Photo Slideshow आपके Captures को अधिक रोमांचक बनाने का एक बहुत ही Best तरीका होता है। Slideshow बनाने के लिए आपको किसी विशेष Editing Knowledge की आवश्यकता नहीं है.
आजकल Market में कई Paid Softwares हैं जिनसे आप एक Attractive स्लाइडशो बना सकते हैं। इसी संबंध में आज हम आपको “Top 8 Ways To Make A Attractive SlideShow Without Using Any Software .”
असल में हम आपको कुछ Best Sites के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी Clips और Photos Import करके कोई अच्छी सी Themes choose करके एक Best एक स्लाइडशो बना सकते हैं. हम आशा करते हैं कि आपको “8 Best Free Online Slideshow Maker Sites” पसंद आएगी।
8 Best Free Online Slideshow Maker Websites की जानकारी
1. Ezvid Wikimaker :: ये एक Best Online Video Editing और SlideShow making Tool है जिससे आप बड़ी आसानी से एक अच्छी Video बना सकते हैं। इसमें आपको Built-In Images और Videos भी मिल जाती हैं जो आपको अन्य Video Makere में नहीं मिलती हैं।
इससे आप Text Based Video Editing कर सकते हैं। अगर आप इस Video Editor का Use करना चाहता है तो इसके लिए आपके पास High Speed Internet Connection और आपके PC में Chrome Browser होना चाहिए ।
सबसे पहले Chrome Browser को Open करके wikimaker.ezvid.com पर जाइए और एक Free Account के लिए Sign Up कीजिए।
उसके बाद आपको Details Fill करके अपने Email Address को Verify करना होगा। Verification Complete करने के बाद आप Landing Page यानी Home Page पर आ जाएंगे। अब आप यहां से आप जैसी भी Video बनाना चाहते हैं , वैसा Option Choose करके बना सकते है।
2. Kizoa :: ये एक Free Online SlideShow Maker और एक PowerFul Video Editor है. इससे आप स्लाइडशो Making और Video Editing करने के साथ साथ इससे आप COLLAGES & ECARDS भी बना सकते हैं।
बस आपको Photos और Videos Import करके कोई अच्छा सा Template Choose करना होगा और फिर आपका ECARD बन जाएगा। आप अपने ECARD को Social Media पर भी Share कर सकते हैं।
Video Editing के अलावा Kizoa आपको Cloud की Services भी देता है जिसमें आपको 1GB की Free Storage मिलती हैं। लेकिन अगर आप 1GB से ज्यादा की Storage चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
3. Google Slides :: Online Slideshow Create करने के लिए Google Slides भी एक अच्छा Option है। ये Google की एक Free Service है जिससे आप Effective SlideShow और Presentations बना सकते हैं।
Google Slides में आपको कई सारी Presentation Themes,100 से भी ज्यादा Fonts, embedded video, animations जैसे कई सारे Features मिलते हैं बिल्कुल Free में.
- Facebook Stylish Name List Girl And Boys 2020
- Top 10 Best Video Editing Apps For Android 2020
- Top 20 PenDrive Bootable Software in Hindi
Top 8 Slideshow Maker Tools in Hindi , पूरी जानकारी हिंदी में
4.Smile Box :: SmileBox एक Fully New Way है जिससे आप आसानी SlideShow,Collage,Cards,Greetings आसानी से बना सकते हैं। आपको इसमें लगभग हर Occasions के 1000 से भी ज्यादा Pre Designed Themes का Collection मिल जाता हैं।
इसका Interface काफी अच्छा है और इसमें आपको Wide Range में Templates मिलते हैं। इसके द्वारा बने हुए स्लाइडशो को शेयर करना काफी आसान है। हालांकि इसमें एक दिक्कत और वे ये है कि ज्यादातर Templates का उसे करने के लिए आपको Premium Membership लेना पड़ता है।
5. Photo Peach :: ये भी अपने आप एक Best SlideShow Maker है। आप इसका उपयोग करके सिर्फ 3 Steps में एक अच्छा सा स्लाइडशो बना सकते हैं। सबसे पहले आपको Free Sign Up करना होगा |
Sign Up करने के बाद Home Page पर आ जाएंगे, अब आपको अपने Photos को Import करना होगा, उसके बाद एक अच्छा सा Theme और Music choose करना होगा | अब आपका SlideShow बन गया है |
इसका User Interface इतना Easy है कि एक Novice भी आराम से एक Attractive SlideShow बना सकता था. ये Tool सिर्फ Novices के लिए ही Suitable है क्यूंकि इसमें आपको Advanced और Professional Features नहीं मिलते हैं।
6. AniMoto Animoto Video Creator :: एक बहुत ही अच्छा SlideShow Maker Tool है ये Tool काफी Famous Sites पर Listed किया जा चुका है। वैसे तो ये Tool Premium है लेकिन क्यूंकि ये आपको Free Trial Offer करता है, इसलिए हमने इसे यहां पर लिस्टेड किया है।
इससे आप स्लाइडशो के साथ Marketing Videos भी बना सकते हैं। आप बस 3 Steps में इससे एक Attractive SlideShow Video बना सकते हैं. बस आपको एक Theme Choose करना है , उसके बाद आपको Images और Videos Import करना होगा. उसके बाद कुछ ही देर में आपकी Video Ready हो जाएगी।
इसका User InterFace काफी अच्छा है. आपको यहां पर काफी सारी Example Videos मिलती हैं जिससे आप अपने Video के लिए Idea ले सकते हैं। हालांकि अगर आप इसके Premium Membership लेते हैं तो आपको कई सारे Marketing Videos Themes भी मिलते हैं।
- Fb Stylish Name Trick 2020
- Movie,Video की Language कैसे Change करे ?
- Make Resume Online in Hindi, resume बनाने का तरीक़ा
Photo Slideshow Video कैसे बनाये ? How To Make Photo Slideshow Video in Hindi
7. Pholody :: ये एक बहुत ही Fast, Video और Portable SlideShow Maker Tool है जिसका उपयोग करके आप एक बेहतरीन स्लाइडशो Video बना सकते हैं। इसके द्वारा बनाए गए SlideShow Almost सभी Devices पर PlayAble होते हैं.
आप स्लाइडशो बनाने के बाद उसे MP4 File में Download करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं. इसका User InterFace बहुत ही अच्छा है और इसमें आपको काफी सारे Editing Tools मिलते हैं. हालांकि अगर आप Free Membership Use करेंगे तो आपकी Videos पर WaterMark आएगा.
8. PicoVico :: ये एक Free Online Slideshow Video Maker Tool है इसका Use करके आप अपने Photos को Stylish Videos में बदल सकते हैं. आप Images को अपने Computer अथवा अपने Facebook Account से Directly Upload करके Videos बना सकते हैं।
जो लोग खुद से Online SlideShow Video बनाना चाहते हैं चाहे वो Business Related हो या फिर Personal हो , उनके Online बहुत सारे Options है.
लेकिन अगर आप Free Tools का Use करके SlideShow Create करना चाहते हैं तो हमारी ये Guide आपके लिए काफी Useful साबित होगी. इनमे से हर Tool के अपने अपने Features हैं लेकिन सभी Tools स्लाइडशो बनाते हुए.
हालांकि अगर आप कुछ Professional SlideShow Create करना चाहते हैं तो Animoto Video Creator आपके लिए Best Tool साबित होगा |
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने ….
Thank You and Keep Visit My Website
Nice This Information Was Useful To Me How to Do Offline
Thank You and Keep Visit