What is Nominee in Hindi – Bank में Nominee क्या होता है ?

109

बैंक खाते में क्यों देना होता है Nominee का नाम, नहीं दी जाए तो क्या होगा?,Nominee क्या होता है,कौन है नॉमिनी,नॉमिनी किसे बना सकते है,नॉमिनी का क्या काम होता है,बाद में भी किसी को नॉमिनी बना सकते हैं या बदल सकते से ढेरो daubt सब clear हो जायेगा इस पोस्ट में |

यदि आप कोई बड़ी Deal करते हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाते हो या फिर कोई बीमा आदि करवाते हो तो उसमें आपसे आपके nominee के बारे में पूछ लेता है। कई जगह इस नॉमिनी के ऑप्शन को स्किप भी कर सकते हैं लेकिन कई जगह या अनिवार्य होता है।

वैसे क्या आप जानते हैं कि nominee क्या होता है और इसके पास क्या अधिकार होता है ? अगर नहीं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि नॉमिनी क्या होता है और साथ में उससे जुड़ी हर जानकारी आपको देंगे।

What is Nominee in Hindi

nominee क्या होता है? What is Nominee in Hindi

अगर आप कहीं पर किसी प्रकार की संपत्ति जमा करते हो तो आपको अपना नॉमिनी चुनना पड़ता है। नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जो आपके मरने के बाद आपकी संपत्ति के असली हकदार के पास पहुंचाता है लेकिन अगर संपत्ति का कोई वारिस या फिर हकदार नहीं होता तो संपत्ति nominee की घोषित की जाती है।

कई लोग यह समझते हैं कि नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जो किसी के मरने के बाद उसकी संपत्ति का हकदार होता है लेकिन यह गलत है। नॉमिनी केवल एक जरिया होता है आपकी संपत्ति को आप के असली हकदार तक पहुंचाने के लिए।

यानी कि अगर आप किसी वसीयत के अभी मालिक हैं और आपने एक nominee घोषित किया है तो वह nominee आप के ना रहने पर उसे आप के असली वाली सो तक पहुंचाता है यानी कि यह एक तरह से टेक केयर होता है।

नॉमिनी का काम आपकी ना रहने के बाद आपके संपत्ति को आपके कानूनी बारिशों के पास पहुंचाना होता है लेकिन अगर आप अपने कानूनी वारिस को ही नॉमिनी घोषित करते हैं तो उसके लिए बाद में चीजें अधिक आसान हो जाती है।

Nominee क्यों जरूरी होता है? Why Nominee is So Important in Hindi ?

आपकी वसीयत या फिर कहीं पर भी जमा आपके पैसे के लिए nominee होना अति आवश्यक होता है। मान लीजिए आपका किसी इंश्योरेंस कंपनी में इंश्योरेंस है और आपकी अचानक मौत हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी से पैसा निकालना मुश्किल होता है।

ऐसे में अगर आपने पहले से भी कोई nominee तय किया है तो वह इंश्योरेंस कंपनी से आसानी से पैसा निकाल सकता है। जब भी आपको इंश्योरेंस या फिर म्यूचल फंड आदि में पैसे लगाते हैं तो आपको एक फॉर्म में अपने nominee के बारे में जानकारी भरनी होती है जिसके लिए अधिकतर तो एक लेकिन कभी-कभी दो गवाहों की जरूरत पड़ती हैं।

ऐसा जरूरी नहीं होता कि केवल एक ही व्यक्ति आप के नॉमिनी हो। आप चाहे तो एक से अधिक व्यक्ति को आसानी से अपना nominee घोषित कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति यानी कि अपने बच्चों वाली को भी nominee घोषित कर सकते हैं।

अगर आप एक गृहस्ती में निवास करते हो तो आप अपनी पत्नी और अपने बच्चों को अपने हिसाब से शेयर्स दे सकते हो यानी कि आपके ना रहने के बाद आपकी पत्नी और आपके बच्चों को आपके हिसाब से शेयर मिल जाएंगे जो आपने तय किए थे।

आजकल अधिकतर लोग यही करते हैं यानी कि वह अपने जीते जी ही शेयर्स नॉमिनी के लिए अलग अलग कर देते हैं ताकि उनके मरने के बाद कोई दिक्कत ना आए।

जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं कि nominee केवल आपकी संपत्ति का रखवाला होता है यानी कि अगर आप संपत्ति nominee का नाम करना चाहते हो तो उसके लिए आपको वसीयत भी बनानी पड़ती है।

nominee केवल रेयर कंडीशन में ही आपकी संपत्ति का हकदार बन सकता है जैसे कि अगर आप के मरने के बाद आपका असली वसीयत का हकदार मर जाता है तो वह संपत्ति nominee के पास जा सकती है।

वरना आपको किसी भी व्यक्ति को अपने मरने के बाद संपत्ति देने के लिए वसीयत तो बनानी पड़ती है। अगर आपने वसीयत नहीं बनाई तो आपके धर्म कानून के हिसाब से आपके मरने के बाद आपकी संपत्ति भाटी जाती है जैसे कि अगर आप हिंदू धर्म में हो तो आपके मरने के बाद आपकी संपत्ति आपके बेटों में और बेटियों में दी जा सकती है।

nominee कौन हो सकता है? Who can be Our Nominee in Hindi

यह आपकी मर्जी पर आधारित होता है कि आप नॉमिनी किसको बनाओगे। अगर आप आपकी संपत्ति किसी कारण से अपने परिवार गणों या फिर बच्चों आदि को नहीं देना चाहते तो आप किसी अन्य व्यक्ति जैसे कि आपके पड़ोसी या फिर आपकी नौकर को भी nominee बना सकते हो और उसके लिए वसीयत बनाकर अपनी संपत्ति उसके नाम कर सकते हो।

कई सारे ऐसे भी केस देकर गए हैं जिसमें व्यक्ति ने nominee किसी को नहीं बल्कि किसी जानवर यानी कि अपने पेट को बनाया और उसी के नाम वसीयत की। अर्थात आप जिसको चाहे उस जीवित प्राणी को nominee बना सकते हो।

किन चीजो में nominee आवश्यक होता है ?

वैसे तो आपकी सभी संपत्ति में nominee का होना अच्छा होता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी है जहां पर आपको अपना nominee सिलेक्ट जरूर करना चाहिए, इनके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं।

1. Insurance : मैंने आपसे कुछ देर पहले ही कहा था कि इंश्योरेंस कंपनियों से पैसे निकलवाना काफी दिक्कत की बात है और ऐसे में अगर आप अपना nominee सेट करते हैं तो अधिक आसानी रहती है।

क्या अच्छी बात है कि आजकल अधिकतर इंश्योरेंस कंपनियां nominee के ऑप्शन को अनिवार्यता प्रदान करती है।

2 . Bank Account : अधिकतर लोग अपने बैंक अकाउंट में किसी तरह का कोई nominee सिलेक्ट नहीं करते लेकिन यह ठीक नहीं होता क्योंकि अचानक से अगर आपके साथ कोई आपदा हो जाती है तो आपका पैसा आपके अकाउंट में अटका रह जाता है।

ऐसे में आपको बैंक अकाउंट में भी nominee सिलेक्ट करना चाहिए।

नॉमिनी के बारे में पूरी जानकारी,

3 . डीमेट एकाउंट : अगर आप शेयर और इससे जुड़े अन्य मार्केटिंग में रुचि रखते हैं और आपने किसी तरह का कोई डिमैट अकाउंट ले रखा है तो उसमें भी आपको nominee लेकर जरूर करना चाहिए।

अगर इसमें आपका अधिक पैसा जाता है और यहां से अगर आपके अधिक पैसे आते हैं तो यह लगभग अनिवार्य है।

4 . FD में : जब भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा जमा कराते हैं तो यह आपको कुछ सालों बाद मिलता है लेकिन अगर आपको इस अवधि के बीच में कुछ हो जाता है तो आपका यह पैसा अटका रह सकता है और ऐसे में अधिकतर बैंक nominee का ऑप्शन देते हैं लेकिन अगर कोई बैंक ऐसा करता तो आप आगे होकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

5 . म्यूचल फंड्स : अभी के समय म्यूचल फंड का काफी क्रेज हो गया है और अधिकतर लोगों का म्यूचल फंड अकाउंट होता है ऐसे में अगर आप इस में इन्वेस्ट करते हैं तो आपका काफी पैसा इस में रहता होगा इसलिए आपको इसमें भी nominee सिलेक्ट जरूर करना चाहिए।

6 . सम्पत्ति : यह एक ऐसी चीज है जिसमें आपका nominee होना अनिवार्य है क्योंकि अगर आपके साथ अचानक कुछ हो जाता है तो आपके संपत्ति गलत हाथों में जा सकती है इसलिए अच्छा होगा कि आप nominee सिलेक्ट कर दे और इस चीज के लिए तो वसीयत भी पहले ही करना सही रहेगा।

बाद में किसी नॉमिनी बना सकते है ?

यह सवाल बहुत लोगों का है लेकिन मैंने गौर किया इंटरनेट पर इसके बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है, मैं आपको बता दूं अगर आप अकाउंट ओपनिंग करते समय आपने नॉमिनी में किसी का नाम मेंशन नहीं किया है तो आप इसे बाद में भी कर सकते हो,

इसका Simple Process बैंक जाओ,बैंक में जाकर एक नॉमिनेशन फॉर्म भर के बैंक में जमा कर दो इस तरह आप बाद में भी अपने बैंक में नॉमिनी का नाम जुड़ा सकते हैं |

क्या मैं नॉमिनी का नाम बदल सकता हूं ?

हां बिल्कुल आप इसे  बदल सकते हैं, इसे आप कभी भी बदल सकते हैं यह काम आपको घर बैठे Net Banking से या फिर आपको बैंक ब्रांच जाकर भी कर सकते हैं, अगर आप Net Banking इस्तेमाल करते हैं तो आप Net Banking के माध्यम से कर लीजिए या फिर ब्रांच जाकर नॉमिनेशन बदलने वाला फॉर्म भरकर जमा कर दीजिए,इस तरह आप अपना नॉमिनी का नाम बदल सकते हैं |

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि नॉमिनी क्या होता है और यह क्यों जरूरी होता है। अगर आप आने वाले समय में भी ऐसे रोचक पोस्ट कर देना चाहते तो हमारे सी न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे।

109 कॉमेंट्स

  1. नॉमिनी के बारे में इतनी डिटेल में जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद। आप ने इस आर्टिकल को बहुत डिटेल में स्टडी करके लिखा हे। नॉमिनी के बारे में साडी इनफार्मेशन यहाँ पर मिल जाती हे. आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है ,

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.