Meesho App में Work कैसे करे? Product Share कैसे करे ज़्यादा पैसा कमाने के लिए ?

1

न केवल Students बल्कि Job करने वाले लोग भी अपने Free Time का यूज़ करके उसमे कुछ Extra Income प्राप्त करना चाहते हैं। अगर आप चाहो तो घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते हो। इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए एक तरीका Reselling भी हैं जिसमे दूसरे के Product को Sell करके पैसे कमाये जाते हैं।

आज हम आपको भारत के सबसे बेहतरीन Reslling App ‘Meesho App’ के बारे में बताने वाले हैं। आज हम जानेंगे की Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमाये‘ ?

Meesho App

Reselling इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक हैं। Reselling में हम किसी व्यक्ति के द्वारा बेचे जा रहे Product को उसमे अपना Margin जोड़कर बेचते हैं। कुछ लोग Reselling और Affliate Marketing को एक समझते हैं लेकिन इन दोनों में जमीन-आसमान का फर्क हैं।

Affliate Marketing में हमे Fix Commision मिलती हैं जबकि Reselling में हम अपना Margin खुद सेट करते हैं। इस कारण हम Reselling से किसी भी Product पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

भारत में समय के साथ E-Commerce के क्षेत्र में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी हैं। इस वजह से काफी सारे Reselling Platform भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे Product बिकवाकर पैसे कमा सकते हो।

इन्ही में से एक Meesho भी हैं। इस समय Meesho भारत का सबसे बड़ा और सबसे Trusted Reselling App हैं । आज के इस लेख में हम आपको MeeshoApp के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज हम जानेंगे की ‘Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं‘? तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।

Meesho App क्या हैं ? What is Meesho App in Hindi

Meesho एक Online Platform हैं जिसके द्वारा आप Online Reselling का काम करके पैसे कमा सकते हो। Meesho का उपयोग करने के लिए आपको इसका App डाउनलोड करना पड़ता हैं। Meesho Android और IOS दोनों ही तरह के Users के लिए Available हैं।

वैसे तो अभी के समय में Play Store और App Store पर दुनिया भर के Reselling Apps मिल जाएंगे लेकिन Meesho उन सबसे बेहतर हैं। यह बात हम नहीं बल्कि Meesho की Downloading Rates और इसके Reviews कहते हैं। Meesho को भारत में 1 करोड़ से भी अधिक लोग उपयोग करते हैं।

आप में से काफी सारे लोग यह जानना चाहते होंगे की ‘Reselling क्या होता हैं तो बता दे की किसी अन्य के Product को खरीदकर उसे अपनी Price में Sell करने को Reselling कहते हैं।

काफी सारे Platforms में आपको पहले Product के पैसे देने पड़ते हैं लेकिन Meesho में ऐसा कुछ नहीं हैं। Meesho में आप बिना एक भी रुपया इन्वेस्ट किये पैसे कमा सकते हो।

MeeshoApp पर काफी सारी होलसेल बिजनेस वाली फर्म अपने Products डालती हैं। हम जब इन Products को अपनी कीमतों पर बेच सकते हैं। यानी की अगर किसी ₹200 की चीज को ₹1000 में बेच दिया तो आपको होलसेल फर्म को 200 ही देने है और 800 रुपये आपका प्रॉफिट हैं।

Meesho में भी कुछ ऐसा ही सिस्टम हैं। Meesho के जरिये Product Sell करने में आपको Delivery की भी कोई दिक्कत लेने की जरूरत नही हैं क्योंकि ग्राहक तक Product पहुचाने का पूरा काम MeeshoApp ही करता है।

Meesho App Download कैसे करे ? How to Download Meesho App in Hindi

काफी सारे लोग जानना चाहते हैं की Meesho App को Download कैसे करते हैं। MeeshoApp को Download करना बेहद ही आसान हैं। जिस तरह से आप अन्य Apps को Play Store या App Store से Download करते हो उसी तरह से आप MeeshoApp को भी Download कर सकते हो।

Meesho App को Download करने के लिए आपको कुछ Simple Steps Follow करने हैं:

  1. सबसे पहले अपना Play Store या फिर App Store Download कीजिये।
  2. इसके बाद Search के Icon पर क्लिक करके Search Box में ‘Meesho’ टाइप करे और Search कर दे।
  3. अब आपको जो List दिखेगी उसमे पहला एप्लिकेशन ‘MeeshoApp’ ही होगा।
  4. अब Install के बटन पर क्लिक करे और अपने फ़ोन में प्राप्त कर सकते हैं।

इन Steps को Follow करके Meesho App को आसानी से Download किया जा सकता हैं। लेकिन इसे Download करने के बाद आपको Meesho App पर Account भी बनाना होगा। Meesho App पर Account बनाना भी बेहद आसान हैं।

Meesho App पर Account कैसे बनाते हैं ? How To Create an Account on Meesho App in Hindi ?

Meesho App पर आप आसानी से Account बना सकते हो। Meesho App पर Account बनाने के लिए बस आपको इसे Install करने के बाद अपने Phone Number देने हैं। इसके बाद के Phone Number पर एक One Time Password आएगा।

उसे Enter करने के बाद आपको आपकी Basic Information देनी होगी। पूरी तरह से सही Information Fill करने के बाद आपका Account बन जाएगा। इसके बाद आप आसानी से Meesho से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाये ? How To earn Money with Meesho App in Hindi ?

Meesho App से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर उपलब्ध Products को बिकवाना होगा। Meesho App पर काफी सारे Products उपलब्ध हैं जैसे की Jeans, T-Shirts, Hoodies, Mobiles, Tablets, Sarees, Glasses और भी बहुत कुछ! आप इन सभी Products को अपना Margin Set करके बिकवा सकते हैं।

मान लीजिये आपके Client को कोई T-Shirt चाहिए। वह T-Shirt Meesho पर आपको 200 रुपये की पड़ रही है। आप Meesho पर 300 रुपये की Price Set करके आपके Client का Address डाल सकते हो।

आपके Client के पास वह T-Shirt 300 के Bill के साथ ही जाएगी। आपको बस Product को बिकवाना होता है बाकी का सारा काम Meesho ही करता हैं।

आपके Product को आपके Client के पास पहुँचाने की जिम्मेदारी Meesho की ही होती हैं। Meesho App में Online Payment के साथ Cash On Delivery का ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। Cash On Delivery के ऑप्शन के जरिये आपके Client का भी आप पर भरोसा बना रहता हैं।

Meesho का काम करने का System कुछ इस तरह का हैं की आपके Client को ऐसा ही लगेगा की वह Product आपने भेजा हैं। वह Product आपके नाम से ही आपके Client के पास जाएगा ।

आप Product की जितनी Price Set करके भेजोगे उसमे से Product की Price कट करके बाकी का कमीशन आपके Bank Account में आ जाएगा। आप Meesho App के जरिये आसानी से महीने के 25 हजार रुपये तक कमा सकते हो।

Meesho App को Refer करके पैसे कैसे कमाये ?

Meesho App की एक खास बात यह हैं की आप इसे Refer करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। Meesho App को Refer करके आप हर महीनों लाखो रुपये तक कमा सकते हो।

अगर आप Online Earning Apps के बारे में थोड़ी जानकारी रखते हो तो आपको याद होगा की काफी सारे Apps को Downloaad कराने पर एक निश्चित Amount मिलता हैं। लेकिन Meesho App का System ऐसा नही हैं। Meesho App को Refer करके आप Commission में पैसे कमा सकते हो।

अगर कोई व्यक्ति आपके Refer Code से Meesho App को Download करता है तो आपको उसके द्वारा Products को बिकवाने पर कमिशन में पैसे मिलते हैं। एक बार पहले ही Clear कर दूं की आपको इससे Lifetime पैसे नही मिलते। एक व्यक्ति को Meesho Join करवाने पर आपको उसकी Sells में से 2 साल तक कमीशन मिलता हैं।

यह कमीशन शुरुआत के 6 Orders में 20% होता हैं। इसके बाद अगले 6 महीने तक Profit का 5% मिलता हैं। इसके बाद आपको अगले 18 महीने तक Profit का 1% मिलता हैं। इस तरह से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आप है महीने 5 से 6 Active Users को Join करवाये तो आप कुछ महीनों के बाद हर महीने 10 से 15 हजार आसानी से कमा सकते हो ।

Summery : आज के इस लेख में हमने जाना की ‘Meesho App क्या है और Meesho App पैसे कैसे कमाते हैं अगर आपके दिमाग में अब भी Meesho App से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप निश्चिंत होकर कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

1 कॉमेंट

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.