHotspot Softwares शामिल है. So Friends यदि आप एक Regular Windows 7 उपयोगकर्ता है. तब आप Virtual WiFi Feature के बारे में जरूर जानते होंगे. Friends यह दोनों Software एक एक ही चीजों के लिए है.
Connectify का उपयोग Windows 7 में Instant WiFi Hotspot Create करने के लिए जाता है. So Friends बस Connectify Software Download कीजिये और अपने Laptop में WiFi Hotspot Create कीजिये. इसके द्वारा आप अपने Home Router और Mobile Device की Range को सुधारने के लिए भी कर सकतें है. Really यह कार्य करता है. आप इस Software का उपयोग अन्य WiFi Network को Share करने के लिए भी कर सकतें है,
यदि आप एक ऐसा Software चाहते है जिसके द्वारा आप तेजी से अपने Router या USB Datacard के द्वारा WiFi Hotspot Create कर सकें. तब यह Software आपके लिए अच्छा Option हो सकता है. बस अपने Hotspot के Name और Password डालें और Start Button पर Click करें. यह तुरंत Activate हो जाएगा. यह WiFi Network Create करने के लिए अन्य Networks का उपयोग नही करता वल्कि यह सिर्फ आपके Home Network का ही उपयोग करता है.
किसी भी Windows में PC Hotspot कैसे Start करे ?
अगर आप विंडोज 10 Use नहीं कर रहे है.. तब भी आप आसानी से अपने laptop या PC में हॉटस्पॉट On कर सकते है But इसके लिए आपको एक Third Party Software की जरुरत पड़ेगी आप निचे दोनों में से किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने Laptop या PC में Hotspot लगा सकते है..
Step :: 1 सबसे पहले निचे के किसी भी सॉफ्टवेयर को Download कर ले.. उसके बाद इन्हे Install कर ले..Install में आपको कई Steps करने पड़ेंगे आप Symply सब में Continue बटन पे क्लिक करते जाये
Step :: 2 :: अब इन्हे आप जैसे ही Open करेंगे.. आपके सामने कुछ इस तरह का Image आएगा आपको यहाँ पर
- Hotspot name में अपना Hotspot Name डाले
- Password में अपना पासवर्ड डाले
- यहाँ पर आपको अपना Internet Source Select करना हैः
- अब यहाँ आपको Start Hotspot पे क्लिक करना है
अगर आपको किसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो आप इस पेज विजिट कर सकते है.. ये Mhotspot का Trouble Shoot Page है.. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे.. और अगर आपका कोई ऐसा सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है.. तो कृपया निचे कमेंट करे..
veri nice post
thank you and keep visit
jio phone se jio phone me wifi kaise connect kre
Agar Aapke Phone Me Hotspots Hai To Aap Apne Phone Ka Hotspot Open Kare Aur Dusre Ke Phone Ka….Wifi