Internet ने पिछले सालों में पैसा कमाने के ढेरों मौके पैदा कर दिए है, सबसे अच्छी बात यह है की अब कई ऐसे Internet Based वेंचर है जिन्हें कम से कम बजट में तुरंत लांच किया जा सकता है, इतना ही नहीं Online Business की यह प्रक्रिया इतनी व्यवस्थित है की उसके लिए आपको सिर्फ कुछ समय का अनुभव और Tools की जानकारी चाहिए और खुद ही अप सब कुछ सीख जायेंगे, आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही internet आधारित Online Business Ideas in Hindi के बारे में बता रहे है जिन्हें आप कम से कम बजट में शुरू कर सकते है और अच्छी Income पा सकते है, Online Business के अब ऐसे कई विकल्प है जिन्हें जल्दी से और कम बजट में शुरू कर सकते है. आईये जानते है ऐसे Internet आधारित Business Ideas के बारे में,
Welcome friends, आज मैं आपको online business ideas in hindi के बारें में बताऊँगा….जिनसे आप Online Money Earn कर सकेंगे., Friends आप और हम सब Money की importance को जानते है Really यह सबसे Important चीजों में से एक है, और आने वाले future में तो इसकी और भी ज्यादा आवश्यकता होगी,
आजकल Internet में पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है. लेकिन नए होने के कारण आपमें से कई लोग सोचते होंगे की क्या Internet से सही में पैसा कमाया जा सकता है ? तो Friends इसका जवाब है – हाँ. आप घर बैठे भी Internet से काफी सारा पैसा कमा सकतें है ? और आजकल ऐसे बहुत सारे लोग है, जो घर से ही Online work करके काफी अच्छी कमाई कर रहें है. So Friends आइये जानते है कुछ बेहतरीन Best Online Business Ideas के बारें में जिनसे आप Online ढेर सारा पैसा कमा सकतें है,
Friends we know that की internet पर online business ideas के बारें में बहुत से articles है. but ये articles english में होने के कारण हम हिन्दीभाषी लोगों को उसे समझने में बहुत परेशानी होती हैं, और हम इन Best Online business ideas के बारें में नही जान पाते लेकिन अब don’t worry आज हम आपको Online Business Idea in Hindi के बारें में बताने जा रहें है.
Article में आंगे बढ़ने से पहले में आपको बता दूं की में भी पिछले दो सालों से online business करता हूँ. बैसे internet पर बहुत सी fake websites भी है जो पैसा देने के बातें करती है लेकिन उनमे से लगभग 50% websites fake है. but ऐसा नही है की internet से पैसा नही कमाया जा सकता. ऐसा नही है actually internet से ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है. हाँ but इसे बहुत धेर्य रखना पड़ता है,
actually I’m not saying की आप बस कुछ समय में ही बहुत अमीर बन जायेंगे. लेकिन अगर सही तरीके से मेहनत करेंगे तो यह जरूर संभव है. so friends आइये हम 10 online business idea in Hindi के बारें में बताने जा रहे है जिनसे आप ढेर सारा पैसा कमा सकतें है, friends ये सभी best online business ideas है जिनमे में खुद work करता हूँ. और यह सभी ideas 100% working है |
Internet Realted Best Online Business Ideas In Hindi
यहाँ ऐसे बहुत से तरीके है जिनके द्वारा आप online work करके पैसा कमा सकतें है. मैंने बहुत से entrepreneurs को देखा है जो $1000-$5000/per month से ज्यादा earn कर रहे है. और यह लगातार समय के साथ hard work करके दिनों दिन और ज्यादा पैसे कमाते जा रहे है.
1. Sale Stuff Online – Online Products को Sell करके पैसा कैसे कमायें ? (Best Online Business ideas in Hindi) – Friends अगर आप Online products sell करके भी पैसे कमा सकतें है. आप अपने products को अब E-commerce website जैसे की Flipkart, Snapdeal, Paytm और Amazon आदि में sell कर सकतें है. या आप अपना new business start करके भी ऐसा कर सकतें है.
Friends अगर आपकी एक shop है तब तो आप और भी ज्यादा money earn कर सकतें है. सोचिये जब आप अपनी shop से ही काफी money earn कर लेते है, और जब आप E-commerce Website जिसके पास ढेर ढेर सारे customers होते है वहां कितना पैसा कमाएंगे. Really अगर हम Paytm की बात करें तो वर्तमान में इसके According to a report by Zinnov, a global research and strategy firm, Paytm has 39 million daily active users (DAU) से ज्यादा active ग्राहक है. तो सोचिये जब आप अपने products को इन e-commerce websites की मदद से online बेचेंगे तो आप पहले से कई गुना ज्यादा products sell कर पायेंगे और उनसे उतना ज्यादा पैसा भी कमा पाएंगे |
इसके लिए सिर्फ आपको अच्छी marketing skills की जरूरत होती है, और यह सब काम बहुत ही आसान होता, इसके लिए सिर्फ आपको अपने products की अच्छी images को लेकर और अपनी चीज को बेचने के लिए Online डालने की जरूरत होती है.
आप अपने productsकी कीमत जानने के लिए अन्य products की कीमत भी देख सकतें है, और उसके हिसाब से आप अपने product की कीमत आकर्षक रख सकतें है ताकि खरीददार आपके product को देखकर ही आपके product को खरीदने के लिए attract हो. तो अगर आप अपने products को online बेचकर पैसा कमाना चाहतें है तो आप direct इन website में जाकर seller के रूप में अपने आप को register कर सकतें है और अपने products sell कर सकतें है,
- Club Factory Review in Hindi – Club Factory क्या हैं ? What is Club Factory in Hindi
- How To Sell Product on Ebay in Hindi
2. Blogging / Article Writing (Best Online Business ideas in Hindi) – यहाँ हम Best Online Business Ideas in Hindi की बात कर रहे है तो हम आपको बता दें की Blogging online business ideas in hindi के सबसे popular तरीको में से एक है. अगर आपको article writing पसंद है तो आप अपना online blog बनाकर भी सारा पैसा कमा सकतें है, इसके लिए आपके पास excellent writing skills और जिस niche/ topic को आपने choose किया है उसके बारे में deep knowledge होनी चाहिए. आपको बस अपने blog readers को useful information provide करने की आवश्यकता है. आप Online Business के रूप में पैसा कमाने के लिए इसे शुरू कर सकतें है.
यदि आपके पास अपना खुद का blog है तो आप इसके द्वारा बहुत से तरीके से पैसा कमा सकतें है. आप publisher networks like Google Adsebse के Ads लगाकर पैसे कमा सकतें हैं, जिसमे आपके visitors के द्वारा आपके Ads पर click करने पर आपको Google के द्वारा उस Click के लिए pay किया जाएगा, Blogging Start करने के लिए कोई विशेष Technical knowledge की जरूरत नही पड़ती आप simply Blogger.com या WordPress.com पर जाकर अपना Free blog create कर सकतें है.
so friends अपना खुद का Online business start कीजिये और बन जाइए एक businessman. हाँ यह थोडा कठिन रास्ता है लेकिन जितना यह कठिन है उतना ही इसमें profit भी है आज ऐसे कई सारे bloggers है जो blogging के द्वारा लाखों रुपयें हर महीने कमा रहें है, आप blogspot के जरिये free blog बना सकतें है, जो की online business start करने का सबसे best तरीका है. और जब आपकी website पर Ttaffic बढ़ने लगें तो आप adsense account बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है.
लेकिन पैसे कमाने से पहले आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic होना बेहद जरूरी है. याद रखें की traffic ही इसे payment में बदलता है. इसलिए आपको adsense में apply करने से पहले बहुत अच्छे amount के traffic की जरूरत होगी. blog का traffic बढाने के लिए सबसे पहली जरूरी चीज है अच्छा Content. साथ ही आप अन्य High Traffic Blogs पर comments करके भी अच्छा traffic generate कर सकतें है |
ब्लॉगिंग टॉपिक पर मैंने 100 से ज़्यादा पोस्ट लिखे है । सभी पढ़ने के लिए Click करे ।
ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के 10 से भी ज़्यादा तरीक़े
3. Online E-book Sell करके पैसा कैसे कमाए ? (Best Online Business ideas in Hindi) – Friends अगर आपकी writing skills अच्छी है तो आप किसी भी topic में जिसके बारें में आपको deeply knowledge हो आप उस topic के बारें में E-book लिखकर and उसे online publish करके money earn कर सकतें है. आप अपनी book Amazon kindle, Google books आदि में sell कर सकतें है. इसके साथ ही अगर आप एक blogger हैं (मतलब आपके पास अपना खुद का एक blog है) तो आप इसे अपने readers के लिए अपनी website में show करके भी इससे पैसा कमा सकतें है |
4. Make Money Online By Freelancer Writing (Best Online Business ideas in Hindi) – Freelancing Online पैसे कमाने का एक Good तरीका है, आप Freelancer बनकर online अच्छी कमाई कर सकतें है Freelancing के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता, expertise or skills की आवश्यकता होती है. Freelancing में आप एक Freelancer बनकर online लोगो को services प्रदान करके व उनकी help करके पैसे कमा सकतें है. actually Freelancing के द्वारा आप लोगों के projects पर काम करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है,
Friends यह Online Business Ideas in Hindi का सबसे बेहतरीन idea है. अगर आपको लिखना पसंद है तो आप article write करके भी पैसा कमा सकतें है आज internet पर बहुत से ऐसी websites/ blogs है जो guest article write करने के पैसे देती है. इसके साथ ही बहुत सी ऐसे websites हैं जहां आप अपनी writing skills से पैसे कमा सकतें है. आप Freelance writer बनकर भी पैसे कमा सकते है. |
Freelance Writing की एक अच्छी बात यह है की इसमें आपको काम पूरा हो जाने के बाद तुरंत Pay कर दिया जाता है. जबकि blogging से पैसे कमाने में समय लगता है. कई networks या website को freelance writers की तलाश रहती है, इसे ढूँढने के लिए आप internet का use भी कर सकतें है. जिसमे आप दो तरीके चुन सकतें है : Expert Writing या Random Topic Writing या आप चाहें तो आप अपने Expertise पर आधारित Article भी लिख सकतें है.
Example – यदि आप किसी Company में जॉब करतें है या आपकी स्वयं की कोई company है और आप उसमे product development head है तो आप product development पर आधारित विस्तृत article लिख सकतें है, जिसके लिए आपको काफी अच्छे पैसे मिल सकतें है. या इसका एक सरल तरीका यह है की आपको जो भी Topic दिया जाए आप उसपर Research करके 400 – 1500 words का article लिख सकतें है जिसमे आपको आपके article के length और quality के आधार पर पैसे दिए जाएंगे |
कुछ Freelancing site निम्न है. -: Truelancer, Freelancer, Upwork,Odesk, Guru, Elance. etc.
- How To Make Money Truelancer in Hindi , Truelancer क्या है इससे पैसे कमाने का तरीक़ा जाने कैसे Freelancer बनकर पैसे कमा सकते है ।
- Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमायें Complete Guide In Hindi
5. Make Money Online by Clicking Ads best Online Business ideas in Hindi- यह भी Online Business Ideas का एक popular way है, जिसमे आपको ads पर click करने पर pay किया जाता है. आज internet पर बहुत सारे ऐसी PTC websites है जो ads clicking के पैसे देतें है. actually इसमें simply way में आपको ads दिखाए जाते है जिनपर clicks करने पर आपको pay किया जाता हैं. इसमें किसी विशेष skill की जरूरत नही होती |
6. Make Money By Uploading Videos on Youtube Best Online Business ideas in Hindi- Friends Online Business Ideas का यह तरीका दिनों दिन Most popular होते जा रहा है और आप भी Youtube के द्वारा सिर्फ Videos Upload करके पैसा कमा सकतें है दरअसल यह भी काफी कुछ blogging जैसा है लेकिन यह Blogging की अपेक्षा काफी सरल और आसान है. जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से Youtube or Dailymotion पर video upload करके पैसे कमा सकता है,
और जरूरी नही की यह कोई Technical Video ही हो, यह funny video से लेकर serious video तक कुछ भी हो सकता है इसके लिए बस आपको खुद ऐसा video तैयार करना है जो लोगो की मदद करें. बस अब इसे एक Youtube channel बनाकर उसमे upload करने के बाद आप उसे आसानी से monetize कर सकते है, अब जब लोग आपकी videos को देखेंगे तो आपको इसके पैसे मिलेंगे |
7. एप टेस्टर (App Tester) Online Business ideas in Hindi – Application Developers को अपने Product की अलग-अलग Devices पर Testing के लिए टेस्टर्स की जरूरत होती है,ऐसे में Tester Work, Test Birds जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Log-In करके आप अपनी सहूलियत के मुताबिक Apps या Software Testing कर सकते है |
8. प्रोडक्ट रिव्यूअर (Product Reviewer) Online Business ideas in Hindi – App Testing की तरह ही कुछ कम्पनियां Product Review लिखने के लिए भी पैसा देती है, लेकिन जरुरी है की आपकी Services का कोई ना कोई यूनिक Selling Point हो | साथ ही Review Creative भी हो Readers का अटेंशन आपके काम को मजबूती देगा, इसके लिए आप चाहे तो खुद का Portal या Blog शुरू कर सकते है या फिर Product Review करवाने वाली Websites से जुड़ सकते है.
9. फेसबुक एडवरटाइजिंग कंसल्टेंट (Facebook Advertising Consultant) Online Business ideas in Hindi – Digital Advertising Market में Facebook एक मजबूत हिस्सेदार है, ऐसे में Online वेंचर को भुगतान युक्त कैम्पेन्स के साथ Facebook पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में मदद देकर या Advertising Consultant के रूप में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है |
- Top 10 Low investment Business ideas in Hindi
- Top 10 Home Business ideas in Hindi
- Top 8 Part Time Business ideas in Hindi
10. चैटबॉक्स (Chatbox) Online Business ideas in Hindi – Chatbox एक Computer Program है जो Business के लिए ह्युमन Callers से बात करने के लिए Design किया जाता है, इसका इस्तेमाल अब बड़े स्तर पर हो रहा है, इस सिलसिले में चैटी पीपल जैसे प्लेटफॉर्म्स है जहां आप AI (Artificial Intelligence) आधारित Botes Free में तैयार कर सकते है, इसी तरह चैटफ्यूल, Botkeet जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद लेते हुए भी आप अपने काम की शुरुआत कर सकते है.
11. अमेजन सेलर (Amazon Seller) Online Business ideas in Hindi – Amazon के Seller Central डैशबोर्ड से आप Online Business स्टार्ट कर सकते है, इसके लिए कपड़े, ज्वैलरी, Electronic, Beauty जैसे लेबल्स में से किसी एक को चुने, सबसे सरल रास्ता है की फुलफिलमेंट का विकल्प अपनाएं, यानी की Business के लिए Shipping, Delivery, Returns, Exchange जैसी जिम्मेदारी Amazon की होगी,आपको Demand को Supply चेन्स को देखना होगा | फोरकास्टली जैसे Tools इस काम को आसान बना देंगे. नया Product तैयार करने में सोर्सिफाय भी मदद करेगा |
12. Some More Ways to Earn Money Online – Internet पर ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप Online पैसे कमा सकतें है जैसे – Stock trading, selling own products, data entry jobs, freelance helper etc इसके अलावा भी ऐसे बहुत से Best Online Business Ideas है जिनके द्वारा आप ढेर सारे पैसे कमा सकतें है. अगर हम किसी idea को भूल गएँ हो तो हमें comment के through जरूर बताएं |
Problem Solved – online business from home,online business ideas in hindi,business ideas hindi,new business ideas in hindi,online business in hindi,business idea in hindi,online business ideas without investment,online business kaise kare,business ideas from home in hindi,small business in hindi,home business ideas in hindi,business ideas in india in hindi,home business in hindi |
Sir Aapki site par Adsense Disable hua tha to kaise Dobara AdSense Active karwaya tha Mere site ka Adsense bhi Disabled ho gaya hai. Please Comment me jarur bataye.
mujhse facebook par contact karo aap
very nice post bro. Maja aya read karne me.
thank you and keep visit
आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।
thank you and keep visit