Top 5 Marvel Games for Android in Hindi 2023

13

हेलो दोस्तों अगर आप भी अपने Android Phone में Games खेलना पसंद करते हैं और Internet पर “Top Marvel Games For Android” सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही Site पर आए हैं। वैसे Android Phone के लिए Play Store पर कई सारे games available हैं लेकिन जो बात marvel games में है वो और किसी games में नहीं है।

Marvel Studios के games हमेशा से ही सबसे पॉपुलर games है क्युकी इन games पर based कई फिल्में भी बन चुकी है वैसे तो आपको internet पर marvel games बहुत कम ही मिलेंगे क्युकी अधिकतर marvel games android phone के लिए उपलब्ध नही हैं

लेकिन आज हम आपको anytechinfo पर अब तक के”Most Popular Marvel Games For Android Phone” के बारे में बताने जा रहे हैैं। यकीन मानिए ये games आपको बहुत पसंद आएंगे।

marvel games 1

5 Best Marvel Games Android User Ke Liye

1 . Marvel Contest of Champions – Marvel Universe (MU) में, Contest of Champions 1982 की Limited Series थे . जिसमें पहली बार सभी Marvel heroes एक साथ आए थे इसलिए कि वे एक दूसरे को कैसे Bounce करेंगे.इसी series को ध्यान में रखते हुए Developers ने इस Android Games को develop किया था।

Marvel Contest of Champions 2 D Games है जहां आप Marvel universe के कुछ सबसे बड़े नायकों को Control करते हैं। खेल की कहानी आपको The Collector को Introduce करती है, जिन्होंने पूरे ब्रह्मांड के Superheroes को Kang the Conqueror के खिलाफ Epic Battel में भाग लेने के लिए बुलाया हैं।

इस खेल को अधिक enjoy करने के लिए आपको उस को अपने फोन में install करना पड़ेगा। इस Games को खेलने के लिए कम से कम आप के Device की Memory 280 MB खाली होनी चाहिए। उसे आप नीचे दिए गए link से Free में Download कर सकते हैं।

2. MARVEL Future Flight – Marvel Games की हमारी List में दूसरे सबसे Popular marvel Games में Future Flight शामिल है। यह एक Action Games है। इस Games में आपको Marvel Universe के 100 + Characters खेलने के लिए मिल जाते है।

इस marvel Games में भी Users को Characters Collect करने के Tasks दिए जाता है। इस Games में In-App Purchase भी शामिल हैं अगर आप कोई special features use करना तो आपको कुछ payment करना होगा। इस Games में आपको दो users की जरुरत होती है।

आप इस games में अपने friends के साथ Team Up भी कर सकते हैं। अपनी Ultimate Team भी बना सकते हैं। इस games को अबतक 50 Millions+ Downloads मिल चुके हैं। आप इस free games को play store से install कर सकते हैं।

3 . Marvel Spider-Man Unlimited – ये एक spider man और spider woman games है जिसमें आपको Spider Women और Spider Man characters को collect और unite करना होता है।

ये एक Free Spider games है लेकिन इसके Advanced features को use करने के लिए आपको कुछ pay करना होता है। इसमें 300 plus levels मिलते है इसके साथ ही आप को इसमें 200+ characters को collect करने का मौका मिलता है। आप इस Games को google play store से फ्री में install कर सकते है। इस games का साइज थोड़ा ज्यादा है.

4 . Captain America: The Winter Soldier – ये एकदम Iron Man 3 Games की तरह हैं । Captain America: TWS ये एक action games है जो कि Captain America: TWS movie पर based है इसमें आपको Captain America को control कर एक SHIELD Strike Team को lead करके enemies से fight करनी होती हैं।

आपको captain america को directly कंट्रोल करना होता और आपकी टीम आपको automatically फॉलो करती हैं। इस Games को आप सिर्फ 2 levels तक ही फ्री में खेल सकते हैं अगर आपको उसके आगे खेलना है तो आपको Pay करना पड़ेगा। इसका Security level 98% है। ये एक Fun Action games है जिसमें आपको मजेदार graphics मिल जाते हैं ये marvel movies fans के लिए एक तरह की treat है। आप इसे नीचे दिए गए link से download कर सकते हैं।

The best Android games from the Marvel Universe for Android Phone

5 . Thor: The Dark World  – दोस्तों अगर आप लंबे समय से HD Marvel Games के बारे में Search कर रहे हैं तो आपको Thor android games पर अपनी search खत्म करना चाहिए। वास्तव में ये बहुत cool games है। Thor TDW एकamazing android games packs है, जिसमें लगभग अब तक के सबसे good graphics हैं और इसमें thrilling sound भी है।

लेकिन इस games की requirement बहुत ज्यादा है , अगर आप इसे अपने फोन में install करना चाहते हैं तो आपके device में atleast 2GB Free Space होना चाहिए। ये Games Android 5.0+ पर ही वर्क करता है। आप इस games को नीचे दिए गए link से download करके install कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आप को हमारी ये “Top Marvel Games For Android” की list पसंद आया होगा। यकीन मानिए ये “Best Marvel Games” आपको बहुत ही पसंद आएंगे।

13 कॉमेंट्स

  1. hello ravi kya app apne blog ko redesign krwana chahte hai, kaisi bhi design like this smi aapko pay krne honge 300 rupees me please contact my mobile number thank you

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.